गुजरात जायंट्स गेंदबाज़ी की कमियों को दूर करके तोड़ना चाहेगी मुंबई का चक्रव्यूह
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अब तक खेले सभी चार मैचों में मिली है गुजरात को हार
हिमांशु अग्रवाल
17-Feb-2025
Yastika Bhatia का बल्ला पिछले मैच में नहीं चला था • BCCI
WPL 2025, मैच संख्या -5
किन टीमों के बीच मैच है?
गुजरात जायंट्स (GG) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)
कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, 15 फ़रवरी 2025, शाम 7:30 बजे
GG की निगाहें MI के ख़िलाफ़ पहली जीत पर
पिछली बार जब MI और GG की भिड़ंत हुई थी तब हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलकर कठिन परिस्थितियों में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ़ का टिकट हासिल किया था। अब तक दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं और सभी में MI को जीत मिली है।
पिछले दो सीज़नों की अपेक्षा में GG ने इस सीज़न अधिक बेहतर शुरुआत की है। पिछले सीज़न पांच प्रयासों के बाद पहली जीत हासिल करने वाली इस टीम ने इस सीज़न के दूसरे ही मैच में जीत का स्वाद चखा है। यूपी वारियर्ज़ (UPW) को आसानी से हराने के बाद भी अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी उनके लिए चिंता का विषय है। RCB ने उनके ख़िलाफ़ अंतिम 4.3 ओवरों में 79 रन बनाए थे तो वहीं UPW ने अंतिम आठ गेंद में 26 रन बटोरे थे। एश्ले गार्डनर शानदार बल्लेबाज़ी कर रही हैं, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों से समर्थन की आवश्यकता है।
MI ने सीज़न की शुरुआत DC के ख़िलाफ़ क़रीबी हार के साथ की है। नैट सिवर-ब्रंट की अविजित 80 रनों की पारी के दम पर उन्होंने 164 रन बनाए थे। हरमनप्रीत कौर ने भी 42 रनों की पारी खेली थी।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
RCB के ख़िलाफ़ पहले मैच में चार खिलाड़ियों का डेब्यू कराने वाली GG ने दोनों मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन उतारी है। सयाली सतघरे ने छह ओवर में 64 रन ख़र्च कर दिए हैं और उन्हें केवल एक विकेट मिला है। दयालन हेमलता भी बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सकी हैं।
गुजरात जायंट्स (संभावित XI): 1 बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 लॉरा वुल्फ़ार्ट, 3 डी हेमलता, 4 एश्ले गार्डनर (कप्तान), 5 हरलीन देओल, 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 सिमरन शेख, 8 तनुजा कंवर, 9 सयाली सतघरे, 10 प्रिया मिश्रा, 11 काशवी गौतम
MI ने अब तक एक ही मैच खेला है और बल्लेबाज़ों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद वे हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहेंगे। RCB के ख़िलाफ़ तीन ओवर में 43 रन लुटाने वाली साइका इश़ाक़ से उन्हें वापसी की उम्मीद ज़रूर होगी।
मुंबई इंडियंस (संभावित XI): 1 हीली मैथ्यूज़, 2 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 3 नैट सिवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमीलिया कर, 6 एस सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 संस्कृति गुप्ता, 9 जिंतिमनी कलिता, 10 शबनिम इस्माइल, 11 साइका इश़ाक
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
डिएंड्रा डॉटिन ने इस साल ही WPL में डेब्यू किया है, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। वह दोनों मैचों में 12वें ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरीं और तेज़ी से रन बनाए। RCB के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 13 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद उन्होंने UPW के ख़िलाफ़ लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 गेंदों पर अविजित 33 रन बनाए। GG को उम्मीद होगी कि डॉटिन का यही प्रदर्शन जारी रहेगा और MI के ख़िलाफ़ उनकी हार का सिलसिला टूटेगा।
सिवर-ब्रंट ने MI के पहले मैच में अपनी क्लास दिखाई थी। नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए, उन्होंने 59 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे। यह पिछले WPL में नौ पारियों में उनके द्वारा बनाए गए 172 रनों का लगभग आधा है, और उनका फ़ॉर्म MI के लिए राहत की बात होगी।
अहम आंकड़े
WPL में शीर्ष छह विकेट लेने वालों में से चार MI से हैं: हीली मैथ्यूज़ (25), इश़ाक (24), अमीलिया कर (24) और सिवर-ब्रंट (21)।
केवल चार खिलाड़ियों ने WPL में कम से कम 300 रन बनाने और 20 विकेट लेने का डबल हासिल किया है। उनमें से तीन MI (सिवर-ब्रंट, मैथ्यूज़ और कर) से हैं, और एक GG (गार्डनर) से हैं।
हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं