परिणाम
पांचवां मैच (N), अबू धाबी, September 13, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

श्रीलंका की 6 विकेट से जीत, 32 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, श्रीलंका
46* (32)
kamil-mishara
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, श्रीलंका
pathum-nissanka
रिपोर्ट

गेंदबाज़ों और निसंका-मिशारा की मदद से SL की जीत से शुरूआत

बांग्लादेश की तरफ़ से शमीम और जाकेर ने संभाली थी उनकी कोलैप्स होती पारी

Pathum Nissanka and Kamil Mishara kept Sri Lanka on course, Bangladesh vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 13, 2025

साझेदारी के दौरान निसंका और मिशारा  •  Associated Press

श्रीलंका 140/4 (निसंका 50, मिशारा 46, महेदी 2-29) ने बांग्लादेश 139/5 (शमीम 42*, जाकेर 41*, हसरंगा 2-25) को 6 विकेट से हराया
एशिया कप 2025 के पांचवें मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत से की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की ख़राब शुरूआत हुई और श्रीलंका के लिए उनके तेज़ गेंदबाज़ों नुवान तुषारा और दुश्मांता चमीरा ने पहले दो ओवरों में मेडन ओवर विकेट डाले। 10वें ओवर तक उनका स्कोर 53 रन पर पांच विकेट था।
हालांकि मुश्किल बल्लेबाज़ी हालात के बीच शमीम हुसैन और जाकेर अली ने छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रनों की साझेदारी की और पारी ख़त्म होने तक क्रमशः 42 और 41 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों ने लगभग 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और उनके लिए लंबे समय तक बाउंड्री लगाना मुश्किल रहा। शमीम ने पारी का एकमात्र छक्का मारा, जब 19वें ओवर में मतीसा पतिराना की गेंद मिडविकेट के ऊपर से गई। शानदार गेंदबाज़ी के बीच पतिराना ने चार ओवरों में 0/42 के आंकड़े दर्ज किए।
तुषारा और चमीरा के अलावा वनिंदु हसरंगा ने भी अपने वापसी मैच में बड़ा असर डाला और दो विकेट लिए। उनको लगभग तीसरा भी मिल गया था, जब उनकी एक गुगली गेंद जाकेर के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर ऑफ़ स्टंप को हल्का सा छू गई, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 140 का लक्ष्य दिया, जो उन्होंने 32 गेंद और छह विकेट शेष रहते हुए हासिल कर ली। उनकी इस जीत के हीरो पतुम निसंका और कामिल मिशारा की साझेदारी रहे, जिन्होंने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 95 रन जोड़े। पहले 10 ओवरों में श्रीलंका ने 107 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका नौ विकेट से आसानी से जीत जाएगा।
हालांकि अर्धशतक पूरा होने के बाद निसंका, महेदी हसन का शिकार हुए। महेदी ने इसके बाद कुसल परेरा को भी आउट किया, जबकि दसून शानका भी अगले ओवर में एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। ऐसे में एक समय लग रहा था कि कहीं श्रीलंकाई टीम कोलैप्स की तरफ़ ना बढ़ जाए। लेकिन मिशारा ने अपनी टीम को अगले ही ओवर में आराम से जीत दिला दी।

Language
Hindi
जीत की संभावना
श्रीलंका 100%
बांग्लादेशश्रीलंका
100%50%100%बांग्लादेश पारीश्रीलंका पारी

ओवर 15 • श्रीलंका 140/4

श्रीलंका की 6 विकेट से जीत, 32 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
श्रीलंका पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत33060.913
पाकिस्तान32140.329
बांग्लादेश3122-0.831
श्रीलंका3030-0.418
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600