मिल गया है चौका और जीत गई है इंग्लैंड, लेग स्टंप पर फुल टॉस, स्लॉग स्वीप कर दिया था डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में
भारत महिला vs इंग्लैंड महिला, पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय at चेस्टर-ली-स्ट्रीट, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 10 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए केवल इतना ही, अगले टी20 मैच और उससे पहले कल यानि आज एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हमारे साथ जुड़ना ना भूलिएगा। मेरी यानि निखिल शर्मा और राज राज की ओर से शुभरात्रि।
सेरा ग्लेन, इंग्लैंड की गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द मैच: मेरे लिए आज का दिन अच्छा गया। मैं स्टंप टू स्टंप गेंद करना चाहती थी और मैं कामयाब हुई। सोफ़ी डंकली बहुत अच्छी बल्लेबाज़ है वह किसी भी समय चेज कर सकती थी। परिस्थिति बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से चेज किया।
10:20 pmमध्य क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन और बाद में खराब फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नौ विकेट से गंवा दिया है। सही में कहा जाए तो द हंड्रेड से खेलकर आ रही इंग्लैंड की खिलाड़ियों को इसका भरपूर फायदा हुआ। बात चाहे सेरा ग्लेन के चार विकेट की हो या बल्लेबाजी में डंकली की 44 गेंद में नाबाद 61 रनों की पारी की। इसके अलावा वायट ने 24 और कैप्सी ने नाबाद 32 रन भी बनाए। भारत को केवल एक ही विकेट मिल पाया वह भी वाइड गेंद पर स्टंपिंग के रूप में। उम्मीद है भारतीय टीम आने वाले दो मैचों में वापसी करेगी।
नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो लेकिन कोई समस्या नहीं
चौथे स्टंप की ओर फुलर, संपर्क अच्छा नहीं लेकिन तब भी लांग ऑफ की ओर धकेलकर दो रन चुरा लिए
पांचवे स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
पांचवें स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ एंड मिडिल स्टंप पर फुल टॉस, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला, कैच की अपील जरूर थी लेकिन गेंद तेजी से निकली लांग ऑफ की ओर
पांचवें स्टंप पर यॉर्कर, डीप कवर की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर फुलर, वाइड लांग ऑफ की ओर ड्राइव करके तेजी से दो रन चुरा लिए
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप मिडविकेट की ओर स्लॉग स्वीप करके सिंगल चुराया
पांचवें स्टंप पर लगभग यॉर्कर, प्वाइंट की ओर रोका
सातवें स्टंप पर फुलर, कवर ड्राइव का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं, अंपायर ने कहा वाइड
सातवें स्टंप पर फुलर, डीप कवर की दिशा में हवा में ड्राइव करके उनकी दायीं ओर आसानी से चुराए दो रन
चौथे स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
चौथे स्टंप पर फुल टॉस, बेहद ही आसान कवर ड्राइव डीप कवर के दायीं ओर, किसी के पास कोई मौका नहीं, डाइव जरूर लगाई दायीं ओर लेकिन रोक नहीं सकी गेंद को
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं हो पाया
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, प्वाइंट की ओर कट किया हल्के हाथों से
अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगा दिया है डंकली ने, पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर धकेल दिया
एक और चौका, कदमों का इस्तेमाल किया और गेंद को भेज दिया गेंद को सीमा रेखा की ओर हवा में, ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ
एक और बार खराब फील्डिंग, मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, स्वीप कर दिया था डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर, डाइव लगाई लेकिन रोक नहीं सकी
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, कट का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं