मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

WPL छोड़ राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगी अतापत्तू

चोटिल अलिसा हीली के बाद एक और महत्वपूर्ण खिलाड़ी का WPL छोड़ना UPW के लिए बड़ा झटका होगा

Chamari Athapaththu is yet to step up in the tournament, India vs Sri Lanka, Women's T20 World Cup, Dubai, October 9, 2024

Chamari Athapaththu को आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करना है  •  Getty Images

चमरी अतापत्तू WPL के अंतिम चरण में UP वॉरियर्ज़ (UPW) के लिए नहीं खेलेंगी। वह 4 मार्च से नेपियर में शुरू हो रहे श्रीलंका के न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रवाना होंगी। वहां उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलनी है। अतापत्तू का जाना UPW के लिए दूसरा बड़ा झटका होगा, क्योंकि उनकी नियमित कप्तान अलिसा हीली पहले से ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।
ESPNcricinfo को पता चला है कि फ़िलहाल अतापत्तू 26 फ़रवरी तक UPW के लिए उपलब्ध रहेंगी, यानी उन्हें चार और मैचों में खेलने का मौक़ा मिलेगा। इसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगी। 26 फ़रवरी को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में होने वाले मैच के बाद, UPW टूर्नामेंट के अंतिम लीग चरण के लिए लखनऊ जाएगी, जहां उन्हें तीन घरेलू मुक़ाबले खेलने हैं। UPW ने अब तक केवल एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने अतापत्तू को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया था, और गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ उस मुक़ाबले में टीम को हार मिली थी।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोमवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अतापत्तू को कप्तान बनाया गया है। यह टीम 22 फ़रवरी को न्यूज़ीलैंड के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें तीन वनडे और तीन T20I मुक़ाबले खेलने हैं।
ऑलराउंडर अमेलिया कर WPL 2025 में खेलने वाली न्यूज़ीलैंड की एकमात्र खिलाड़ी हैं। लेकिन अतापत्तू के विपरीत, वह द्विपक्षीय सीरीज़ छोड़कर पूरे WPL में हिस्सा लेंगी। अगर MI फ़ाइनल (15 मार्च) तक पहुंचती है, तो कर 14 और 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले दो T20I मुक़ाबले भी मिस करेंगी। पिछले साल भी कर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू T20I सीरीज़ छोड़कर पूरी WPL सीज़न में हिस्सा लिया था।
2024 में WPL के अंतिम चरण और न्यूज़ीलैंड में T20I सीरीज़ की तारीख़ें टकराने की वजह से यह मुद्दा और बड़ा बन गया था। तब इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (RCB) और लॉरेन बेल (UPW) ने अपने देश के लिए खेलने के लिए WPL से नाम वापस ले लिया था। संयोगवश तब UPW ने बेल की जगह अतापत्तू को टीम में शामिल किया था।
हालांकि इसके बाद से ECB जैसी बोर्ड्स ने अपने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि WPL के दौरान कोई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ शेड्यूल नहीं की जाएगी। नया महिला फ़्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) बताता है कि WPL 2026 से जनवरी-फ़रवरी विंडो में शिफ़्ट हो जाएगा। इसी तरह अन्य T20 लीग और अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के बीच टकराव से बचने के लिए हंड्रेड (अगस्त) और WBBL (नवंबर) को भी FTP में अलग विंडो दी गई है, जो 2029 तक लागू रहेगा।

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में सहायक एडिटर हैं।