हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पहले छह ओवर काफ़ी अहम होंगे इसलिए उनके गेंदबाज़ परिस्थिति का फ़ायदा उठाना चाहते हैं। मुंबई की टीम में दो बदलाव हैं। दोनों खिलाड़ी डेब्यू कर रही हैं, यह दोनों खिलाड़ी हैं - पारुनिका सिसोदिया और जी कमालिनी। साइका इशाक़ आज का मैच नहीं खेल रही हैं।
गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गुजरात : लॉरा वुल्फ़ार्ट, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख़, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे,काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा
मुंबई : यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज़, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमालिनी, एमेलिया कर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर,संस्कृति गुप्ता, अमनजोत कौर, पारुनिका सिसोदिया