हरमनप्रीत और घोष के अर्धशतकों से भारतीय टीम को मिली बड़ी जीत
UAE को 78 रनों से हराकर भारत सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुंचा
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Jul-2024
घोष ने T20I में पहला अर्धशतक लगाया • Getty Images
एशिया कप के अपने दूसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने UAE को 78 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। यह भारतीय टीम की एशिया कप में दूसरी जीत है। भारत की इस जीत में हरमनप्रीत कौर (66) और ऋषा घोष (नाबाद 64) ने अहम भूमिका निभाई।
कौन रहा मैच का हीरो
इस मैच के दो हीरो रहीं। पहली हरमनप्रीत और दूसरी घोष। दोनों ने तूफ़ानी अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसने UAE की वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह से धूमिल कर दिया। पहले हरमनप्रीत ने अर्धशतक लगाया और उनके आउट होने के बाद घोष ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा, जिससे भारत एक बड़े स्कोर तक पहुंच सका।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट एक तरह से घोष की 29 गेंद में नाबाद 64 रनों की पारी रही। यह घोष का पहला T20I अर्धशतक था और वह पूरी तरह से UAE की टीम पर हावी दिखीं। उनकी इसी पारी की वजह से भारतीय टीम पहली बार T20I में 200 रनों का आंकड़ा छूने में क़ामयाब रही।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारतीय टीम 78 रनों से यह मुक़ाबला जीतने में क़ामयाब रही और इसी के साथ दो जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के बहुत क़रीब है। वहीं UAE की टीम लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने की कगार पर है।