सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत
नेपाल के ख़िलाफ़ एशिया कप के ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच खेलेगा भारत
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Jul-2024
आख़िरी मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना चाहेगा भारत • ACC
महिला एशिया कप 2024 का 10वां मुक़ाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस समय ग्रुप ए की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है जबकि नेपाल दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस होटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी।
मैच की जानकारी
भारत बनाम नेपाल
समय : मंगलवार, शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार) वेन्यू : दांबुला
हालिया प्रदर्शन
भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को एक एकतरफ़ा मैच में 35 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दे दी। वहीं दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 78 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। भारत ने पहली बार टी20आई में 200 रनों का आंकड़ा इस मैच में हासिल किया था और अब तक भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के तौर पर ही इस टूर्नामेंट में खेलती दिखी है। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगा। वहीं नेपाल ने एकमात्र जीत UAE को हराकर हासिल की थी।
शेफ़ाली और खड़का साबित हो सकती हैं प्रमुख खिलाड़ी
शेफ़ाली वर्मा के लिए अब तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है। दोनों ही मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई थी। हालांकि वह दोनों ही मैचों में अर्धशतक नहीं लगा सकी थी। हालांकि अब तक दो मैचों में शेफ़ाली ने 38.50 की औसत से 77 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर नेपाल की समझना खड़का हैं। टूर्नामेंट में अभी तक यह तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने दो मैचों में 152 के स्ट्राइक रेट और 76.00 की औसत से 76 रन बनाए हैं, जिसमें UAE के ख़िलाफ़ उनकी 72 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।
टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता
नेपाल : रोमा थापा (विकेटकीपर बल्लेबाज़), समझना खड़का, पूजा महतो, काजल श्रेष्ठा (विकेटकीपर बल्लेबाज़), इंदु बर्मा (कप्तान), कविता कुंवर, कबिता जोशी, सीता राणा मगार, बिंदु रावल, रूबिना क्षेत्री, कृतिका मरासिनी, शबनम राय, राजमती ऐरी, डोली भट्टा, ममता चौधरी