परिणाम
19वां मैच (N), मुंबई (ब्रेबॉर्न), March 10, 2025, वीमेंस प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस महिला की 9 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
54 (33)
harmanpreet-kaur
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
bharti-fulmali
Updated 10-Mar-2025 • Published 10-Mar-2025

MI vs GG Highlights: मुंबई ने गुजरात को लगातार छठी बार हराया, फूलमाली का प्रयास गया बेकार

By नीरज पाण्डेय

MI 6-0 GG

MI ने GG के ख़िलाफ़ लगातार छठा मैच जीता है। GG के लिए स्कोर का पीछा करते हुए आधी से अधिक पारी तक कुछ भी सही नहीं रहा था। अंतिम सात ओवर में उन्हें जीत के लिए 88 रन चाहिए और उनके पास केवल चार ही विकेट शेष थे। भारती फूलमाली ने ऐसे में एक शानदार पारी खेली और 22 गेंदों में ही अपना पचासा पूरा किया। आतिशी बल्लेबाजी के बाद वह 17वें ओवर में आउट हो गईं और यहीं से MI ने वापसी कर ली। भले ही GG को हार मिली है, लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।

GG को चाहिए अंतिम ओवर में 13 रन

18वें ओवर में सिमरन के छक्के और तनुजा के अपनी पहली गेंद पर लगाए चौके से GG को 15 रन मिल गए थे। इसके बाद सिवर-ब्रंट ने 19वें ओवर में केवल 10 ही रन खर्च किए। क्या अंतिम ओवर में 13 रन बना पाएगी GG?

फूलमाली की अदभुत पारी का हुआ अंत

फूलमाली का अदभुत पारी का अंत हुआ है। 22 गेंदों में पचासा पूरा करने वाली फूलमाली ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। एमेलिया कर को लगातार तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद अंतिम गेंद पर भी वह बड़े शॉट के लिए गई थीं, लेकिन बाहरी किनारा लगा और कैच आउट हुईं। हालांकि, उन्होंने मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया है।

फूलमाली ने मैच को बनाया रोमांचक

फूलमाली ने छह विकेट गिरने के बाद भी हार नहीं मानी है। सही मंच पर वह अपने टैलेंट को दिखा रही हैं। अब तक वह 21 गेंदों में 45 रन बना चुकी हैं और उनकी पारी में सात चौकों के साथ ही दो छक्के शामिल रहे हैं। चार ओवर में 55 रनों की जरूरत। क्या फूलमाली यहां कमाल कर पाएंगी?

मुश्किल हुआ GG के लिए ये मैच

लिचफ़ील्ड ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे, लेकिन उनका विकेट भी MI को मिल गया है। शबनिम इस्माइल को उनके अंतिम ओवर के लिए बुलाया गया और उन्होंने लिचफ़ील्ड को क्लीन बोल्ड किया। अंतिम सात ओवर के खेल में GG को जीत के लिए 88 रन चाहिए। याद रखिए कि रन रेट अच्छा करने के लिए उन्हें मैच 18 ओवर में ही जीतना होगा।

50 GG इस सीज़न एकमात्र टीम है जिसने पावरप्ले के अंदर 50+ स्कोर नहीं बनाया है

MI को मिला हरलीन का बड़ा विकेट

एमेलिया कर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही MI को हरलीन का बड़ा विकेट दिलाया है। इससे पहले कप्तान गार्डनर खाता खोले बिना ही आउट हो गई थीं। लगातार अंतराल पर मिल रहे विकेटों ने MI की पकड़ मैच पर मजबूत कर दी है।

पावरप्ले में GG ने गंवाए दो विकेट

काश्वी को ओपनिंग के लिए भेजने का दांव काम नहीं आया है। वह 14 गेंद में केवल 10 रन ही बना सकीं। पावरप्ले में GG ने दो विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं। हरलीन की शानदार बल्लेबाज़ी एक छोर से जारी है, लेकिन उनके साथ किसी बल्लेबाज को खड़े होकर एक साझेदारी बनानी होगी।

GG ने गंवाया मूनी का विकेट

GG ने बेथ मूनी के साथ काश्वी गौतम को पारी की शुरुआत के लिए भेजकर नया प्रयोग किया था। हालांकि, पहले तीन ओवर में केवल 15 रन आने के कारण मूनी के ऊपर काफ़ी दबाव था और वह हेली मैथ्यूज़ की पहली गेंद पर ही आउट हो गईं। हरलीन देओल ने आते ही चौकों की हैट्रिक लगाई और विकेट के बाद भी मैथ्यूज़ के ओवर को बड़ा बनाया।

GG को टॉप पर जाने के लिए क्या करना होगा?

GG को अगर टॉप पर जाना है तो उन्हें 18 ओवर में रन चेज़ को पूरा करना होगा। यदि उन्होंने 180 की जगह 185 रन बनाए तो वे 18.4 ओवर तक खेल सकती हैं। हालांकि, पूरे 180 बनाने की स्थिति में उन्हें ठीक 18 ओवर खेलने होंगे।

WPL के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन

347- नैटली सिवर-ब्रंट (MI) 2025*
347 - एलिस पेरी (RCB) 2024
345 - मेग लानिंग (DC) 2023
332 - नैटली सिवर-ब्रंट (MI) 2023
331 - मेग लानिंग (DC) 2024

हरमनप्रीत का अर्धशतक, MI का अच्छा स्कोर

मुंबई ने धीमी और ख़राब शुरुआत से उबरते हुए एक बेहतरीन स्कोर खड़ा कर दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंद में 54 रन बनाया और एक बेहतरीन अर्धशतक लगाया। अमनजोत कौर ने जो कैमियो खेला उसने मुंबई की पारी को अच्छी गति प्रदान की। यास्तिका भाटिया ने भी अंतिम ओवर में आकर एक छक्का और एक चौका लगाया। मुंबई ने पारी की समाप्ति बेहतरीन तरीके से की है। हालांकि इस पिच का औसत स्कोर 180 ही है तो गुजरात अभी पूरी तरह मैच से बाहर नहीं हुई है।

अमनजोत का शानदार कैमियो

अमनजोत कौर ने केवल 15 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर MI की पारी को जरूरी मोमेंटम दे दिया है। दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद लगातार चौथे बड़े शॉट के लिए गई अमनजोत लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हुई हैं। हालांकि, हरमनप्रीत के मौजूद होने के कारण MI अब भी 180 या उससे अधिक का स्कोर बना सकती है।

सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी

सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत फिर से MI को मैच में वापस लेकर आई हैं। नौवें ओवर में दोनों ने मिलकर प्रिया को तीन चौके लगाए थे। 11वें ओवर से भी दोनों ने 12 रन बटोरे। दोनों के बीच 33 गेंद में 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई है। 13वें ओवर में भी 12 रन आए हैं। पिछले पांच ओवर में 49 रन बनाकर अब इन दोनों ने GG पर दबाव डाल दिया है।

प्रिया को मिला बड़ा विकेट

पावरप्ले के बाद गेंदबाज़ी करने आई प्रिया मिश्रा ने अपने पहले ही ओवर में मैथ्यूज़ का बड़ा विकेट हासिल किया है। उन्होंने केवल दो रन देकर अच्छा ओवर निकाला। मैथ्यूज़ ने 22 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।
1
1
W
गार्डनर भी दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने आई हैं। उन्होंने भी अपने पहले ओवर में केवल चार रन खर्च किए। गुजरात ने लगातार दो अच्छे ओवर निकाले हैं।

ऐसा रहा पावरप्ले

पहले ओवर में ही 12 रन हासिल करने के बाद अगले दो ओवर मुंबई के लिए काफी मुश्किल रहे। इन दो ओवरों में केवल पांच रन आए और कर का विकेट भी गिरा। हालांकि, इसके बाद हेली मैथ्यूज़ ने अगले ओवर में दो चौके लगाए। पांचवें ओवर में नैटली सिवर-ब्रंट ने तनुजा कंवर को दो चौके और एक छक्का लगाया। पावरप्ले का अंतिम ओवर काश्वी गौतम ने शानदार डाला और केवल एक रन ही खर्च किया। कुल मिलाकर मुंबई के लिए पावरप्ले ठीक रहा है।

गुजरात को मिली पहली सफलता

गार्डनर के डायरेक्ट हिट पर एमेलिया कर रन आउट हुई हैं। पहले ओवर में अच्छे रन आने के बाद लगातार दूसरे ओवर में कसी गेंदबाजी हो रही थी। जल्दी से छोर बदलने की कोशिश में विकेट गंवाया है कर ने।

पहले ओवर में ही आए 12 रन

1w
4
1w
6
1

MI vs GG : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर), ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, फ़ीबि लिचफ़ील्ड, सिमरन शेख, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह
मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज़, नाट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, सजना सजीवन, जी कमालिनी, अमनजोत कौर,संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुणिका सिसोदिया

गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

एश्ली गार्डनर: हम गेंदबाज़ी करेंगे। ताज़ा विकेट है। एक अच्छे विकेट की उम्मीद है, देखते हैं कि पहली पारी में क्या होता है। पिछले कुछ मैचों से बहुत सारी सकारात्मक बातें मिली हैं कुछ मैच जीतना अच्छा है। यह वास्तव में सुखद है, भविष्य के लिए उत्साहित हूं। टीम का संतुलन अच्छा है। हमारी टीम में एक बदलाव है। उम्मीद है कि आज रात हम MI को हरा पाएंगे।
हरमनप्रीत कौर: हम इस पल का इंतजार कर रहे थे। यहां वापस आकर खुश हूं, यहां खेलने के लिए उत्सुक हूं। यह सप्ताह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उम्मीद है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। हमें देखना होगा कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है, उसके अनुसार ही स्कोर तय करेंगे। हम उसी XI के साथ खेल रहे हैं।

एक और हाई स्कोरिंग मैच?

पिच रिपोर्ट: स्क्वायर बाउंड्री एक तरफ 58 मीटर, दूसरी तरफ 52 मीटर की है। सामने की ओर 68 मीटर लंबी बाउंड्री है। सतह हार्ड है और लाल मिट्टी वाली पिच है। थोड़ी घास है, जिसका मतलब है कि पहले गेंदबाज़ी करने वाले तेज गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है। 180 या 200 से अधिक का स्कोर संभव हो सकता है।

अगर-मगर की स्थिति से बचना चाहेगी मुंबई

यह GG का आख़िरी लीग मुक़ाबला है, इसलिए उन्हें अगर शीर्ष पर पहुंचना है तो यह मैच जीतना ज़रूरी होगा। वहीं अगर MI की बात करें तो उनके पास अपने होम लेग में दो मैच बचे हैं। हालांकि वह अगर-मगर की स्थिति से बचने के लिए ये दोनों मैच जीतना चाहेंगे। पूरा समीकरण जानने के लिए पढ़ें हमारा प्रीव्यू

मुंबई पहुंचा WPL का कारवां

वीमेंस प्रीमियर लीग का कारवां अपने अंतिम पड़ाव मुंबई पहुंच चुका है। मुंबई इंडियंस को यहां पर दो मैच खेलने हैं जिनमें से पहले आज गुजरात जायंट्स के खिलाफ होना है। ये दोनों टीमें दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हालांकि अब भी पहले स्थान पर कौन रहेगा इसका फैसला होना बाकी है
Language
Hindi
जीत की संभावना
MI-W  100%
MI-W GG-W
100%50%100%MI-W पारीGG-W पारी

ओवर 20 • GG-W 170/10

तनुजा कंवर रन आउट (मैथ्यूज़/कौर) 10 (6b 2x4 0x6 11m) SR: 166.66
W
सिमरन शेख़ b मैथ्यूज़ 18 (16b 1x4 1x6 27m) SR: 112.5
W
प्रिया मिश्रा st †भाटिया b मैथ्यूज़ 1 (3b 0x4 0x6 10m) SR: 33.33
W
मुंबई इंडियंस महिला की 9 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
गुजरात जायंट्स महिला पारी
<1 / 3>

वीमेंस प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC-W853100.396
MI-W 853100.192
GG-W 84480.228
RCB-W8356-0.196
UPW-W 8356-0.624