स्टाइल से...स्टाइल से मैच को ख़त्म करेंगी स्मृति, ऑफ स्टंप के आसपास की लेंथ गेंद को फ्रंटफुट पर आकर मिडऑफ के ऊपर से भेज दिया, शॉट खेलते ही स्मृति को पता था कि यह इस मैच की आख़िरी गेंद होगी
इंग्लैंड महिला vs भारत महिला , दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Derby, इंग्लैंड बनाम भारत (महिला), Sep 13 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए इतना ही, मिलते हैं गुरुवार को ब्रिस्टल में, शुभ रात्रि।
इंग्लैंड की कप्तान, एमी ज़ोस: "ख़राब शुरुआत के बाद केंपी (फ़्रेया केंप) और माया (बूशर) ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। केंप शानदरा खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें इस सीज़न गेंद और बल्ले से शानदार करते देखा है। दबाव वाले परिस्थिति में उन्हें अर्धशतक लगाते देख बहुत अच्छा लगा। एक बार जब हमें शुरुआती विकेट नहीं मिला तो यह कठिन होने ही वाला था। भारत ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की, उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं।"
भारतीय कप्तान, हरमनप्रीत कौर: "निश्चित रूप से यह सुधरा हुआ प्रदर्शन था। आज हम जिस तरह से खेले मैं बहुत ख़ुश हूं। हमने पिछले मैच की भूल पर बात की और उसको सुधारा। हमारे पास बल्लेबाज़ों के लिए योजनाएं हैं, उसे अमल में लाना महत्वपूर्ण है। गेंदबाज़ों और फ़ील्डरों ने अपना काम किया, उनको श्रेय जाता है।"
स्मृति मांधना, प्लेयर ऑफ़ द मैच: "पिछले मैच के बाद हमें मज़बूत वापसी और सीरीज़ को बराबरी पर लाने की ज़रूरत थी। ख़ुद को तेज़ शॉट नहीं खेलने और मैच को अंत तक ले जान पर ज़ोर दे रही थी। मैंने अपना लय वापस पाया। आप एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जाते हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं। मुझे योगदान देकर ख़ुशी हो रही है।"
8:45 pm पहले टी20 में जिस अंदाज़ में इंग्लैंड ने भारत को रौंदा था आज उसका करारा जवाब देते हुए भारत ने उन्हें खदेड़ दिया। स्मृति ने अपने शानदार कौशल और शांत रवैये का परिचय देते हुए अंत तक खड़े रहकर भारत को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। शाम को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और भारतीय ने गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में शानदार खेल दिखाते हुए उनकी शुरुआत ख़राब कर दी, लेकिन 54 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी 17 वर्षीय फ़्रेया केंप की आकर्षक अर्धशतक से इंग्लैंड ने अच्छा स्कोर खड़ा किया। भारतीय ओपनरों ने पावरप्ले में ही बता दिया था कि मैच का परिणाम क्या रहने वाला है।
हाथ के पीछे से की गई धीमी गेंद पर मांधना ने शफल किया और मिडविकेट की दिशा में ड्राइव कर दिया, चौका मिलेगा वहां और स्कोर बराबर हो गया है
एक और ख़राब गेंद, शायद हाथ से छूट गई हो, कमर के ऊपर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को हरमन ने स्क्वेयर के सामने खेला, लेग अंपायर का इशारा नो-बॉल और फ़्री हिट खेलेंगी मांधना
स्टंप लाइन में फुलर गेंद, हल्के हाथों से मिडविकेट पर मोड़ा और छोर बदला
ख़राब गेंद, लेग स्टंप के बाहर फुल टॉस, स्लोअर यॉर्कर करना चाहती थीं, मांधना ने घुटना टेका और फाइन लेग की दिशा में मोड़ दिया, आसान सा चौका मिला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद पर जोरदार प्रहार किया मांधना ने लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं, कवर के सिर के ऊपर से जाकर उनके पीछे गिरी गेंद
छोटी गेंद, ऑफ स्टंप पर, घूमते हुए अपने ट्रेडमार्क अंदाज़ में मांधना ने पुल किया, डीप मिडविकेट फील्डर का शानदार प्रयास और रन बचाया उन्होंने
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद, मिडऑफ पर ड्राइव किया मांधना ने, रन के लिए नहीं
ऑफ स्टंप के काफी बाहर छोटी गेंद, हरमन ने उसे दिशा दिखाई लेकिन शॉर्ट थर्डमैन फील्डर ने अपने दाईं ओर भागकर रन बचाए
फुल टॉस गेंद, उसे लॉन्ग ऑन पर खेला मांधना ने, ज्यादा जल्दी में नहीं हैं भारतीय बल्लेबाज़
ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद, हरमन ने उसे हल्के हाथों से लॉन्ग ऑन की ओर टहलाया
इस बार कुछ अलग प्रयोग किया है मांधना ने, अपने पिटारे से स्कूप निकाला और स्टंप लाइन की फुलर गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से भेज दिया
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, थर्डमैन की ओर गाइड करने में बाहरी किनारे पर बीट हुईं मांधना
लेग स्टंप पर फुलर गेंद, हरमन ने कदमताल किया और लॉन्ग ऑन के पास ड्राइव किया
स्टंप लाइन में फुलर गेंद को बोलर के दाईं ओर से ड्राइव किया, सिंगल तो आसानी से मिलेगा
ऑफ स्टंप पर छोटी गेंद, बैकफुट पर गईं मांधना और स्क्वेयरलेग और मिडविकेट के बीच गैप में डाल दिया, निश्चित चौका मिलेगा
ऑफ स्टंप के काफी बाहर छोटी लेकिन धीमी गेंद, पुल किया मांधना ने डीप मिडविकेट पर
लेग स्टंप पर फुलर गेंद, वापस बोलर की दिशा में ड्राइव किया
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, कवर पर ड्राइव किया