सिक्सर के साथ अपना अर्धशतक पूरा करेंगी दीप्ति, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया बैकफ़ुट पर जाकर, जोरदार प्रहार, जबर कनेक्शन, मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद
मुंबई इंडियंस महिला vs यूपी वॉरियर्ज़ महिला, 14th Match at दिल्ली, WPL, Mar 07 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। शुभ रात्रि।
सीवर ब्रंट को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। अब हम यहां कि परिस्थितियों के समझते हुए, अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रहे हैं। हम चाह रहे थे कि हम कम से कम 160 के स्कोर तक पहुंचे।
हरमनप्रीत कौर : हमें ऐसा लगा था कि हम पहली पारी में 20 रन पीछे थे। हालांकि हमारी टीम ने दूसरी पारी में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया। सीवर ने आज बढ़िया बल्लेबाज़ी की। इसके बाद एमेमलिया ने भी हमारे लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। मैंने अपने बोलर यही कहा था कि हमारे पास भले ही बोर्ड पर ज़्यादा रन नहीं हैं, लेकिन अगर आप अच्छी रणनीति के साथ गेंदबाज़ी करते हो ते हमें जीत मिल सकती है।
अलीसा हीली: मुझे लगा कि मुंबई के गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की। पावरप्ले में उन्होंने हमारे तीन विकेट झटक लिए थे। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। फील्डिंग के दौरान भी हमने कुछ अहम कैच टपकाए। हम इस मैच से यहां के परिस्थितियों के बारे में काफ़ी कुछ सीख कर जाएृंगे। हम अगले दो मैचों को जीतना चाहते हैं।
10.45 pm यूपी की टीम के पास मौक़ा था कि वह अंक तालिका में मुंबई की बराबरी कर लें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कल हरमन का बर्थडे है और टीम ने उन्हें पहले ही बर्थडे गिफ्ट दे दिया है। पहले सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी लाइन लेंथ और सारी रणनीति काफ़ी सराहनीय थी। ग्राउंड फ़ील्डिंग में भी मुंबई के खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे कैच पकड़े।
लांग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच से मिडिल लेग की गेंद को आगे निकल कर ड्राइव किया गया है, बहुत ही शानदार कनेक्शन है, आसानी से सीमा रेखा के बाहर चली जाएगी गेंद
क्या अर्धशतक पूरा कर पाएंगी दीप्ति?
कट किया गया लेंथ गेंद को डीप कवर के फ़ील्डर के पास
लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर ऑफ़ साइड में खेला गया
फ़ाइन लेग के फ़ील्डर ने कैच किया गेंद को, साइमा को पवेलियन जाना होगा, तेज़ लेंथ गेंद को स्कूप के अंदाज़ में मारा गया था, लेकिन सर्कल के फ़ील्डर के पास गई गेंद, सजना को मिली सफलता
ऑफ़ स्टंप के बार की लेंथ गेंद, डीप कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
आख़िरी ओवर सजना करेंगी
हवाई प्रहार किया गया लेकिन लांग ऑन के फ़ील्डर को बीट नहीं कर पाएंगी उमा, आगे निकल कर मिडिल लेग की गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारा गया था, सीमा रेखा पर साजना ने कोई ग़लती नहीं की
आगे निकल कर ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लांग ऑन के फ़ील्डर के पास खेला गया
हवाई स्वीप किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में, एक टप्पे के बाद गेंद फ़ील्डर तक पहुंची
ऑफ़ स्टंप की गेंद को बैकफ़ुट से कवर के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
लेंथ गेंद को बल्ले का फेस खोल कर प्वाइंट की दिशा में खेला गया
आगे निकल कर हवाई स्ट्रेट ड्राइव, बोलर ने जंप किया लेकिन उनके थोड़े ऊपर से निकल गई गेंद
डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में स्वीप किया गया फ्लाइटेड गेंद को
लांग ऑन की फ़ील्डर ने ऊपर की तरफ़ जंप किया लेकिन गेंद उनके काफ़ी ऊपर से सीमा रेखा के बाहर जाएगी, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद को सीधे बल्ले से उड़ा कर मारा गया, बेहतरीन कनेक्शन
फ्लाइटेड गेंद को लांग ऑन की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद फ़ाइन लेग की दिशा में गई
पुल किया गया लेंथ गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में
अंदर आती लेंथ गेंद को शॉर्ट थर्ड की दिशा में खेला गया
गोली निकली है बल्ले से, डीप मिड विकेट और डीप स्क्वेयर लेग के बीच से शानदार स्वीप शॉट, ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद को लपेट कर मारा गया था
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, वाइड दिया जाएगा
लेंथ गेंद को कट करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं
ओवर 20 • UPW-W 118/9