मैच (9)
IPL (2)
ENG vs WI (1)
Vitality Blast Men (2)
PAK vs BAN (2)
ENG-W vs WI-W (1)
ENG-A vs IND-A (1)
परिणाम
पांचवां मैच (N), वड़ोदरा, February 18, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
17 (19) & 3/16
hayley-matthews
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
nat-sciver-brunt
Updated 18-Feb-2025 • Published 18-Feb-2025

WPL 2025, GG vs MI Live Updates - सिवर-ब्रंट और मैथ्यूज़ के हरफ़नमौला प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को मिली जीत

By नवनीत झा

हमें लगातार मैदान पर सही चीज़ों को दोहराते रहना होगा : हरमनप्रीत कौर

गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ छह विकेट से मिली जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “टीम मीटिंग में जो भी बातें हुईं, हम उन्हें मैदान पर लागू कर पाए। बहुत खु़शी है कि सब कुछ हमारी योजना के मुताबिक हुआ। पहले छह ओवर बहुत अहम होते हैं। हमारे गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने सही गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में उतारा और इसने हमें एक स्थिर शुरुआत दी। हमें ज़्यादा से ज़्यादा निरंतरता बनाए रखनी होगी। हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है, और हमें बार-बार सही चीज़ें दोहराते रहना होगा।
3 अब WPL में सिवर-ब्रंट तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन चुकी हैं।
1

आज हमारी टीम में जीतने की ज़बरदस्त भूख थी : हेली मैथ्यूज़

17 रनों की पारी और तीन विकेट लेने वाली हैली मैथ्यूज़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। उन्होंने कहा, "(अपने आउट होने पर) कभी-कभी क्रिकेट में ऐसा हो जाता है (मुस्कुराते हुए)। खु़शी है कि कुछ अच्छे शॉट्स खेल पाई, लेकिन काश और आगे खेल पाती। (अपनी गेंदबाज़ी पर) हालात मेरे लिए अनुकूल थे, पिच से थोड़ा टर्न मिल रहा था, और मैंने अपनी क्षमताओं के अनुसार विकेट का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश की। बस स्टंप्स को निशाना बनाना था और बैटर को ज़्यादा से ज़्यादा लंबे साइड में शॉट खेलने के लिए मज़बूर करना था। (दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मिली हार पर) करीबी मैच हमेशा ज़्यादा तकलीफ देते हैं। हम ऐसी स्थिति में थे जहां से जीत सकते थे। हम सबके अंदर आज चीज़ें बदलने की ज़बरदस्त भूख थी और जिस तरह से हमने वापसी की, उससे हर कोई खुश है।"

हम ख़ुद परिस्थितियों के अनुसार नहीं ढाल पाए : गार्डनर

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद गुजरात जायंटंस की कप्तान एश्ली गार्डनर ने कहा,"हमने गुच्छों में विकेट गंवाए। हमने अपने टॉप ऑर्डर पर रन बनाने के लिए काफ़ी ज़्यादा जिम्मेदारी डाल दी थी और आज ऐसा नहीं हो पाया। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो हम तेज़ी से हालात के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाए। शबनिम ने वास्तव में काफ़ी तेज़ गेंदबाज़ी की। पहले 10 ओवरों में पिच थोड़ी तेज़ लग रही थी और मुझे नहीं लगता कि हमने उतनी तेज़ी से एडजस्ट किया। उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की।
हमारे पास अब एक हफ़्ते का एक छोटा सा ब्रेक है। उस दौरान हमें खुद को फिर से तैयार करने का समय मिलेगा। इन तीन मैचों से बहुत सारे सकारात्मक पहलू भी मिले हैं और युवा खिलाड़ी चमक रहे हैं, जो हमारे लिए बेहद अहम है युवा खिलाड़ी मैदान पर उतरकर गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं और आप देख सकते हैं कि वे विकेट लेने के बाद कितनी जुनून के साथ जश्न मनाते हैं। उम्मीद है कि आगे हम एकदम परफेक्ट गेम खेल पाएंगे।

सिवर-ब्रंट ने मुंबई इंडियंस को दिलाई सीज़न की पहली जीत

मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराते हुए, WPL 2025 में अपनी जीत दर्ज कर ली है। गुजरात जांयट्स ने MI के ख़िलाफ़ अब तक कुल पांच मैच खेले हैं और पांचों मैचों में उन्हे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आज के मैच में नैट सिवर ब्रंट के हरफ़नमौला प्रदर्शन ने आसान जीत दिलाई। नैट सिवर ने पहले गेदाबज़ी करते हुए, दो अहम विकेट झटके। इसके बाद सिर्फ़ 39 गेंदों में 57 रनों की पारी भी खेली।

नैट सिवर का अर्धशतक पूरा

50 नैट सिवर ने सिर्फ़ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी इस पारी के कारण MI की टीम बिना किसी तकलीफ़ के लक्ष्य के काफ़ी क़रीब पहुंच चुकी है। शुरुआत में रन गति धीमी थी। कुछ विकेट भी गिरे लेकिन इसके बावजूद नैट सिवर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। वह लगातार रनों तलाश में रहीं और सफल हुईं।
1

सिवर ब्रंट बेहतरीन लय में

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सिवर ब्रंट अकेले इस मैच में गुजरात जायंट्स के ऊपर हावी होने का विचार कर के आई हैं। पहले गेंदबाज़ी में उन्होंने कमाल किया और सिर्फ़ 26 रन देकर दो विकेट झटके। और अब 146.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रही हैं। गुजरात अगर इस मैच में वापसी करना चाहता है तो उन्हें कैसे भी कर के सिवर ब्रंट को आउट करना होगा।

हरमनप्रीत कौर के रूप में MI को लगा बड़ा झटका

यास्तिका के आउट होने के कुछ गेंदों के बाद ही हरमनप्रीत भी पवेलियन वापस लौट रही हैं। पहली गेंद पर उन्होंने थर्डमैन की दिशा में शानदार चौका लगाया था लेकिन उसके बाद लेंथ गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में वह ग़लती कर बैठीं और पगबाधा आउट हुईं। पिछले दो ओवरो में खेल बदलता हुआ दिख रहा है।
4
4
1
W
4
1
4
W
1

यास्तिका भी पवेलियन वापस

मुंबई इंडियंस की दोनों ओपनर पवेलियन वापस जा चुकी हैं। सात ओवर के बाद उनका स्कोर 46 है। गुजरात को यहां से दबाव बनाने के लिए कुछ और विकेट ढझटकने होंगे। हालांकि नैट सिवर अच्छी लय में नज़र आ रही हैं और वह तेज़ी से रन बटोर रही हैं। इसके अलावा क्रीज़ पर हरमनप्रीत कौर हैं। MI को उम्मीद होगी कि यह जोड़ी अच्छी पार्टनरशिप करेगी।
1

पावरप्ले में MI की संयम भरी बल्लेबाज़ी

भले ही पावरप्ले में MI ने मैथ्यूज का महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया लेकिन उन्होंने 37 रन भी बनाए। 121 रनों का पीछा करते हुए, इसे एक अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है। MI की टीम के पास अभी काफ़ी बल्लेबाज़ हैं। अगर रन गति ऊपर-नीचे होती भी है तो उसे संभाला जा सकता है। दूसरी ओर गुजरात की टीम तेज़ी से रन ख़र्च नहीं कर रही है लेकिन वह विकेट नहीं ले पा रहे हैं। लो स्कोरिंग मैच में विकेट हासिल करना सबसे अहम है।
1

धीमी शुरुआत के बाद तेज़ी से रन बटोरने के प्रयास में आउट हुईं मैथ्यूज़

मैथ्यूज एक आसान सी शॉर्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में शॉर्ट स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गईं। चौथे ओवर से पहले वह 15 गेंद खेल चुकी थीं और सिर्फ़ 9 रन बनाए थे। इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने तनुजा के ख़िलाफ़ तेज़ी से रन बटोरने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुईं। GG के गेंदबाज़ों ने शुरुआत कुछ ओवर में ज़्यादा रन नहीं लुटाए और अब विकेट भी गिर चुका है। अगर वह वापसी करना चाहते हैं, तो उन्हें इसी तरह से गेंदबाज़ी करनी होगी।
1
1

मुंबई को 121 का लक्ष्य

गुजरात जायंट्स की पारी 120 पर समिट गई है। एक समय लग रहा था कि गुजरात जायंट्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाएगी। हालांकि गुजरात ऑलआउट हो गई लेकिन अंतिम विकेट अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेने के प्रयास में गिरा। सयाली सतघरे ने अंतिम ओवर करने आईं अमनजोत कौर के ओवर में दो चौके जड़े और अंतिम गेंद पर दूसरा रन वह पूरा नहीं कर पाईं।
अंतिम ओवर में सतघरे ने जड़े दो चौके
4
1
1
4
1W
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था और पावरप्ले में भी गुजरात जायंट्स के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था। एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन हरलीन ने एक छोर संभाले रखा था। मुंबई के गेंदबाज़ी आक्रमण ने अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी और गुजरात जायंट्स को 120 के स्कोर पर रोक दिया।
4 मुंबई और गुजरात के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और चारों में मुंबई को जीत हासिल हुई है। क्या मुंबई को गुजरात पांचवीं जीत हासिल करने से रोक पाएगी?
1

कर ने दिया एक और झटका

गुजरात जायंट्स की पारी में अब सिर्फ़ एक ही विकेट शेष है। एमेलिया कर की गेंद पर तनुजा कंवर स्लॉग करने गईं लेकिन एक्रॉस द लाइन जाने के चलते गेंद पर अच्छा संपर्क नहीं बैठा पाईं और स्क्वायर लेग पर संस्कृति गुप्ता ने एक आसान कैच लपक लिया। संस्कृति ने इस पारी में पहले विकेट में भी कैच लपककर अपना योदगान दिया था। उन्होंने शॉर्ट थर्ड पर बेथ मूनी का कैच लपका था।
बहरहाल अब अंतिम विकेट के रूप में प्रिया मिश्रा आई हैं और लेग बिफ़ोर की अपील नकारे जाने के क्रम में नॉन स्ट्राइकर एंड पर कर ने उन्हें रन आउट करने का मौक़ा भी गंवा दिया है।
1

गुजरात 100 पार, हरलीन आउट

गुजरात जायंट्स की टीम 100 के स्कोर को पार कर चुकी है। तनुजा कंवर ने स्टेप आउट करते हुए चौका जड़ा और गुजरात जायंट्स को 100 के पार ले गईं, कंवर के शॉट खेलने के बाद हरमनप्रीत कौर अपनी टीम की साथियों से नाराज़ नज़र आईं।
हालांकि यह नाराज़गी ज़्यादा देर तक नहीं रह पाई क्योंकि अमनजोत कौर ने जल्द ही हरलीन देओल का विकेट ले लिया। हरलीन एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप में मैथ्यूज़ को कैच थमा बैठीं और उनकी पारी 32 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई।
सयाली सतघरे नई बल्लेबाज़ के रूप में तनुजा कंवर का साथ देने आई हैं और अब इस पारी में तीन ओवर शेष हैं।

मैथ्यूज़ ने दिलाया ब्रेकथ्रू

स्ट्रैटेजिक टाइम आउट से पहले एमेलिया कर ने मैथ्यूज़ के ही ओवर में मिडविकेट पर सिमरन शेख़ का कैच छोड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने कोई ग़लती नहीं की और गुजरात जायंट्स का एक और विकेट गिर गया।
28 शेख का विकेट WPL में मैथ्यूज़ का 28वां विकेट था। इस लीग में अब उनसे ज़्यादा कुल 29 विकेट सिर्फ़ सोफ़ी एकलस्टन के ही नाम है।
हालांकि हरलीन देओल अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और 22 रन बनाकर खेल रही हैं। देखना है कि वह गुजरात की पारी को कहां तक ले जाती हैं, बहरहाल अभी तो गुजरात जायंट्स पर पूरे 20 ओवर ना खेल पाने का ख़तरा मंडरा रहा है। हरलीन का साथ देने के लिए तनुजा कंवर आई हैं।
WPL के इतिहास में अब तक सिर्फ़ एक बार ही कोई टीम 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई है और वह रिकॉर्ड भी गुजरात जायंट्स के ही नाम है। गुजरात जायंट्स को 100 से कम के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने ही किया था।
कल से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आग़ाज़ भी होने जा रहा है और पहला मैच मेज़बान और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। आप उस मैच का प्रीव्यू यहां देख सकते हैं

टाइम आउट के बाद बेल्स बंद करने में करनी पड़ी मशक्कत

दूसरे स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद स्टंप्स की लाइट लगातार जल रही थी और बंद होने का नाम नहीं ले रही थीं, हालांकि थोड़ी देर बाद ही यह लाइट बंद हो गई। लाइट से संबंधित WPL के नियम में एक बदलाव भी किया गया है। आप इस नियम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं

मैथ्यूज़ ने दिलाया ब्रेकथ्रू, काश्वी आउट

हेली मैथ्यूज़ ने मुंबई इंडियंस को एक और ब्रेकथ्रू दिला दिया है। काश्वी गौतम और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही थी और उन्होंने मिलकर गुजरात जायंट्स के खाते में 24 रन भी जोड़ दिए थे लेकिन अब उनकी यह साझेदारी टूट चुकी है।
ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को काश्वी स्वीप करने गई थीं लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और यास्तिका भाटिया ने बढ़िया कीपिंग का प्रदर्शन किया और दस्ताने को गेंद की लाइन में लेकर आईं और एक शानदार कैच लपक लिया। इससे पहले भाटिया ने एमेलिया कर के ओवर में डॉटिन को स्टंप भी किया था। गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग दोनों में ही मुंबई इंडियंस इस समय गुजरात जायंट्स पर पूरी तरह से हावी नज़र आ रही है।

पावरप्ले में गुजरात जायंट्स के न्यूनतम टोटल

गुजरात जायंट्स ने आज पहले छह ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 28 रन बनाए जो कि WPL में उनका तीसरा न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है। यह इस सीज़न का पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर भी है
पावरप्ले में गुजरात जायंट्स के न्यूनतम स्कोर
  • 17 पर 4, बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई 2023
  • 20 पर 3 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
  • 28 पर 4 बनाम मुंबई इंडियंस, वड़ोदरा, आज

गार्डनर का विकेट गिरा, हरलीन-काश्वी पर ज़िम्मेदारी

आख़िरकार रन गति बढ़ाने के प्रयास में गुजरात जायंट्स की इनफ़ॉर्म बल्लेबाज़ गार्डनर पवेलियन वापस लौट गई हैं। पिछले तीन विकेट ने जितना दबाव बनाया था, उससे कहीं ज़्यादा दबाव यह विकेट बनाएगा। पिछले दो मैचों में गार्डनर ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला। गार्डनर के बाद डॉटिन भी पवेलियन लौट गईं। एमेलिया कर ने डॉटिन को स्टंप कर दिया। हालांकि हरलीन अभी मौजूद हैं और उनके और काश्वी गौतम पर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी है।
1

मुंबई ने रिव्यू गंवाया

पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऐश्ली गार्डनर ने शबनिम इस्माइल की गेंद पर चौका जड़ा और जवाब में इस्माइल ने गार्डनर को मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में तीखा बाउंसर डाला। प्रतिक्रियास्वरूप गार्डनर ने भी पुल खेला लेकिन वह मिस कर गईं। कॉट बिहाइंड की अपील नकारे जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया लेकिन टीवी अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद बल्ले, हेलमेट और दस्ताने के क़रीब से तो गई लेकिन गेंद ने ना तो बल्ले को छुआ और ना ही दस्ताने से किसी प्रकार का संपर्क हआ। लिहाज़ा मुंबई इंडियंस ने अपना रिव्यू गंवा दिया।

गुजरात की मुश्किलें बढ़ीं, कप्तान गार्डनर पर अतिरिक्त भार

गुजरात जायंट्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दयालन हेमलता के रूप में गुजरात जायंट्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। हरलीन देओल नई बल्लेबाज़ के रूप में मैदान पर आई हैं।
हेली मैथ्यूज़ ने ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर और फ़्लाइटेड गेंद डाली थी और हेमलता इस पर बड़ा शॉट खेलने से ख़ुद को रोक नहीं पाईं। हेमलता ने एक्रॉस द लाइन जाकर बड़ा शॉट खेला लेकिन एमेलिया कर ने डीप मिडविकेट पर अपनी बायीं ओर दौड़ते हुए अंत में स्लाइड करते हुए कैच लपक लिया।
3 गुजरात की पारी में अभी चार ओवर भी पूरे नहीं हुए थे कि बेथ मूनी, लॉरा वुल्फ़ार्ट और दयालन हेमलता के रूप में कुल तीन विकेट गिर गए

इस्माइल को भी मिली सफलता, वुल्फ़ार्ट पवेलियन में

गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब हुई है। जैसा कि टॉस के दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि उनकी गेंदबाज़ पहले छह ओवर का फ़ायदा उठाने का प्रयास करेंगी, अब तक मुंबई की गेंदबाज़ों ने कप्तान की उम्मीदों पर ठीक उसी तरह से खरा होकर दिखाया है। नाट सिवर-ब्रंट द्वारा बेथ मूनी को पवेलियन भेजे जाने के बाद शबनिम इस्माइल ने लॉरा वुल्फ़ार्ट को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है और अब गुजरात जायंट्स की सलामी जोड़ी पवेलियन में है। गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर अब बल्लेबाज़ी के लिए आई हैं।
वुल्फ़ार्ट को ऑफ़ स्टंप के बाहर फ़ुलर गेंद मिली थी और उन्होंने डीप कवर पर खड़ीं सजना सजीवन के सीधे हाथों में खेल दिया।
पिछले दो ओवर गुजरात जायंट्स के लिए आसान नहीं रहे हैं
W
2
4
1
1lb
W

सिवर-ब्रंट ने मूनी को भेजा पवेलियन

नाट सिवर-ब्रंट ने गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी को पवेलियन का रास्ता दिखा कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिला दी है। अब बल्लेबाज़ी के लिए दयालन हेमलता आई हैं। ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद मिली थी जिसे मूनी ने सीधा शॉर्ट थर्ड पर खड़ीं संस्कृति गुप्ता के हाथों में खेल दिया। मूनी काफ़ी जल्दी आगे आ गई थीं और इसके चलते सिवर-ब्रंट को लेंथ में परविर्तन करने का मौक़ा मिल गया।
मूनी के विकेट वाला ओवर
W
2
4
1

मुंबई ने चुनी गेंदबाज़ी, पारुनिका और कमालिनी का डेब्यू

हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पहले छह ओवर काफ़ी अहम होंगे इसलिए उनके गेंदबाज़ परिस्थिति का फ़ायदा उठाना चाहते हैं। मुंबई की टीम में दो बदलाव हैं। दोनों खिलाड़ी डेब्यू कर रही हैं, यह दोनों खिलाड़ी हैं - पारुनिका सिसोदिया और जी कमालिनीसाइका इशाक़ आज का मैच नहीं खेल रही हैं।
गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गुजरात : लॉरा वुल्फ़ार्ट, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख़, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे,काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा
मुंबई : यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज़, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमालिनी, एमेलिया कर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर,संस्कृति गुप्ता, अमनजोत कौर, पारुनिका सिसोदिया
1
1

पिच रिपोर्ट : हाई स्कोरिंग मुक़ाबला होने की उम्मीद

अंजुम चोपड़ा और मिताली राज ने टॉस के दौरान बताया कि यह विकेट ताज़ा है और इसे रोल किया गया है। हल्की दरारें मौजूद हैं लेकिन विकेट सख़्त है। अगर बल्लेबाज़ सही एरिया पिक कर खेलें, आगे की तरफ़ खेलें तो रन बन सकते हैं। गेंदबाज़ों को टाइट लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी होगी। स्पिन अधिक होने की उम्मीद नहीं है। मिताली ने बताया कि इस विकेट पर एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबला हो सकता है।

WPL बीच में छोड़ राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगी अतापत्तू

यूपी वॉरियर्ज़ की खिलाड़ी चमरी अतापत्तू न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए WPL के इस सीज़न को बीच में ही छोड़कर जाएंगी। हालांकि यूपी ने पहले मैच में चमरी को अपने एकादश का हिस्सा नहीं बनाया था लेकिन अभी वह कुछ मैच यूपी के लिए उपलब्ध रहेंगी। पूरी ख़बर आप यहां पढ़ सकते हैं
कल से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आग़ाज़ भी होने जा रहा है। ESPNcricinfo हिंदी के सदस्यों ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल के अपने चार दावेदार बताए हैं। आप भी कॉमेंट बॉक्स में बताइए कि आपके चार दावेदार कौन से हैं।

मुंबई को सीज़न की पहली जीत की तलाश

WPL 2025 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जायंट्स से होने जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने WPL में ऐश्ली गार्डनर की अगुवाई वाली टीम के ख़िलाफ़ सभी चार मैच जीते हैं। हालांकि इस सीज़न मुंबई को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है जबकि गुजरात पहले मैच में हार का स्वाद चखने के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है, इसलिए गुजरात की कोशिश यही होगी कि वह अपनी जीत की लय को बरक़रार रखे। एक नज़र इस मैच के प्रीव्यू पर डाल लेते हैं।
Language
Hindi
जीत की संभावना
MI-W  100%
GG-W MI-W
100%50%100%GG-W पारीMI-W पारी

ओवर 17 • MI-W 122/5

मुंबई इंडियंस महिला की 5 विकेट से जीत, 23 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
मुंबई इंडियंस महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624