मैच (14)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
एशिया कप (1)
ENG vs SA (1)

हॉन्ग कॉन्ग vs बांग्लादेश, तीसरा मैच, ग्रुप बी at Abu Dhabi, एशिया कप, Sep 11 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा मैच, ग्रुप बी (N), अबू धाबी, September 11, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बांग्लादेश
59 (39)
litton-das
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, बांग्लादेश
litton-das
नई
बांग्लादेश
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

लिटन दास, कप्तान बांग्लादेश - जीत के साथ शुरुआत करना अहम है, पिछली कुछ सीरीज़ में हमने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जब आप एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में खेलने आते हैं तो दबाव तो रहता ही है। हमारे गेंदबाज़ों ने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम लेग स्पिनर की तलाश में थे और रिशाद ने इस कमी को पूरा किया। हॉन्ग कॉन्ग ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। ग्राउंड काफ़ी बड़ा था और विकेट भी धीमी थी।

लिटन दास को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

यासिम मुर्तज़ा, कप्तान हॉन्ग कॉन्ग जिस तरह से हमारे बल्लेबाज़ों ने बल्लेबाज़ी की मैं ख़ुश हूं लेकिन अगर हमने 160-70 से अधिक का स्कोर बनाया होता तो हम और बेहतर कर सकते थे। हम इस पर विचार करेंगे कि हमें कहां सुधार करने की ज़रूरत है। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के बाद हम इस मुक़ाबले के लिए बेहतर रणनीति के साथ आए थे।

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

10.04 pm बांग्लादेश के सामने एक बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उन्होंने शुरुआत में दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद तौहीद हृदोय और लिटन दास ने पारी को संभाला। लिटन ने अर्धशतकीय पारी खेली और हृदोय अंत तक टिके रहे और बांग्लादेश ने सात विकेट से यह मैच जीत लिया। हालांकि बांग्लादेश यह मैच पहले भी समाप्त कर सकती थी लेकिन मध्य ओवरों में बांग्लादेश की पारी धीमी गति से चली और आलम यह हुआ कि उनकी पारी में 33 गेंदों बाद बाउंड्री आई। बहरहाल बांग्लादेश ने जीत के साथ शुरुआत की है, हालांकि अगले दो मुक़ाबले उन्हें अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने हैं। हॉन्ग कॉन्ग को लगातार दूसरी हार मिली लेकिन इस मैच में उन्होंने पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।

17.4
1
अतीक़ इक़बाल , हृदोय को, 1 रन

जीत हासिल कर ली है बांग्लादेश ने, मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद और उसे प्रहार किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में खाता खोलकर आग़ाज़ किया है बांग्लादेश ने

17.3
अतीक़ इक़बाल , हृदोय को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को कट का प्रयास ऑफ साइड में और गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

17.2
1lb
अतीक़ इक़बाल , जाकेर को, 1 लेग बाई

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को लेग साइड में फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद थाई पैड पर लगकर बैकवर्ड सक्वायर लेग की ओर लुढ़की और इसी के साथ स्कोर बराबर

17.1
W
अतीक़ इक़बाल , लिटन को, आउट

बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स से लगी, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे लॉन्ग ऑन की ओर प्रहार का प्रयास लेकिन बल्ला पहले घूम गया और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर मिडिल स्टंप से जा टकराई

लिटन कुमार दास b अतीक़ इक़बाल 59 (39b 6x4 1x6 67m) SR: 151.28
ओवर समाप्त 174 रन
बांग्लादेश: 142/2CRR: 8.35 RRR: 0.66 • 18b में 2 रन की ज़रूरत
मो. तौहीद हृदोय34 (34b 1x4)
लिटन कुमार दास59 (38b 6x4 1x6)
एहसान ख़ान 3-0-28-0
यासिम मुर्तज़ा 4-0-39-0
16.6
ख़ान, हृदोय को, कोई रन नहीं

मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन गेंद थाई पैड पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

16.5
1
ख़ान, लिटन को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला

16.4
1
ख़ान, हृदोय को, 1 रन

स्टेप आउट किया और डीप मिडविकेट की दिशा में खेला

16.3
1
ख़ान, लिटन को, 1 रन

शफल किया और शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

16.2
1
ख़ान, हृदोय को, 1 रन

शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला

16.1
ख़ान, हृदोय को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के एकदम क़रीब से निकली और कीपर के दस्ताने पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई

ओवर समाप्त 1616 रन
बांग्लादेश: 138/2CRR: 8.62 RRR: 1.50 • 24b में 6 रन की ज़रूरत
मो. तौहीद हृदोय32 (30b 1x4)
लिटन कुमार दास57 (36b 6x4 1x6)
यासिम मुर्तज़ा 4-0-39-0
एहसान ख़ान 2-0-24-0
15.6
1
यासिम मुर्तज़ा, हृदोय को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में फ्लाइटेड गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप मिडविकेट की ओर खेला

15.5
1
यासिम मुर्तज़ा, लिटन को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर हटे और शरीर की ओर आती गुड लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में खेला

15.4
4
यासिम मुर्तज़ा, लिटन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में और बटोर लिया चौका लिटन ने

15.3
2
यासिम मुर्तज़ा, लिटन को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से कट किया और इनफील्ड को क्लियर किया, प्वाइंट के फील्डर ने दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया

15.2
2
यासिम मुर्तज़ा, लिटन को, 2 रन

बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से पुल किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और फील्डर ने बायीं ओर दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया और इसी के साथ लिटन का अर्धशतक पूरा हुआ

15.1
6
यासिम मुर्तज़ा, लिटन को, छह रन

मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और उसे स्लॉग कर दिया डीप मिडविकेट की दिशा में और गेंद को पहुंचाया सीमारेखा के बाहर, 75 मीटर दूर भेजा गेंद को

ओवर समाप्त 1510 रन
बांग्लादेश: 122/2CRR: 8.13 RRR: 4.40 • 30b में 22 रन की ज़रूरत
मो. तौहीद हृदोय31 (29b 1x4)
लिटन कुमार दास42 (31b 5x4)
एहसान ख़ान 2-0-24-0
आयुष शुक्ला 3-0-32-1
14.6
2
ख़ान, हृदोय को, 2 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में और फील्डर ने दायीं ओर ख़ुद को झोंकते हुए गेंद को रोका

14.5
1
ख़ान, लिटन को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और छोर बदला

14.4
1
ख़ान, हृदोय को, 1 रन

ऑफ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ गेंद को रूम बनाकर कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में

14.3
1
ख़ान, लिटन को, 1 रन

मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला हल्के हाथों से और छोर बदला

14.2
4
ख़ान, लिटन को, चार रन

फुल टॉस गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और जगह बनाकर मारा डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में और बटोर लिया चौका

14.1
1
ख़ान, हृदोय को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर हटे और ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर गई

Language
Hindi
जीत की संभावना
बांग्लादेश 100%
हॉन्ग कॉन्गबांग्लादेश
100%50%100%हॉन्ग कॉन्ग पारीबांग्लादेश पारी

ओवर 18 • बांग्लादेश 144/3

लिटन कुमार दास b अतीक़ इक़बाल 59 (39b 6x4 1x6 67m) SR: 151.28
W
बांग्लादेश की 7 विकेट से जीत, 14 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत110210.483
UAE1010-10.483
ओमान-----
पाकिस्तान-----