मैच (16)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
PAK v WI [W] (1)
CAN T20 (1)

सुपरनोवास vs वेलॉसिटी, फ़ाइनल at Pune, T20 Challenge, May 28 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
फ़ाइनल (N), पुणे, May 28, 2022, टी20 चैलेंज
पिछलाअगला

सुपरनोवास की 4 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
62 (44) & 2/28
deandra-dottin
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
100 runs • 4 wkts
deandra-dottin
नई
VEL
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2012 रन
VEL: 161/8CRR: 8.05 
सिमरन दिल बहादुर20 (10b 3x4 1x6)
लॉरा वुलफ़ार्ट65 (40b 5x4 3x6)
सोफ़ी एकल्सटन 4-0-28-2
पूजा वस्त्रकर 3-0-32-1

इस मैच से बस इतना ही। अब कल के आईपीएल फ़ाइनल में मिलते हैं। शुभ रात्रि।

हरमनप्रीत: मुझे पता था कि यह मैच ऐसा ही होने वाला है। हालांकि हमारे खिलाड़ियों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में पहला ओवर में हमारे लिए सही नहीं रहा। हालांकि उसके बाद हमने कुछ जल्दी विकेट लिए, हमें उसका लाभ मिला। 19वें ओवर में पूजा जहां गेंद फेंकना चाहती थी, वहां गेंद गिर नहीं रही थी। हालांकि एकलस्टन ने अंतिम ओवर में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की।

डिएंड्रा डॉटिन को प्लेयर ऑफ़ द मैच औऱ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन कर काफ़ी अच्छा लगा। यहां पर आकर काफ़ी कुछ सीखने को मिला। कई नए लोगों से मिलने का मौक़ा मिला। अंतिम के 15 मिनट में कुछ भी हो सकता था। हालांकि पहले छह ओवर में हमने कई विकेट लिए हमें उसका फ़ायदा मिला। मेरी टीम ने मुझे बैक किया और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया

दीप्ति: मिडिल ओवर में अगर हम पार्टनरशिप बनाते तो हम शायद इस मैच को जीत जाते। हमारी शुरुआत भी हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। पिछले कुछ मैचों में हमने जैसी बल्लेबाज़ी की थी, एक बार के लिए ऐसा लगा कि हम इस लक्ष्य का आसानी से प्राप्त कर लेंगे। हमारी टीम ने आज जिस तरीक़े से से संघर्ष किया, वह तारीफ़ योग्य है। गेंदबाज़ी में भी हमने 15 ओवर के बाद बढ़िया वापसी की थी।

प्रिया: इस प्रतियोगिता से पहले मैंने काफ़ी मेहनत की थी। हमारा जो टीम एफ़र्ट था वह काफ़ी शानदार था। उससे काफ़ी मदद मिलती है। अंतिम ओवरों में मैं सीमा रेखा पर खड़ी थी, मन में कई सोच आ रहे थे। मैच कभी उनके पक्ष में जा रहा था, कभी हमारे पक्ष में।

एलाना किंग: आज मैंने जिस तरीके से गेंदबाज़ी की वह काफ़ी बढ़िया था। हालांकि उन्होंने अंतिम के ओवरों में बढ़िया वापसी की। इस प्रतियोगिता को लेकर मैं काफ़ी उत्साहित थी। मैं टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना चाहती थी। मैं अब अगले साल फिर से इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहूंगी।

11.15 pm एक दूसरे से दोनों टीम के खिलाड़ी हाथ मिला रहे हैं। इनदोनों टीमों ने क्या कमाल का क्रिकेट खेला है। अंतिम ओवर तक ऐसा लगा कि कुछ भी हो सकता था। ख़ैर भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह प्रतियोगिता काफ़ी बढ़िया रही है। कई युवा खिलाड़ी सामने निकल कर आई हैं। उम्मीद है कि भविष्य में वह भारतीय टीम के लिए बढ़िया करेंगी।

19.6
1
एकल्सटन, सिमरन को, 1 रन

तीसरी बार महिला टी20 जीत गई है सुपरनोवास की टीम, आघे निकल कर आई सिमरन, फुलटॉस गेंद, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले के काफ़ी ऊपर लगी गेंद, हाथ बल्ला भी छूट गया

ऑफ़ साइड में सभी खिलाड़ी सर्कल में

19.5
1
एकल्सटन, वुलफ़ार्ट को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ गेंद, कमाल की गेंद, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लग कर गेंद, पैर पर लगी गेंद और कवर कवर की दिशा में गई

क्या ड्रॉ होगा यह मैच?- एक सिक्सर और एक सिंगल यौ दौ चौके...

19.4
2
एकल्सटन, वुलफ़ार्ट को, 2 रन

स्वीप किया इस बार स्क्वायर लेग और मिड विकेट के बीच में, 2 रन मिल जाएंगे, लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर

19.3
1lb
एकल्सटन, सिमरन को, 1 लेग बाई

इस बार स्वीप करने का प्रयास. ऑफ़ स्टंप के बाहर यॉर्कर लेंथ की गेंद, पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा, काफ़ी शफ़ल कर गई थी बल्लेबाज़, तीसरे अंपायर ने कहा, पिचिंग- आउट साइड ऑफ़, इम्पैक्ट - ऑफ़ साइड के बाहर,नॉट आउट

19.2
1
एकल्सटन, वुलफ़ार्ट को, 1 रन

ओह शानदार वापस गेंदबाज़ के द्वारा, यॉर्कर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप पर, ड्राइल किया प्वाइंट की दिशा में

19.1
6
एकल्सटन, वुलफ़ार्ट को, छह रन

इस गेंद फिर से चढ़ी है उड़न तश्तरी पर, लेग स्टंप पर फुलर लेंथ की गेंद को उड़ा कर मारा डीप मिड विकेट की दिशा में, बल्ले पर लगने के बाद टक्कककककक वाली ध्वनि पूरे मैदान में गूंज गई

एकलस्टन आख़िरी ओवर करेंगी

ओवर समाप्त 1917 रन
VEL: 149/8CRR: 7.84 RRR: 17.00 • 6b में 17 रन की ज़रूरत
सिमरन दिल बहादुर19 (8b 3x4 1x6)
लॉरा वुलफ़ार्ट55 (36b 5x4 2x6)
पूजा वस्त्रकर 3-0-32-1
अलाना किंग 4-0-32-3
18.6
वस्त्रकर, सिमरन को, कोई रन नहीं

शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन बीट हुई इस बार बल्लेबाज़, वाइड की मांग की जा रही थी लेकिन अंपायर ने नकारा, लेग स्टंप के क़रीब गेंद, एक बार के लिए ऐसा लगा कि वाइड है गेंद

18.5
4
वस्त्रकर, सिमरन को, चार रन

ओ भाई साहब, टी20 चैलैंज़ जैसी प्रतियोगिता में ही तो ऐसे हीरे मिलते हैं, इस बार ऑफ़ साइड थोड़ा सा शफ़ल कर के हवाई स्वीप लगाया गया है, लेंथ गेंद को, बैकवर्ड स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर गेंद

18.4
4
वस्त्रकर, सिमरन को, चार रन

एक और खाते में लिख लीजिए सर, सिमरन ने आज नाश्ते में टाइमिंग खाया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, हवाई ड्राइव किया वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में

18.3
4
वस्त्रकर, सिमरन को, चार रन

मिड ऑफ़ के ऊपर ओवर पिच गेंद को सीधे बल्ले से हवाई ड्राइव किया, ब्लॉक हॉल में गेंद करने का था प्रयास, जबर टाइमिंग हुआ है, सिमरन कमाल के शॉट्स लगा रही हैं

18.2
1
वस्त्रकर, वुलफ़ार्ट को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर लो फुलटॉस गेंद, मिड ऑफ़ के फील्डर के पास गेंद को ड्राइव किया, काफ़ी निराश लॉरा वुलफ़ार्ट खु़द से

राउंड द विकेट

18.1
4
वस्त्रकर, वुलफ़ार्ट को, चार रन

चौका मिलेगा भाया, इस मैच में कहानी अभी बाक़ी है, ऑफ़ स्टंप के बाहर लो फुलटॉस गेंद, सीधे बल्ले से हवाई ड्राइव मिड ऑफ़ की दिशा में, कमाल का प्रहार, गेंद सीमा रेखा के पार, यॉर्कर करने का था प्रयास

पूजा 19वां ओवर करेंगी। 12 गेंद, 34 रन। कुछ भी हो सकता है। मिड ऑफ़ ऊपर

ओवर समाप्त 1814 रन
VEL: 132/8CRR: 7.33 RRR: 17.00 • 12b में 34 रन की ज़रूरत
सिमरन दिल बहादुर7 (4b 1x6)
लॉरा वुलफ़ार्ट50 (34b 4x4 2x6)
अलाना किंग 4-0-32-3
डिएंड्रा डॉटिन 4-1-28-2
17.6
6
किंग, सिमरन को, छह रन

इस ओवर में दूसरी बार गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ाई गई है, आगे निकल कर लेंथ गेंद को लांग ऑन की दिशा में उड़ा कर मारा, स्पिन के साथ खेला गया शॉट, जबर टाइमिंग

17.5
किंग, सिमरन को, कोई रन नहीं

पैड पर लगी गेंद, पगबाधा की अपील, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है, मिडिल लेग पर लेंथ गेंद, लेग ब्रेक, स्वीप करने का प्रयास लेकिन बल्ले को छका कर पैड में लगी गेंद, तीसरे अंपायर ने कहा कि गेंद बल्ले पर लग कर पैड पर लगी थी

17.4
1
किंग, वुलफ़ार्ट को, 1 रन

पचासा पूरा हुआ लॉरा वुलफ़ार्ट का, आगे निकल कर लेंथ गेंद को डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में मारा

17.3
6
किंग, वुलफ़ार्ट को, छह रन

कनेक्शन हुआ है शानदार, गेंद बनी है तारा, बल्लेबाज़ ने आगे निकल कर वाइड लांग ऑन की दिशा में क्या शानदार शॉट मारा, लेंथ गेंद को आगे निकल कर सीधे बल्ले से करारा प्रहार

17.2
किंग, वुलफ़ार्ट को, कोई रन नहीं

ऑन साइड में स्लॉग स्वीप करने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद स्क्वायर लेग के फील्डर के पास गई

17.1
1
किंग, सिमरन को, 1 रन

मिड विकेट की दिशा में लेग ब्रेक गेंद को कलाइयों के सहारे खेला, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद

ओवर समाप्त 1713 रन • 1 विकेट
VEL: 118/8CRR: 6.94 RRR: 16.00 • 18b में 48 रन की ज़रूरत
सिमरन दिल बहादुर0 (1b)
लॉरा वुलफ़ार्ट43 (31b 4x4 1x6)
डिएंड्रा डॉटिन 4-1-28-2
अलाना किंग 3-0-18-3
16.6
1b
डॉटिन, सिमरन को, 1 बाई

एक और बाउंसर गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं, कीपर भी गेंद को ठीक से नहीं पकड़ पाई, उनके पैर पर लग कर गेंद छिटकी

16.5
W
डॉटिन, क्रॉस को, आउट

बाउंसर गेंद पर विकेट मिल गया डॉटिन को, काफ़ी चालाकी से की गई गेंद शरीर की दिशा में, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ले का किनारा लग कर गेंद गई कीपर के पास, आसान सा कैच

केट क्रॉस c †तानिया b डॉटिन 13 (7b 2x4 0x6) SR: 185.71
Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
वेलॉसिटी पारी
<1 / 3>

टी20 चैलेंज

टीमMWLअंकNRR
SNO21120.912
VEL2112-0.022
TBL2112-0.825