परिणाम
छठा मैच (N), वड़ोदरा, February 19, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग
166/7
(19.5/20 ov, T:167) 167/3
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 7 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी
WPL 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के बाद मेग लानिंग ने कहा, "जीतने वाली टीम में रह कर अच्छा लग रहा है। आज हमारी टीम का प्रदर्शन काफ़ी बेहतर था। पहली गेंद से ही मैं सकारात्मक रही और अपना फुटवर्क सही रखा। आख़िरी ओवरों में हमारे पास कुछ वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी थे। पहले छह ओवरों के बाद तो लगा कि हमें 200 के स्कोर का पीछा करना होगा! लेकिन हमने काफ़ी अच्छी वापसी की। विकेट लेना हमेशा अहम होता है। सुधार की गुंजाइश तो रहती ही है, लेकिन यह टूर्नामेंट में अब तक का हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।"
अन्ना सदरलैंड को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया। उन्होंने पहले दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए और फिर 41 रनों की पारी खेली। उन्होंने कहा "जीत हासिल करना और उसमें योगदान देना अच्छा लगा। हमने गेंदबाज़ी में वापसी अच्छी की। बस परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही थी। मैं छोटी बाउंड्री का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रही थी। लानिंग अच्छी लय में थी, फिर कैपी आई और शानदार स्ट्राइकिंग कर रही थीं। मैं बस जल्दी से जल्दी यह समझने की कोशिश करती हूं कि कौन सी चीज़ें काम कर रही हैं।”
दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ सात विकेट से मिली हार के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा, "हम 180 के ऊपर का स्कोर बना सकते थे लेकिन हमने चूक कर दी। लगातार दो विकेट गिरने से हम वह स्कोर हासिल नहीं कर पाए। एक बोलिंग यूनिट के दौरान हमें ख़ुद पर काफ़ी भरोसा है। बीच के ओवरों में हमने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। पावरप्ले में लानिंग और शेफ़ाली ने अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उसके बाद हमने वापसी की। हमने कुछ कैच छोड़े लेकिन वह खेल का हिस्सा है। अगर हमने वो कैच लपके होते, तो नतीजा अलग हो सकता था। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज भी 166 एक अच्छा स्कोर था। हम एक टीम के रूप में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"
कई कैच गिराना, रन आउट के मौक़े गंवाना और ज़मीनी फ़ील्डिंग में कई ग़लतियां करना यूपी वॉरियर्ज़ की टीम को काफ़ी महंगा पड़ा। लानिंग की 69 रनों की पारी ने दिल्ली को सात विकेट से जीत दिलाने में मदद की। UPW की टीम ने बल्लेबाज़ी के दौरान पावरप्ले में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी। 66 रन बटोरे गए थे, लेकिन इसका फ़ायदा नहीं लिया गया। इसके बाद जब दिल्ली की टीम ने शेफ़ाली और जेमिमाह का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया तो वह इस मौक़े पर दबाव नहीं बना पाए। अब दिल्ली की टीम इस सीज़न दो जीत दर्ज करते हुए, दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं UPW की टीम अभी भी अपने पहली जीत की तलाश में है।
अलाना किंग (सब्स्टीट्यूट फ़ील्डर) ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर डीप मिड विकेट पर एक कैच छोड़ दिया। अगर वह कैच ले लिया गया होता तो काप आउट हो जातीं। आख़िरी छह गेंदों में 11 रनों की आवश्यकता है।
32 दिल्ली की टीम को 18 गेंदों में 32 रनों की दरकार है। लानिंग के विकेट के बाद एकलस्टन ने सदरलैंड का एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया। अगर वह कैच ले लिया जाता तो और दबाव बनाया जा सकता था। एकलस्टन अपना आख़िरी ओवर फेंक रही हैं। यह काफ़ी महत्वपूर्ण ओवर होगा।
लानिंग 69 के निजी स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन वापस जा चुकी हैं। वह हैरिस की फुलर लेंथ गेंद को शफ़ल करते हुए फ्लिक करने का प्रयास कर रही थीं लेकिन लाइन को पूरी तरह से मिस करते हुए, वह बोल्ड हो गईं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अभी भी 30 गेंदों में 47 रन चाहिए। पिछली 17 गेंदों से कोई बी बाउंड्री नहीं आई है।
50 लानिंग ने इस सीज़न में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उनका यह अर्धशतक 34 गेंदों में आया है। आज की इस पारी में वह शुरुआत से अपने शॉट्स को काफ़ी अच्छा टाइम कर रही थीं। शेफ़ाली और जेमिमाह के विकेट के बाद वह थोड़ी शांत हुईं लेकिन एकबार फिर से वह अपने आक्रामक शॉट्स लगा रही हैं।
दीप्ति सातवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आईं। ओवर के पहली ही गेंद को शेफ़ाली ने डीप मिड विकेटी की दिशा में उड़ा कर मारा और सीमा रेखा के फ़ील्डर ने कैच छोड़ दिया। पांचवीं गेंद पर शेफ़ाली ने फिर से वैसा ही शॉट खेला और इस बार उस फ़ील्डर ने कोई ग़लती नहीं की। 65 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका। यूपी की टीम को 66 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। शेफ़ाली ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक सिक्सर शामिल था।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफ़ी तेज़ शुरुआत करने का प्रयास किया है। सिर्फ़ 3.3 ओवरों में ही वे 40 के स्कोर तक पहुंच गए हैं। शेफ़ाली अभी 8 गेंदों में 17 और लानिंग 14 गेंदों में 23 रन बना कर खेल रही हैं। अगर पावरप्ले में 65-70 रन बना लेती हैं तो यह लक्ष्य काफ़ी आसान दिखने लगेगा।
17वें ओवर में हेनरी के दो सिक्सर और दो चौकों की बदौलत यूपी वॉरियर्ज़ ने कुल 20 रन बटोरे थे। लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों ने अच्छा वापसी की और अगली 18 गेंदों पर सिर्फ़ 16 रन दिए। पिच बल्लेबाज़ी के लिए भले ही आसान है लेकिन यह एक सम्मानजनक स्कोर है। यूपी के गेंदबाज़ अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह मैच रोमांचक बन सकता है।
ऐसा लगा था कि हैरिस आज UPW को मुश्किल से निकाल लेंगी। वह पहले संभल कर खेल रही थीं लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं और अरुंधति ने उन्हें पवेलियन पहुंचा दिया। हालांकि शिखा के ख़िलाफ़ 17वें ओवर में हेनरी ने 20 रन बटोर कर एक अच्छी फ़िनिशिंग टच की नींव रख दी है। यूपी की टीम को उम्मीद होगी कि यहां से कम से कम 180 के स्कोर तक पहुंचा जाए।
UPW की टीम छह ओवर के बाद एक विकेट के नुक़सान पर 66 रन बना कर खेल रही थी। इसके बाद अगली 24 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ़ 25 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए। वॉरियर्ज़ की टीम को जिस तरीक़े की शुरुआत मिली थी, उसका वह फ़ायदा नहीं ले पाए हैं। दीप्ति और मैक्ग्रा का ऑफ़ फ़ॉर्म होना, उनके लिए चिंता की बात है।
किरण नवगिरे को सदरलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने 27 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसी के साथ UP के दोनों ओपनर पवेलियन जा चुके हैं। यहां से दीप्ति और मैक्ग्रा पर इस आतिशी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की ज़िम्मेदारी होगी। यूपी की टीम के पास काफ़ी अच्छा मिडिल ऑर्डर है। उन्हें उम्मीद होगी कि वे कम से कम 180 का स्कोर बनाएं।
UPW ने पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत की है। किरण और वृंदा ने पावरप्ले में 66 रनों की साझेदारी की। पावरप्ले के आख़िरी ओवर में वृंदा तेज़ी से रन बनाने का प्रयास कर रही थीं। उन्होंने उस ओवर में एक चौका और एक सिक्सर भी लगाया लेकिन उसके बाद डीप स्क्वेयर लेग पर कैच आउट हो गईं।
UPW के लिए पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर
66/1 - बनाम DC-W, आज
61/0 - बनाम MI-W, 2024
59/2 - बनाम GG-W, 2024
1
55 किरण ने UPW को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। 4.1 ओवर में ही यूरी वॉरियर्ज़ की टीम 55 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। अभी वह 16 गेंदों में 55 रन बना कर खेल रही हैं। UPW चाहेगी कि इस शुरुआत को बड़ा बनाया जाए और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। दीप्ति ने कहा कि अगर वह टॉस जीतती तो भी वह भी गेंदबाज़ी का ही फ़ैसला करतीं। मेगा लानिंग ने कहा कि उन्होंने इस पिच के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए, यह फ़ैसला किया है। साथ ही वह चाहती हैं कि उनकी टीम जब भी मैदान पर उतरे तो कुछ न कुछ सुधार करने का प्रयास करे। दिल्ली की टीम में निकी प्रसाद की वापसी हुई है। राधा यादव प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं।
दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थीं। वह चाहती हैं कि उनकी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करे और फिर उसे डिफेंड करें। उन्होंने कहा कि जितना अधिक आप खेलते हैं, उतना ही ज्यादा अनुभव मिलता है और सीखने को मिलता है। चिनेले हेनरी और राजेश्वरी गायकवाड़ को अलाना किंग और साइमा ठाकर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
DCW - मेगा लानिंग, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंज, मरीज़ान काप, जेस जॉनासन, सेरा ब्राइस, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मनी, निकी प्रसाद
UPW - किरण नवगिरे, दिनेश वृंदा, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, सोफ़ी एकलस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, क्रांति गौड़
WPL 2025 के छठे मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज़ के बीच मुक़ाबला है। वड़ोदरा में यहा आख़िरी मुक़ाबला है। दीप्ति शर्मा की UPW को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली की टीम को एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। यूपी को एकतरफ़ जहां तेज़ गेंदबाज़ी में कई समस्याएं हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ़ दिल्ली की टीम चाहेगी कि उनका मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करे। इस मैच का प्रीव्यू और कई जानकारियां, आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।
Language
Hindi
जीत की संभावना
DC-W 100%
UPW-W DC-W100%50%100%
ओवर 20 • DC-W 167/3
दिल्ली कैपिटल्स महिला की 7 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकीमैच कवरेज
Instant answers to T20 questions
दिल्ली कैपिटल्स महिला पारी
<1 / 3>