मेहनत का अब इनाम मिल रहा : रेणुका
रेणुका, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट : पिच मददगार थी और मैं बस सही जगह पर गेंद करना चाहती थी। मेरे साथी भी आपस में शर्त लगा रहे थे कि मैं कितने विकेट लेती हूं। यह मेरे लिए प्रेरणा थी और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला क्योंकि मेरी टीम ने मेरा समर्थन किया। मैंने बहुत मेहनत की है और अब मैं खुश हूं कि मुझे इनाम मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन सही नहीं था। तो मैं वापस आई और झूलन दी से बात की और उनसे बात करके अच्छा लगा। हमने चर्चा की और फिर मैंने उस पर काम किया।
1
हेनरी का विकेट अहम था : दीप्ति
दीप्ति शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच : मैं गेंदबाजी में अपने समय का इंतजार कर रही थी और योगदान देना चाहती थी। मैं ही जगह पर गेंद करना चाहती थी जिससे मुझे और विकेट मिले और मैं टीम को सफलता दिलाऊं। मैं यह पढ़ने की कोशिश कर रही थी कि बल्लेबाज क्या करने जा रहा है। मेरे पास हर गेंद से पहले आइडिया रहता है कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हेनरी सेट बल्लेबाज थी और यह हमारे लिए अहम विकेट था। मैं उनका विकेट जल्दी लेना चाहती थी और यह हमारे लिए अहम विकेट साबित हुआ। मैं खुश थी।
दोनों कप्तानों ने क्या कहा
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान : रेणुका ने हमारे लिए टोन सेट की और जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रही है उसे देखकर खुश हूं। इस तरह के मैच बताते हैं कि आप मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं। जिस तरह से दीप्ति और जेमि ने स्थिति संभाली और बाद में ऋचा ने जिस तरह से खत्म किया यह हमारे लिए बहुत पॉजिटिव है। हमारी गेंदबाजी यूनिट शानदार थी और उनके प्रदर्शन को देखकर खुश हूं। साथ में रहना और कड़ी मेहनत करना यही हमारे लिए पॉजिटिव परिणाम हैं। जब हम आस्ट्रेलिया से वापस आये तो हमने चर्चा की कि हम उन चीजों के बारे में बात करें जिनसे हमें परिणाम मिले हैं। उन चीजों से हमें मदद मिली और खुश हूं जिस तरह से हर कोई टीम के लिए खड़ा हुआ। फील्डिंग कोच हमेशा हमसे कैचों में 100 प्रतिशत चाहते हैं और आज हमने एक गलती की और हम आगे इसे और बेहतर करना चाहेंगे।
हैली मैथ्यूज, वेस्टइंडीज की कप्तान : हमने थोड़े कम रन बनाए। लेकिन दूसरे हाफ में हमने अच्छी लड़ाई की। हम अंत तक लड़ना चाहते हैं। टॉस के फ़ैसले का मुझे कोई पछतावा नहीं है। विकेट दोनों पारियों की शुरुआत में मुश्किल था। बाद में टर्न लेना शुरू किया था। हमने अच्छे से एडजस्ट नहीं किया। ग्रुप के तौर पर हम अपनी टीम में गहराई को देखकर खुश हूं। हेनरी आगे आकर खड़ी हुई और अच्छा किया।
1
हम किसी भी टीम को ऑलआउट कर सकते हैं : जेमिमाह
मैं आज अपनी बल्लेबाज़ी और टीम के प्रदर्शन से 100 प्रतिशत संतुष्ट हूं। आज का मैच चुनौतीपूर्ण था क्योंकि परिस्थितियां ऐसी थी। लेकिन जिस तरह से रेणुका ने और दीप्ति ने गेंदबाजी की, सभी ने क्षेत्ररक्षण किया यह शानदार था। बल्लेबाज़ी थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि हम जीत गए। पिच पर गेंद रूककर आ रही थी। पिछले मैच में यह अच्छी पिच थी। एक चीज़ मैंने बदली आज, क्योंकि विकेट गिर रहे थे तो मैं मैथ्यूज को गेंदबाज़ी से हटाने का प्रयास कर रही थी और हम दूसरी ओर से रन बनाने को देख रहे थे। मैं बैकफुट स्क्वायर की ओर भी शॉट लगा रही थी। यह जीत खासकर क्लीन स्वीप बहुत मायने रखती है। हमने बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। यहां आना और जीतना मायने रखता है। हम यहां से बहुत सारे पॉजिटिव लेकर जाएंगे और इसके बाद आयरलैंड और डब्ल्यूपीएल है। मैं वादा करती हूं कि हमारी गेंदबाज़ किसी भी टीम को हर मैच में ऑलआउट कर सकते हैं, मैं लंबे समय तक रन बना सकती हूं। गेंदबाजों ने कमाल किया। पिच ने हमारा साथ दिया लेकिन हमें अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। वे नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अच्छा लगा कि वे सफल हुए। गेंदबाजों ने हमें मैच जिताया।
दीप्ति का कमाल
भारत ने किया सूपड़ा साफ़
दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन, रेणुका सिंह के चार विकेट और अंत में ऋचा घोष की तेज़तर्रार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ को पांच विकेट से शिकस्त देकर 3-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज़ की ओर से केवल हेनरी ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाई। उनके अलावा सभी बल्लेबाज़ फ़ेल रहे।
टूटी दीप्ति और जेमिमाह की साझेदारी
दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रॉड्रिक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी टूट गई है। जेमिमाह को राहहैरक ने आउट कर दिया है। उन्होंने 45 गेंद में एक चौके की मदद से 29 रन बनाए हैं।
जेमिमाह और दीप्ति ने संभाला
73 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद जेमिमाह रॉड्रिक्स और दीप्ति शर्मा ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। गेंदबाजी में छह विकेट लेने के बाद दीप्ति बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। भारत को अब जीत के लिए केवल 53 रनों की ज़रूरत है।
हरमनप्रीत हुई बोल्ड
भारतीय टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है और उन्होंने भी अपने शीर्ष क्रम को खो दिया है। मांधना, रावल और देओल के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गई हैं। कौर को फ्लेचर ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। उन्होंने 22 गेंद में सात चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
प्रतिका भी हुई आउट
55 रनों के स्कोर पर भारत ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। इस बार दूसरी ओपनर प्रतिका रावल भी आउट हो गई और हरमनप्रीत का साथ छोड़कर पवेलियन लौट गई। प्रतिका ने 18 रन बनाए, जिन्हें वेस्टइंडीज़ की कप्तान हैली मैथ्यूज ने आउट किया।
मांधना और देओल हुई आउट
163 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत ख़राब रही और उन्होंने स्मृति मांधना और पिछले मैच में शतक लगाने वाली हरलीन देओल के विकेट सस्ते में गंवा दिए। मांधना को आलेन ने चार रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद डॉटिन ने देओल को भी मात्र एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
दीप्ति और रेणुका का कमाल
दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के आगे वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए हैं। 162 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। उनकी ओर से केवल हेनरी ही अर्धशतकीय पारी खेल पाई। शुरुआत में रेणुका ने वेस्टइंडीज़ के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका। इसके बाद मध्य ओवरों में दीप्ति शर्मा ने ना केवल दबाव बनाए रखा बल्कि गुच्छो में विकेट भी निकाले। दीप्ति ने इस मैच में 10 ओवर में 31 रन देते हुए छह विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह ने भी अपने अंतिम ओवर में अपना चौथा विकेट निकाला। उन्होंने 9.5 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। अब देखना होगा कि कितनी जल्दी भारतीय टीम इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ़ कर पाती है।
1
दीप्ति के नाम पांच विकेट
दीप्ति शर्मा ने ऐफी फ्लेचर का विकेट निकालकर इस मैच में अपना पंजा खोल दिया है। शुरुआत में रेणुका ने शीर्ष क्रम को बिखेरा तो मध्य ओवरों में दीप्ति के आगे वेस्टइंडीज के मध्य क्रम की एक नहीं चली। अब वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 152 रन हैं। वेस्टइंडीज़ की पारी यहां से जल्द ही सिमट सकती है।
दीप्ति का चौथा शिकार
जिस बात की आशंका थी वही हुआ। दीप्ति ने मध्य ओवरों में भारत की पकड़ इस मैच में बना दी है। दीप्ति ने आलिया ऑलेन को 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। दीप्ति का यह इस मैच में चौथा विकेट है और वेस्टइंडीज का सातवां विकेट। अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज की पारी यहां से कहां तक पहुंच पाती है।
दीप्ति के नाम तीसरा विकेट
दीप्ति ने हेनरी को भी चलता कर दिया है। आगे की गेंद को पीछे कट करने के लिए गई थी हेनरी। गेंद सीधी रही और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टंप्स में जा लगी। यह दीप्ति का इस मैच में तीसरा विकेट है। अब वेस्टइंडीज़ की पारी जल्द भी समाप्त हो सकती है।
हेनरी का अर्धशतक
एक और जहां वेस्टइंडीज़ के बाक़ी बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे तो वहीं दूसरी ओर शिनेल हेनरी ने भारतीय गेंदबाज़ों का अच्छे से सामना किया। शिनेल हेनरी ने 62 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज़ को अब हेनरी से ही बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि इसके बाद उनका निचला क्रम शुरू हो जाएगा, जिनसे अधिक उम्मीद करना बेमानी होगी।
दीप्ति ने दिए दो झटके
कैंपबेल और हेनरी की 91 रनों की बड़ी साझेदारी तोड़ने के बाद दीप्ति शर्मा ने जायडा जेम्स को भी मात्र एक रन के स्कोर पर सस्ते में चलता करके अपना दूसरा विकेट लिया। वेस्टइंडीज़ हालांकि 100 रनों के पार पहुंचने में कामयाब रहा है, लेकिन शुरुआत में रेणुका सिंह के दिए तीन झटकों के बाद दीप्ति ने मध्य ओवरों में भारत की फिर से वापसी कराई है।
दीप्ति ने लिया भारत के लिए चौथा विकेट
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कैंपबेल और हेनरी के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने कैंपबेल का शिकार करके भारत को चौथा विकेट दिलाया। कैंपबेल चार रनों से अपने अर्धशतक से चूक गई और 62 गेंद में 46 रनों की पारी खेली।
रेणुका का पहला ओवर
W
•
•
1
•
W
1
रेणुका ने दिए वेस्टइंडीज़ को तीन झटके
रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के आगे वेस्टइंडीज़ के शीर्ष क्रम की एक नहीं चली। मैच की पहली ही गेंद पर रेणुका ने उनकी ओपनर बल्लेबाज़ किआना जोसेफ को चलता कर दिया। एक शानदार गेंद जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। इसी ओवर की आखिरी गेंद एक शानदार इन स्विंग जिस पर उन्होंने कप्तान हैली मैथ्यूज को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। अपने तीसरे ही ओवर में उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन को भी बोल्ड कर दिया। रेणुका ने अभी तक अपने तीन ओवर में चार रन देते हुए तीन विकेट झटक लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करेगी वेस्टइंडीज़ टीम
वेस्टइंडीज़ की टीम ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया है।
भारत XI: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (capt), जेमिमाह रॉड्रिक्स, ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, तनुजा कंवर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज़ XI: हैली मैथ्यूज़ (c), क़ायना जोसेफ़, शेमायन कैंपबेल (w), डिएंड्रा डॉटिन, चिनली हेनरी, आलिया ऐलेन, ज़ायदा जेम्स, मैंडी मंगरु, ऐफ़ी फ़्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामचरक
1
1
पिछले मैच में बने कई रिकॉर्ड
पिछले मैच में हरलीन देओल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था। इसी बीच कई बड़े रिकॉर्ड भी बने थे। तो आइए ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड पर एक नज़र डाल लेते हैं।
3-0 से सूपड़ा साफ़ पर होंगी भारतीय टीम की नज़रें
नमस्कार, आदाब और सत श्रीअकाल। मैं हूं निखिल शर्मा और स्वागत है आप सभी का एक बार फिर ईएसपीएनक्रिकइंफो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पर। वड़ोदरा में आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा वनडे खेला जाएगा, जहां पर भारत की नज़रें 3-0 से सीरीज़ जीतने पर होंगी। इस मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी। तो हो जाइए तैयार।
1
1
1