गुड लेंथ स्टंप लाइन में, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बीट हुई, गुजरात ने इसी के साथ मुकाबला जीत लिया है, मेघना सिंह ने आखिरी ओवर में दो छक्के खाने के बाद भी अपनी टीम को जीत दिलाई है, गुजरात का प्ले-ऑफ में जाने का सपना जिंदा रहेगा
गुजरात जायंट्स महिला vs यूपी वॉरियर्ज़ महिला, 18th Match at दिल्ली, WPL, Mar 11 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए इतना ही, इजाजत दीजिए मुझे और मेरे साथी नवनीत को। कल सुबह रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के तीसरे दिन की लाइव कवरेज के लिए हमारे साथ जुड़ना मत भूलिएगा। शुभ रात्रि
दीप्ति शर्मा: ज़ाहिर तौर पर मैं खुश नहीं हूं क्योंकि मैं हारी हुई टीम का हिस्सा हूं। अंतिम ओवर में हमने काफ़ी अधिक रन दे दिए थे और इसी से हम मैच हारे। मैंने केवल बल्लेबाज़ी के समय अपना माइंडसेट बदला है। मैं सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहती थी और सही गेंद चुनने की कोशिश कर रही थी। मैं किसी भी परिस्थिति और जगह पर खेल सकती हूं। मैं किसी ख़ास जगह के बारे में नहीं सोचती हूं। मैं किसी पोज़ीशन पर टीम के लिए खेल सकती हूं।
अलिसा हीली: दीप्ति ने हमें क़रीब पहुंचाने के लिए अदभुत पारी खेली। हमें लगा था कि यदि मैच को अंत तक ले जाया जाएगा तो हम जीत सकते हैं। संभवतः मैंने काफ़ी जल्दी हाथ खोलने का फ़ैसला लिया था, लेकिन आज ऐसा हो नहीं सका। अब हम कुछ अन्य टीमों के हाथ में हैं और इससे ही हमारे सीजन का पता चलता है। इस टीम में कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने योगदान दिया है और यह शानदार चीज़ है।
10:37 PM: एक और रोमांचक मुकाबले का अंत हुआ। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने केवल 35 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। दीप्ति ने एक छोर से लगातार बढ़िया बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। दीप्ति ने 60 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए और पूनम खेमनार के साथ 109 रनों की अविजित साझेदारी की। हालांकि, मेघना सिंह ने 18वें ओवर में केवल तीन रन देते हुए अपनी टीम को वापसी का मौका दिया और फिर आखिरी ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की।
गुड लेंथ स्टंप पर, फिर से उठाकर मारा था, डीप स्क्वायर लेग पर फील्ड किया गया
दीप्ति का एक और छक्का, फुल गेंद स्टंप पर, इस ओवर के पहले छक्के की तरह ही दूसरा छक्का भी लगाया है, डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर जाएगी गेंद
यॉर्कर लेंथ स्टंप पर, लेग साइड में खेला
गुड लेंथ स्टंप की लाइन में, लेग साइड में खेला, डीप मिडविकेट पर फील्ड होगी
दीप्ति ने छक्का लगा दिया है, मामला मजेदार हो गया है मित्रों, फुल गेंद स्टंप पर, डीप मिडविकेट के ऊपर से मारा, फील्डर वहां तैनात था, लेकिन केवल गेंद को बाहर जाते हुए देखेगा
लेग स्टंप के बाहर फुल गेंद, शॉर्ट फाइन लेग के पास गई, अंपायर ने बाई दिया था, यूपी ने रिव्यू लिया है, अंपायर ने बाई का रन दिया था, बल्लेबाज़ इसे वाइड चाह रहे हैं, वाइड मिलेगा
मेघना आखिरी ओवर लेकर आई हैं
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, नीची रही गेंद, पुल किया डीप स्क्वायर लेग की ओर
फिर से आगे निकली थी और गुड लेंथ गेंद को स्टंप से खींचकर डीप स्क्वायर लेग की ओर मारा था, बाउंड्री पर ब्राइस ने गलती की और चौका मिलेगा
आगे निकलकर खेलना चाहती थी, गेंदबाज ने लेंथ पीछे खींचा और बीट कराया
एक और चौका मिलेगा यूपी को, बाई का चौका है ये, बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप के बाहर चली गई थीं, फुल गेंद फेंकी, बल्लेबाज और कीपर दोनों को बीट करते हुए गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला
चौके के साथ हुई है ओवर की शुरुआत, फुलटॉस लेग स्टंप के बाहर, शॉर्ट फाइन लेग के बांयी ओर से लगा दिया एक और चौका
12 गेंद, 40 रन। क्या दीप्ति दिलाएंगी यूपी को जीत या गुजरात मार लेगी बाजी, कुछ भी हो मैच रोमांचक हो गया है
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ के पास
गुड लेंथ स्टंप पर, डीप मिडविकेट के पास खेला
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, पीछे हटकर कवर के पास खेला, जोरदार शॉट था और उस तरफ बाउंड्री पर कोई था भी नहीं
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, पीछे हटकर सामने की ओर उठाकर मारा था, लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर गार्डनर ने अच्छा कार्य किया
गुड लेंथ लेग स्टंप पर, लेग साइड में जोरदार शॉट लगाने की कोशिश थी, बीट हुई और पैड पर लगकर शॉर्ट फाइन लेग के पास गई
दीप्ति को पगबाधा दिया गया है, उन्होंने रिव्यू की मांग की है, रिव्यू सही जाएगा बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी गेंद, दीप्ति क्रीज़ पर बनी रहेंगी
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के पास खेला
ओवर 20 • UPW-W 144/5
गुजरात जायंट्स महिला की 8 रन से जीत