भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज़
वेदा कृष्णामूर्ति ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आख़िरी बार पांच साल पहले 2020 T20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
वेदा ने भारत के लिए कुल 48 वनडे और 76 T20I खेला था, जिसमें उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा 2017 विश्व कप फ़ाइनल में आया था। भारत सिर्फ़ नौ रन से ख़िताब जीतने से चूक गया था। पेशेवर क्रिकेट की बात करें तो वेदा आख़िरी बार
WPL 2024 में खेलती नज़र आईं थीं, जहां वह गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं।
वेदा ने 49 वनडे पारियों में 829 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। वेदा का वनडे डेब्यू 2012 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डर्बी में हुआ था। वेदा की सबसे यादगार पारी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़
2017 विश्व कप के सेमीफ़ानल में आई थी, जहां उन्होंने 45 गेंदों पर 70 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वेदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल, इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, "क्रिकेट ने मुझे करियर से कहीं ज़्यादा दिया है। इसने मेरी एक पहचान बनाई, इसने मुझे लड़ना सिखाया, गिरने के बाद कैसे उठा जाता है - ये भी मैंने सीखा। अब समय आ गया है इस खेल को वापस देने का। मुझे जो भी और जहां भी जैसी भूमिका मिलेगी, मैं इस खेल को लौटाने के लिए तैयार हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी दूसरी पारी भी काफ़ी अहमियत रखेगी।"
वेजा मध्यक्रम की आक्रामक बल्लेबाज़ थीं, उन्होंने 2023 में घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की कप्तानी भी की थी, उनकी ही कप्तानी में कर्नाटक ने अपना पहला सीनियर विमेंस वनडे ख़िताब जीता था। हालांकि ख़िताबी जीत से दो साल पहले रेलवेज़ के हाथों फ़ाइनल में उन्हें छह रन से हार का भी सामना करना पड़ा था।
2017 में वेदा उन चुनिंदा भारतीय महिला खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिन्हें WBBL में खेलने का मौक़ा मिला था। होबार्ट हरिकेन्स का नौ मैचों में वेदा ने प्रतिनिधित्व किया था।
वेदा ने वनडे के अलावा 76 T20I में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें दो अर्धशतकों के साथ उनके नाम 875 रन हैं। वेदा ने महज़ चार WPL मैच खेले थे, जो सभी के सभी 2024 संस्करण में आए थे क्योंकि पहले दो एडिशन में वह अनसोल्ड रहीं थीं।