मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)

ज़िम्बाब्वे vs भारत, तीसरा टी20आई at हरारे, ZIM v IND, Jul 10 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
तीसरा टी20आई, हरारे, July 10, 2024, भारत का ज़िम्बाब्वे दौरा

भारत की 23 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/15
washington-sundar
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, ज़िम्बाब्वे
sikandar-raza
नई
ज़िम्बाब्वे
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2018 रन
ज़िम्बाब्वे: 159/6CRR: 7.95 
डिओन मेयर्स65 (49b 7x4 1x6)
वेलिंग्टन मसाकाट्जा18 (10b 1x4 1x6)
आवेश ख़ान 4-0-39-2
रवि बिश्नोई 4-0-37-0

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त।

शुभमन गिल : यह हमारे लिए काफी अहम मैच था। और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शुरुआत की वो हमारे लिए तारीफ़ के काबिल था। ऐसा लगा कि हमें 200 के स्कोर तक पहुंचना चाहिए था लेकिन विकेट डबल पेस्ड थी। लेंथ गेंद को हिट करना उतना आसान नहीं था। सलामी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अपना योगदान दिया है।

सिकंदर रज़ा : फील्डिंग ने हमें निराश किया। हमने 20 रन अतिरिक्त दे दिए। शीर्ष क्रम में हमें अभी भी सुधार करने की आवश्यकता है। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है कि एक बार लय में आने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछले डेढ़ वर्षों में हमने 15 जोड़ियों को आजमाया है।

वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया है । सुंदर ने कहा, "मैं देश के लिए जब भी खेलता हूं, तो सुखद अनुभूति होती है। विकेट अच्छी थी। पहले दो मैच में गेंदबाजों ले लिए अधिक मदद थी। जिस तरह से जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी की, उन्होंने हमारे ऊपर दबाव डाल दिया था। हम शनिवार को ही सिरीज़ अपने नाम करना चाहते हैं।

आवेश ख़ान : टीम के लिए योगदान देकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। मैं इसी माइंडसेट के साथ गेंदबाज़ी करता हूं कि मुझे अधिक से अधिक विकेट निकालनी है। गिल के कप्तान के तौर पर गेंदबाजों के कप्तान हैं। बिश्नोई का कैच बेहद शानदार था, और हमने उन्हें IPL में भी फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करते देखा है।

7.42 pm इस मैच में भारत को जीत तो मिली है लेकिन जिस जगह से मायर्स और मडांडे ने मैच को खींचा, वो भारत के लिए चिंताजनक ज़रूर है। क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाएगी लेकिन भारत को पांचवें गेंदबाजी विकल्प पर काम करना होगा।

19.6
1lb
आवेश, मेयर्स को, 1 लेग बाई

पैड्स पर लगी है लो फुल टॉस गेंद और गई है शॉर्ट फाइन के पास, आवेश ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने नकारा, गेंद स्टंप की मिस करती और भारत ने सीरीज में। बढ़त बना ली है

19.5
4
आवेश, मेयर्स को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद को जगह बनाकर खेला प्वाइंट के ऊपर से और एक टप्पा में बटोर लिया चौका

19.4
4
आवेश, मेयर्स को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट का प्रयास और बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड को बीट करती हुई गई और मिल गया एक और चौका

19.3
1
आवेश, वेलिंग्टन को, 1 रन

लेग स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को ऑन साइड में खेला

19.2
6
आवेश, वेलिंग्टन को, छह रन

ऑफ स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप मिड विकेट की दिशा में और और बटोर लिए आधे दर्जन रन

19.1
2
आवेश, वेलिंग्टन को, 2 रन

मिडल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला

ओवर समाप्त 1916 रन
ज़िम्बाब्वे: 141/6CRR: 7.42 RRR: 42.00 • 6b में 42 रन की ज़रूरत
डिओन मेयर्स57 (46b 5x4 1x6)
वेलिंग्टन मसाकाट्जा9 (7b 1x4)
रवि बिश्नोई 4-0-37-0
आवेश ख़ान 3-0-22-2

अब बस इस मैच में औपचारिकताएं ही बाकी रह गई हैं, लेकिन यह मैच काफ़ी पहले ही खत्म हो गया होता अगर मायर्स की यह पारी नहीं होती

18.6
2
बिश्नोई, मेयर्स को, 2 रन

ऑफ स्टंप के काफी बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को स्वीप किया डीप स्क्वायर लेग पर और रिंकू ने गोता लगाकर गेंद को फील्ड किया

18.5
6
बिश्नोई, मेयर्स को, छह रन

मिडल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद और उसे खड़े खड़े वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया और मायर्स ने बटोर लिए आधे दर्जन रन, और टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय में मायर्स का पहला अर्धशतक भी पूरा हो गया

18.4
1
बिश्नोई, वेलिंग्टन को, 1 रन

मिडल और लेग में शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद को डीप मिड विकेट पर पुल किया

18.3
4
बिश्नोई, वेलिंग्टन को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को पुल किया डीप मिड विकेट की दिशा में और एक टप्पा में बटोर लिया चौका

18.2
1
बिश्नोई, मेयर्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर खेला

18.1
2
बिश्नोई, मेयर्स को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप प्वाइंट की ओर खेला

ओवर समाप्त 186 रन
ज़िम्बाब्वे: 125/6CRR: 6.94 RRR: 29.00 • 12b में 58 रन की ज़रूरत
डिओन मेयर्स46 (42b 5x4)
वेलिंग्टन मसाकाट्जा4 (5b)
आवेश ख़ान 3-0-22-2
वॉशिंगटन सुंदर 4-0-15-3
17.6
1
आवेश, मेयर्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद धीमी गति की और उसे पुल किया डीप मिड विकेट पर

17.5
2
आवेश, मेयर्स को, 2 रन

ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को स्टेप आउट किया और ऑफ़ साइड में खेला

17.4
1
आवेश, वेलिंग्टन को, 1 रन

मिडिल और लेग में बैक ऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास और संपर्क अच्छा नहीं, और उसे लॉन्ग ऑफ़ पर ही खेल पाए

17.3
आवेश, वेलिंग्टन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद धीमी गति की और पुल के प्रयास में बीट हुए बाहरी किनारे पर

17.2
1
आवेश, मेयर्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को प्वाइंट की ओर खेला

17.1
1
आवेश, वेलिंग्टन को, 1 रन

बैक ऑफ लेंथ गेंद मिडिल और लेग में और उसे पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में

ओवर समाप्त 177 रन • 1 विकेट
ज़िम्बाब्वे: 119/6CRR: 7.00 RRR: 21.33 • 18b में 64 रन की ज़रूरत
वेलिंग्टन मसाकाट्जा2 (2b)
डिओन मेयर्स42 (39b 5x4)
वॉशिंगटन सुंदर 4-0-15-3
ख़लील अहमद 4-0-15-1
16.6
1
सुंदर, वेलिंग्टन को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ फुलर गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर पर खेला

16.5
1
सुंदर, मेयर्स को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को डीप प्वाइंट की ओर खेला

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतज़िम्बाब्वे
100%50%100%भारत पारीज़िम्बाब्वे पारी

ओवर 20 • ज़िम्बाब्वे 159/6

भारत की 23 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ज़िम्बाब्वे पारी
<1 / 3>