आख़िरी ओवर क्या यह आख़िरी गेंद थी, छक्का मारकर जिताया है हरमनप्रीत ने, ऑफ स्टंप के काफी बाहर की फुल गेंद पर घुटने तोड़े और दे मारा स्लॉग स्वीप डीप मिडविकेट के ऊपर से, मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत, हरमनप्रीत की दूसरी कप्तानी पारी, लगातार दूसरी बार छक्का मारकर जीता मुंबई
गुजरात जायंट्स महिला vs मुंबई इंडियंस महिला, 3rd Match at बेंगलुरु, WPL, Feb 25 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
मुंबई इंडियंस महिला की 5 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
चलिए मिलते हैं अब कल के मैच में। शुभ रात्रि!
एमेलिया कर, प्लेयर ऑफ़ द मैच: गुगली मेरे लिए आज बहुत काम आया। यह मैं अभी सीख रही हूं। बल्लेबाज़ी में हरमनप्रीत के अनुभव से मुझे बहुत मदद मिलती है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलना बेहतरीन है। यह एक बेहतरीन फ़्रैंचाइज़ी है और काफ़ी अनुभवी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ़ हैं।
हरमनप्रीत कौर, कप्तान, मुंबई इंडियंस: हमारी टीम बहुत संतुलित है और हम अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं। हमारी टीम में काफ़ी ऑलराउंडर हैं, जिससे हमें संतुलन मिलता है। शबनिम इस्माइल को जब भी मौक़ा मिला है, उन्होंने इसका फ़ायदा उठाया है। बाक़ी की गेंदबाज़ भी उनका सपोर्ट कर रही हैं। हमारे पास काफ़ी गेंदबाज़ी विकल्प हैं। मैं मैच-अप के अनुसार उनका प्रयोग करती हूं।
बेथ मूनी, कप्तान, गुजरात जायंट्स: हम 20-25 रन कम रह गए, लेकिन इस मैच से काफी कुछ सीखकर जाएंगे। कैथरीन ब्राइन हमारे लिए एक बेहतरीन खोज हैं। इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक बातें भी रहीं, उसी को लेकर हम अगले मैच में जाएंगे।
10.45pm: इस मैच में कहीं भी गुजरात जायंट्स नहीं था। जहां बल्लेबाज़ी के दौरान वे लगातार विकेट गंवा रहे थे, वहीं गेंदबाज़ी में कभी भी वो धार नहीं दिखी कि वे लक्ष्य का बचाव कर पाएंगे। उनके लिए एकमात्र सकारात्मक चीज़ रही कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर का ऑलराउंड खेल, जिन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में प्रभावित किया। वहीं मुंबई के लिए हर चीज़ें बेहतर गईं। गेंदबाज़ी में शबनिम इस्माइल तो बल्लेबाज़ी में हरमनप्रीत ने दिखाया कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं। एमिलिया कर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उनके लिए जीत सुनिश्चित की।
स्नेह राणा आई हैं, यह मैच का आख़िरी ओवर हो सकता है
काफी बाहर की फुल गेंद को स्वीप करने गई थीं फिर से, लेकिन फिर से नहीं कर पाईं
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट किया था प्वाइंट पर
काफी बाहर की फुल फ्लाइटेड गेंद को स्वीप करने गई थीं, नहीं कर पाईं
सिंगल मिलेगा इस बार, आगे निकलकर डीप मिडविकेट पर मारा था, स्लॉग करना चाहती थीं लेकिन लेंथ गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाईं
स्टंप पर आती फुल गेंद को मिडविकेट पर मोड़ा
बाहरी किनारा और चौका मिलेगा पीछे, तेज़ी से बाहर निकलती लेंथ गेंद अतिरिक्त उछाल और बाहरी किनारा लेने के बाद कीपर के बगल से गुजरी, किसी के पास कोई मौका नहीं
पैरों की फुल गेंद को मिडविकेट पर मोड़ा
स्टंप की लेँथ गेंद को वापस खेला बोलर के बगल से मिड ऑन पर
अब अमनजोत आई हैं
क्या बात, क्या बात, क्या बात तनुजा कंवर, तेजी से लेंथ गेंद अंदर आई और बैट-पैड के बीच निकली पूजा के, क्लीन बोल्ड, क्या दिन है यह रेलवे की युवा स्पिनर का, बैटिंग, फ़ील्डिंग और बोलिंग सब
मिडिल-लेग की लेंथ गेंद को लांग ऑन पर टहलाया
फुल फ्लाइटेड गेंद को ऑन ड्राइव किया लांग ऑन पर
फुल फ्लाइटेड गेंद पैरों पर, लांग ऑन पर ड्राइव किया
इसी के साथ टाइमआउट
एक और स्कूप का प्रयास उसी तरह से, लेकिन इस बार कनेक्ट नहीं कर पाईं, कीपर मूनी ने बायीं ओर आगे डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका, अंपायर ने आउट दिया तो कर ने रिव्यू लिया है, और रिव्यू में दिखा कि गेंद पैड पर लगकर गई थी, बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप पर लगकर जाती तो कैच नहीं एलबीडब्ल्यू हुई हैं, जाना होगा कर को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से
कर का शानदार फ़ॉर्म जारी है, लेग स्टंप की फुल गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर स्कूप उठा दिया कीपर के ऊपर से चौके के लिए
स्टंप की लेंथ गेंद को वापस खेला बोलर की ओर
पैरों पर फुल गेंद को वाइड मिड ऑन पर खेल सिंगल लिया
ऑफ स्टंप के बाहर की बैक ऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से पंच किया बैकवर्ड प्वाइंट पर
ऑफ स्टंप के काफी बाहर की स्लोअर बाउंसर, अपर कट के लिए गई थीं, लेकिन धीमी गेंद की गति से बीट हुईं
पैड पर आई लेंथ गेंद को मोड़ा डीप स्क्वेयर पर
ओवर 19 • MI-W 129/5
मुंबई इंडियंस महिला की 5 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी