आठ साल के सूखे को ख़त्म कर मुंबई ने 42वीं बार जीता रणजी ख़िताब
पांचवें दिन कोटियान और देशपांडे ने किया विदर्भ के संघर्ष का अंत
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Mar-2024
तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया • PTI
मुंबई 224 (शार्दुल ठाकुर 75, यश ठाकुर 3-54, दुबे 3-62) और 418 (मुशीर 136, अय्यर 95, दुबे 5-144) ने विदर्भ 105 (राठौड़ 27, कोटियान 3-7, कुलकर्णी 3-15) और 368 (वड़कर 102, नायर 74, कोटियान 4-95, मुशीर 2-48) को 169 रनों से हराया
स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर तनुष कोटियान और तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे की मदद से गुरूवार दोपहर विदर्भ के संघर्ष को ख़त्म कर मुंबई ने रिकॉर्ड 42वां बार रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब जीत लिया है। यह पिछले आठ सालों में मुंबई के लिए पहला रणजी ट्रॉफ़ी ख़िताब है। अंतिम बार 2015-16 के दौरान उन्होंने यह ख़िताब जीता था।
गुरूवार सुबह पहले सत्र में विदर्भ के कप्तान अक्षय वड़कर (102) और युवा बल्लेबाज़ हर्ष दुबे(65) ने जमकर संघर्ष किया और विकेट नहीं गिरने दी। शतक पूरा करने के बाद वड़कर, कोटियान का शिकार बने, वहीं अगले ही ओवर में देशपांडे ने दुबे को चलता किया। दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद विदर्भ के विकेट लगातार गिरते रहे और अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव को बोल्ड कर मुंबई को रणजी ख़िताब जिता दिया। मुशीर ख़ान को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और कोटियान को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब मिला।