शेफ़ाली के अर्धशतक और गेंदबाज़ों के प्रभावी प्रदर्शन से सेमीफ़ाइनल में भारत
शेफ़ाली की 81 रनों की पारी की बदौलत भारत ने नेपाल को 82 रनों से हराया
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Jul-2024
शेफ़ाली ने इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन पारी खेली • Getty Images
एशिया कप के अपने तीसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। यह भारतीय टीम की एशिया कप के जारी संस्करण में तीसरी जीत है। भारत की इस जीत में शेफ़ाली वार्मा (81) और दयालन हेमलता (47) ने अहम भूमिका निभाई। गेंदबाज़ी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 13 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए। नेपाल को सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने और भारत से बेहतर नेट रन रेट करने के लिए लक्ष्य को 10.2 ओवर में ही हासिल करना था। हालांकि नेपाल की टीम पूरे 20 ओवर तो खेलने में सफल हो गई लेकिन लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।
कौन रहे मैच के हीरो
इस मैच की हीरो पूरी तरह से शेफ़ाली रही हैं, जिन्होंने 48 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली है। यह एक ऐसी पारी थी जिसने नेपाल की गेंदबाज़ों को कोई मौक़ा ही नहीं दिया। शेफ़ाली का साथ हेमलता ने दिया जिन्होंने 42 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट वैसे तो कहा जा सकता है कि यह भारत की शेफ़ाली और हेमलता के बीच हुई 14 ओवर में 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी रही है। यह ऐसी साझेदारी थी जिसने नेपाल के गेंदबाज़ों की कमर को तोड़कर रख दिया था। इस टूर्नामेंट में शेफ़ाली बेहद ही बढ़िया फ़ॉर्म में चल रही हैं और उन्होंने इसको इस मैच में भी जारी रखा। वहीं हरमनप्रीत कौर को इस मैच में आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रही स्मृति मांधना भी ओपनिंग करने नहीं आईं।
क्या रहा मैच का तात्पर्य
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान, यूएई और अब नेपाल को हराते हुए बिना कोई मैच हारे सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। यह भारतीय टीम का नेपाल के साथ पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला था, जहां पर उनको रनों से जीत मिली है।