अपने वापसी मैच में कमाल करना चाहेंगे संजू सैमसन
दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज़ में महत्वपूर्ण बढ़त लेना चाहेंगी
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Jul-2024
शॉट लगाते संजू सैमसन (फ़ाइल फ़ोटो) • AFP/Getty Images
भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20आई सीरीज़ का तीसरा मुक़ाबला बुधवार को हरारे में खले जाएगा। यह सीरीज़ अभी 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज़ में महत्वपूर्ण बढ़त लेना चाहेंगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रविवार शाम साढ़े चार बजे खेला जाएगा, जिसकी लाइव कवरेज़ और गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री को आप हमारी वेबसाइट और ऐप पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
हालिया प्रदर्शन
ज़िम्बाब्वे की टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी और उसके पहले उन्हें अपने पिछले पांच में से चार टी20आई में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सीरीज़ के पहले मैच में विश्व विजेता भारतीय टीम को हराकर उनके हौसले बुलंद हैं। वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद आ रही है। इस सीरीज़ का दूसरा मैच जीतकर उन्होंने वापसी भी कर ली है। हालांकि यह अलग बात है कि उस विश्व विजेता टीम के सिर्फ़ तीन सदस्य शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ही इस टीम में शामिल हैं, जो तीसरे मैच से टीम से जुड़ भी रहे हैं।
पिच और परिस्थितियां
हरारे के दोहरी उछाल वाली पिच पर अमूमन हाई स्कोरिंग गेम नहीं खेला जाता। पिछले 14 मैचों में सिर्फ़ छह बार ही ऐसा हुआ है जब पहली पारी में टीम ने 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। सीरीज़ के पहले मैच में भी ज़िम्बाब्वे स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 115 रन ही बना पाया था, जिसे भारतीय टीम की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन अप हासिल करने में असफल रही। हालांकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 200 से बड़ा का स्कोर खड़ा कर दिखा दिया कि अगर इंटेंट (इरादे) हों तो कुछ भी संभव किया जा सकता है। बुधवार को मौसम साफ़ और तापमान 20s में रहने का पूर्वानुमान है।
संजू सैमसन पर होंगी निगाहें
इस मैच में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे संजू सैमसन मैदान पर उतर सकते हैं। वह ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे, जिनका पहला मैच सही नहीं गया था और दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाज़ी के आगे उन्हें मौक़ा नहीं मिला। T20 वर्ल्ड कप में सैमसन 5-सदस्यीय दल का हिस्सा थे, लेकिन ऋषभ पंत के आगे उन्हें एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला। फ़िलहाल वह भारत में हुई जश्न का हिस्सा बनने के बाद वापस भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं और वह अब अगले तीन मैचों को बड़े मौक़ों में तब्दील कर उसे भुनाना चाहेंगे।
संभावित एकादश
ज़िम्बाब्वे : वेस्ले मधेवीरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डिओन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंग्टन मसाकाट्जा, ल्यूक जॉन्गवे, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, टेंडई चतारा
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार