ऑन साइड में बोलर की ओर खेल सिंगल चुराने गई थीं, लेकिन राधा का सटीक थ्रो कीपर के लिए और इस बार कोई गलती नहीं की ऋचा ने और विकेट के साथ मैच की समाप्ति
भारत vs UAE, पांचवां मैच, ग्रुप ए at Dambulla, एशिया कप, Jul 21 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए इसी के साथ हमें दिजिए इजाजत। मिलते हैं भारत के अगले मैच में।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, भारत: मैं फ़िलहाल ठीक हूं। जब मैं और जेमी (जेमिमाह रॉड्रिग्स) बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो बहुत अच्छा लग रहा था। हम जोखिम भरे शॉट खेलने की बजाय तेज़ रन चुराने पर ध्यान दे रहे थे। ऋचा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। मेरी बस यही भूमिका थी कि मैं उन्हें स्ट्राइक देती रहूं। वह साझेदारी बहुत अच्छी थी और इसका सारा श्रेय ऋचा को जाता है।
ऋचा घोष, प्लेयर ऑफ़ द मैच: जब भी मैं हैरी दी (हरमनप्रीत कौर) के साथ बल्लेबाज़ी करती हूं तो वह मुझे बताती रहती हैं कि पिच कैसे खेल रहा है और उस पर कैसे शॉट खेलना है। जब भी मुझे मौक़ा मिलता है, मैं अपने आपको बैक करती हूं। पहला चौका कवर ड्राइव से आया, जो मेरा फ़ेवरिट था।
इशा ओझा (कप्तान, UAE): भारत जैसी टीम के ख़िलाफ़ खेलना एक अच्छा अनुभव था और हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। एक पारी को कैसे खड़ा करते हैं और मैच को कैसे खत्म करते हैं, ये सब हमने आज सीधे रूप से देखा। हमें इन सब पर ही काम करना है। हम बड़े टीमों के ख़िलाफ़ और खेलना चाहते हैं और इससे कभी संतुष्ट नहीं होंगे। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमें 10 विकेट चाहिए ना कि तीन विकेट। हमने एक अच्छे विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।
5.15pm: यह भारत की लगातार दूसरी जीत है और वे सेमीफ़ाइनल के क़रीब हैं। हालांकि अगर नेपाल और पाकिस्तान भी इस ग्रुप से रेस में बने हुए हैं। फ़िलहाल इस मैच की बात करें तो भले ही इस मैच को UAE बड़े अंतर से हारा हो, लेकिन उनके बल्लेबाज़ों ने पूरे 20 ओवर खेलें और अंतिम गेंद तक संघर्ष किया। हमारे स्टैट्स गुरू संपत बता रहे हैं कि अगर नेपाल आज का मैच पाकिस्तान से जीत जाता है तो नेपाल और भारत दोनों सेमीफ़ाइनल में होंगे।
चौका मिलेगा इस बार, फुलर गेंद पर आगे निकलीं और चिप किया हल्के हाथों से, दीप्ति के हाथ से लांग ऑन पर फंबल और चौका मिला
स्टंप की लेंथ गेंद को मोड़ा स्क्वेयर लेग पर
ऑफ स्टंप की फुल गेंद को मोड़कर मारा लांग ऑन पर और दो रन चुरा लिए, रनआउट का मौका तो था, लेकिन ऋचा गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाईं
शॉर्ट फाइन लेग पर स्वीप कर सिंगल चुराया
स्टंप की फुल गेंद को स्वीप किया लांग ऑन पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की नीची रहती फुलटॉस गेंद को ड्राइ किया डीप कवर में
इस बार पीछे गईं और स्टंप पर आती बैक ऑफ लेंथ गेंद को टेनिस फोरहैंड शॉट मारा सीधा लांग ऑन पर
धीमी गुड लेंथ गेंद को वापस खेला बोलर की ओर सीधे बल्ले से
पैड पर आती लेंथ गेंद को ऑन ड्राइव किया मिड ऑन पर
वाइड होगा, काफी ऊपर की बाउंसर
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को इस बार कवर के बायीं ओर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को कट के लिए गईं लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुईं
इस बार शॉर्ट थर्ड के दायीं ओर खेल सिंगल चुराया बाहर की लेंथ गेंद पर
पैड पर आती लेंथ गेंद को डीप स्क्वेयर पर मोड़ा
विकेट मिलेगा, इस बार फुल फ्लाइटेड गेंद से ललचवाया था, लांग ऑन पर मारा स्लॉग करते हुए, लेकिन बाउंड्री पर लपकी गईं क्योंकि पूरी टाइमिंग नहीं थी
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा शॉर्ट थर्ड पर रिवर्स करते हुए
काफी बाहर की फुल गेंद को आगे निकलकर ड्राइव किया था लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर
ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड पर लेट कट किया सिंगल के लिए
इस बार लांग ऑन पर खेला फुलर गेंद को
ओवर 20 • UAE 123/7