मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

यूपी वॉरियर्ज़ महिला vs रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला, 13वां मैच at Navi Mumbai, डब्ल्यूपीएल, Mar 15 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
13वां मैच (N), नवी मुंबई (डीवाई), March 15, 2023, विमेंस प्रीमियर लीग

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला की 5 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, बेंगलुरु
46 (30) & 2 catches
kanika-ahuja
नई
बेंगलुरु
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 1812 रन
बेंगलुरु: 136/5CRR: 7.55 
श्रेयंका पाटिल5 (3b 1x4)
ऋचा घोष31 (32b 3x4 1x6)
दीप्ति शर्मा 4-0-26-2
सोफ़ी एकल्सटन 4-0-20-1

चलिए तो मुझे निखिल शर्मा और मेरे साथी कुणाल किशोर को दीजिए इजाजत। कल फ‍िर होगी आप सभी से मुलाकात।

कणिका आहूजा, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मैं यही चाहती थी कि आरसीबी को एक मैच तो जिताना है। बचपन से ही मैं बड़े शॉट खेलती थी। पट‍ियाला में शुरू में प्रैक्टिस नहीं मिलती थी, अब तो सही हो रहा है। पंजाब की ओर से खेलते हुए मैंने दबाव को सोखना सीख लिया है। टीम में दबाव तो था लेकिन आज बहुत अच्‍छा लगा उम्‍मीद है कि टीम का माहौल बहुत ही अच्‍छा होगा।

स्‍मृति मांधना, आरसीबी की कप्‍तान हां मैं घबरा गई थी कई विकेट हमने गंवा दिए थे लेकिन कणिका ने संभाला और बहुत अच्‍छा किया। कैमरे के सामने मैं घबराई हुई लग रही थी क्‍योंकि हम फंसे हुए थे। कणिका और ऋचा ने बहुत अच्‍छा किया। कणिका ने पहली पारी में ही मुझे बहुत इंप्रैस किया था। मैं अपने समर्थकों का धन्‍यवाद करती हूं कि आज भी मैदान में आरसीबी के नारे लगते हैं। हम तो पांच में से पांच मैच हारे थे फ‍िर भी इसको देखकर अच्‍छा लगता है।

10:52pm बेंगलुरु के जीतते ही मेगन शूट ने ऋचा और श्रेयंका को गले लगाया। ख़ुश हैं सभी। हो भी क्यों न! लगातार पांच हार मिलने से कोई भी टीम अंदर से टूट सकती है। लेकिन आज गेंद और बल्ले से बेंगलुरु ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और जीत का अपना खाता खोला। इस जीत के साथ ही वे तालिका में आख़िरी स्थान से एक स्थान ऊपर उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

17.6
1
दीप्ति, श्रेयंका को, 1 रन

पैडल के साथ श्रेयंका ने दिलाई आरसीबी को पहली जीत! स्टंप लाइन में लेंथ गेंद थी, हल्का ऑफ स्टंप की ओर शफल कीं और पैडल कर दिया, ख़ुशी की लहर आरसीबी खेमें में, एक सुकून है सबसे चेहरे पर, जश्न मनाते हुए रन ले रही थीं ऋचा और श्रेयंका

17.5
1
दीप्ति, ऋचा को, 1 रन

स्लॉग स्वीप किया और ऊपरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड के ऊपर से जा रही है गेंद, ऋचा ने टहलते हुए सिंगल ही लिया, दूसरे रन से मना किया

17.4
दीप्ति, ऋचा को, कोई रन नहीं

एक और जड़ में गेंद, डिफेंड किया

17.3
दीप्ति, ऋचा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर जड़ में गेंद, गाइड करना चाहती थीं, लेकिन संपर्क नहीं हुआ

17.2
4
दीप्ति, ऋचा को, चार रन

फुल टॉस गेंद और उसे डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गैप में डाल दिया ऋचा ने कलाईयों के सहारे

17.1
6
दीप्ति, ऋचा को, छह रन

ऋचा का ताक़त है यह भाई साहब! स्लॉट में गेंद थी औपर अगला पांव खोलकर स्लॉग कर दिया मिडविकेट के ऊपर से, बल्ले से कड़क आवाज आई थी और 78 मीटर दूर गई गेंद

ओवर समाप्त 175 रन • 1 विकेट
बेंगलुरु: 124/5CRR: 7.29 RRR: 4.00 • 18b में 12 रन की ज़रूरत
श्रेयंका पाटिल4 (2b 1x4)
ऋचा घोष20 (27b 2x4)
सोफ़ी एकल्सटन 4-0-20-1
दीप्ति शर्मा 3-0-14-2
16.6
4
एकल्सटन, श्रेयंका को, चार रन

जोखिम भरा शॉट और चौका मिला, राउंड द विकेट से डाली गई फुल गेंद, स्टंप लाइन में थी, थोड़ा अक्रॉस आकर स्कूप करना चाहती थीं, बल्ले का महीन किनारा लेकर कीपर के बगल से चली गई गेंद

16.5
एकल्सटन, श्रेयंका को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद, ड्राइव करने के प्रयास में बीट हुईं

16.4
W
एकल्सटन, कनिका को, आउट

क्लीन बोल्ड! रचनात्मक होने के फेर में अपना विकेट गंवा बैठी हैं कणिका, अक्रॉस आकर स्वीप लगाना चाहती थीं, लेकिन एकलस्टन ने स्टंप लाइन में फुल गेंद की, और कणिका अपना शॉट मिस कीं, आरसीबी खेमे में उनका तालियों के साथ स्वागत किया गया

कनिका आहूजा b एकल्सटन 46 (30b 8x4 1x6 45m) SR: 153.33

ओवर द विकेट से

16.3
1
एकल्सटन, ऋचा को, 1 रन

बड़ा शॉट का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, स्लॉट में थी गेंद, ऋचा ने भरपूर प्रहार किया लेकिन संपर्क उतना अच्छा नहीं हुआ, भाग्यशाली रहीं कि गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की ओर गई, हवा में थी गेंद

16.2
एकल्सटन, ऋचा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद, ऋचा ने अगला पांव खोलकर कड़ाकेदार ड्राइव लगाया लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर फ़ील्डर मौजूद

16.1
एकल्सटन, ऋचा को, कोई रन नहीं

मिडिल और ऑफ पर फुल गेंद

एकलस्टन अपना आख़िरी ओवर लेकर

क्या यहां से यूपी वॉरियर्स की वापसी का कोई चांस दिख रहा है?

ओवर समाप्त 165 रन
बेंगलुरु: 119/4CRR: 7.43 RRR: 4.25 • 24b में 17 रन की ज़रूरत
ऋचा घोष19 (24b 2x4)
कनिका आहूजा46 (29b 8x4 1x6)
दीप्ति शर्मा 3-0-14-2
ग्रेस हैरिस 3-0-28-1

इसी के साथ समय हुआ है स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का

15.6
1
दीप्ति, ऋचा को, 1 रन

लेग स्टंप पर फुल गेंद, दीप्ति ने हल्के हाथ से वाइड लॉन्ग ऑन की ओर खेल दिया

15.5
1
दीप्ति, कनिका को, 1 रन

आगे निकल रहीं कणिका को फॉलो किया दीप्ति ने! स्लॉग का प्रयास लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, डीप में सिंगल मिल जाएगा

15.4
दीप्ति, कनिका को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद थी, तमाचा सा जड़ा लेकिन कवर की ओर फील्डर ढूंढ बैठीं

रनअप में रुकीं दीप्ति

15.3
1
दीप्ति, ऋचा को, 1 रन

एक बार फिर फुल गेंद ऋचा को, उन्होंने खोदकर निकाला, लेग साइड में सिंगल मिला

15.2
1
दीप्ति, कनिका को, 1 रन

आगे निकल रहीं कणिका को फुल गेंद किया दीप्ति ने, गेंद के नीचे नहीं आने दिया, लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया गया

15.1
1
दीप्ति, ऋचा को, 1 रन

स्टंप में फुल गेंद, हल्के हाथ से शॉर्ट मिडविकेट पर मोड़कर तेज सिंगल लिया

दीप्ति को याद किया गया

ओवर समाप्त 159 रन
बेंगलुरु: 114/4CRR: 7.60 RRR: 4.40 • 30b में 22 रन की ज़रूरत
ऋचा घोष16 (21b 2x4)
कनिका आहूजा44 (26b 8x4 1x6)
ग्रेस हैरिस 3-0-28-1
सोफ़ी एकल्सटन 3-0-15-0
14.6
1
हैरिस, ऋचा को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, फिर से काफी घूमी गेंद, ऑफ स्टंप के आसपास आ गई थी, ऋचा ने बैकफुट पर जाकर पंच किया ऑफ साइड में

14.5
हैरिस, ऋचा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, डिफेंड किया

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला पारी
<1 / 3>

विमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W862121.856
MI-W 862121.711
UPW-W 8448-0.200
बेंगलुरु8264-1.137
GG-W 8264-2.220