कप्तान
शुभमन गिल के बेहतरीन अर्धशतक और प्लेयर ऑफ़ द मैच
वॉशिंगटन सुंदर के तीन विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए
तीसरे टी20आई में ज़िम्बाब्वे को हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है।
इस मैच के हीरो गिल रहे हैं, जिन्होंने 49 गेंद में सात चौके और तीन छक्कों की बदौलत 66 रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले के लिए 67 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को एक बेहद ही शानदार शुरुआत मिली। इसके बाद जब यशस्वी और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हुए तो उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (49) के साथ मिलकर 44 गेंद में 72 रन जोड़ डाले। यही वजह रही कि भारतीय टीम 182 रनों तक पहुंच पाई। इसके बाद दूसरे हीरो वॉशिंगटन रहे, जिन्होंने मैच में तीन अहम विकेट लिए। इन तीन विकेटों में से एक कप्तान सिंकदर रज़ा का विकेट रहा, जो बेहद ही ज़रूरी विकेट था, क्योंकि रज़ा की क़ाबिलियत को हम सभी जानते हैं और दूसरी ओर डिओन मेयर्स (नाबाद 65) खड़े थे। अगर इन दोनों के बीच साझेदारी पनप जाती और जिस तरह से रज़ा बल्ला चला रहे थे वह होता रहता तो भारत की इस मैच में मुश्किलें बढ़ सकती थी, लेकिन वॉशिंगटन ने लेंथ में फंसाकर रज़ा को स्लॉग स्वीप का लालच दिया और वह डीप मिडविकेट पर लपके गए।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रज़ा का विकेट रहा है, जो वॉशिंगटन ने झटका। तेज़ गेंदबाज़ों पर तीन विकेट गंवाने के बाद ज़िम्बाब्वे मुश्किल में थी, लेकिन रज़ा अपना खेल खेल रहे थे, लेकिन मैच के अहम पड़ाव पर वॉशिंगटन ने भारतीय टीम को उनका विकेट दिलाया, क्योंकि अगर यह विकेट नहीं गिरता तो मैच पलटने की पूरी उम्मीद थी, क्योंकि मैच ख़त्म होने तक उस समय दूसरे छोर पर खड़े मेयर्स नाबाद 66 रन बनाकर लौटे थे।
इस मैच का तात्पर्य क्या है
इस मैच का तात्पर्य यह है कि भारत ने तीसरा टी20आई जीतकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है और ज़िम्बाब्वे यह मैच 23 रन से जरूर हारा लेकिन उन्होंने पूरा संघर्ष किया। ऐसे में इस सीरीज़ में उनको हल्के में नहीं लिया जा सकता है।