मैच (33)
IND vs NZ (1)
SA vs WI (1)
PAK vs AUS (2)
UAE vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
Women's Super Smash (1)
SL v ENG (1)
अंडर-19 विश्व कप (1)
WPL (1)
WT20 WC Qualifier (3)
HKG T20 (2)
HKG Women's PL T20 (2)
परिणाम
फ़ाइनल (N), अहमदाबाद, June 03, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग
प्रीव्यू

छह महीने के भीतर दूसरी बार श्रेयस और पाटीदार में होगी ख़िताबी भिड़ंत

PBKS अपना दूसरा जबकि RCB चौथा फ़ाइनल खेलेगी, हालिया समय में RCB, PBKS पर हावी रही है

IPL 2025 का फ़ाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। RCB ने पहले क्वालिफ़ायर में PBKS को करारी शिकस्त दी थी जबकि दूसरे क्वालिफ़ायर में PBKS ने मज़बूत वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को हराया।

बड़ी तस्वीर : छह महीने के भीतर दूसरी बार श्रेयस और पाटीदार के बीच ख़िताबी भिड़ंत

फ़ाइनल मुक़ाबला इस लिहाज़ से भी ख़ास है क्योंकि RCB के कप्तान रजत पाटीदार और PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर छह महीने के भीतर दूसरी बार ख़िताबी भिड़ंत के लिए एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। दरअसल पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाटीदार मध्य प्रदेश की अगुवाई कर रहे थे वहीं मुंबई का नेतृत्व श्रेयस कर रहे थे, हालांकि तब ख़िताबी मुक़ाबले में श्रेयस की टीम को जीत मिली थी।
इस बार IPL को नया विजेता मिलने जा रहा है क्योंकि RCB और PBKS दोनों ही टीमों के पास कोई ट्रॉफ़ी नहीं है। RCB के लिए यह चौथा फ़ाइनल होगा, इससे पहले उन्हें 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हाथों हार मिली थी। वहीं PBKS के लिए यह केवल दूसरा फ़ाइनल होगा, 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों एक क़रीबी मुक़ाबले में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि PBKS 2014 के बाद ना सिर्फ़ पहली बार प्लेऑफ़ में पहुंची बल्कि उन्होंने फ़ाइनल का सफ़र भी तय किया।

हालिया फ़ॉर्म

RCB और PBKS दोनों टीमें प्लेऑफ़ में नौ जीत हासिल कर पहुंची थीं। दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में 36 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही टीमों को एक दूसरे के ख़िलाफ़ 18-18 मुक़ाबले में जीत मिली है। हालांकि हालिया आंकड़ों में RCB का पलड़ा भारी रहा है।
इस सीज़न RCB ने PBKS के ख़िलाफ़ तीन मुक़ाबले खेले जिनमें दो में RCB को जीत मिली, जिसमें प्लेऑफ़ में जीत भी शामिल है। जबकि IPL 2022 से दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल आठ मुक़ाबलों में RCB को पांच मैच में जीत मिली है। लेकिन अहमदाबाद में PBKS का प्रदर्शन ज़्यादा बेहतर है। PBKS ने अहमदाबाद में खेले सात मुक़ाबलों में पांच मैच में जीत हासिल की है, वहीं इस सीज़न अहमदाबाद में खेले दोनों मुक़ाबलों में जीत मिली। जबकि RCB को अहमदाबाद में छह में से तीन मुक़ाबले में जीत मिली है।

जीत की संभावना
RCB 100%
RCBPBKS
100%50%100%RCB पारीPBKS पारी

ओवर 20 • PBKS 184/7

RCB की 6 रन से जीत
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions