News

एशिया कप के लिए भारत के अंतरिम कोच बने वीवीएस लक्ष्मण

राहुल द्रविड़ के फ़िट होने तक वह इस भूमिका में रहेंगे

वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे में भी अंतरिम मुख्य कोच थे  Getty Images

राहुल द्रविड़ के कोविड-19 पॉज़िटीव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आगामी एशिया कप में अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में नज़र आएंगे।

Loading ...

द्रविड़ इस समय आइसोलेशन में हैं और नेगेटिव होने पर टीम से जुड़ेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, "एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण यूएई में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।"

उन्होंने कहा, "लक्ष्मण ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे। अब वह राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारी की देखरेख करेंगे। द्रविड़ निगेटिव पाए जाने के बाद और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी मिलने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।"

लक्ष्मण दुबई में भारतीय दल के साथ जुड़ गए हैं। उनके साथ ज़िम्बाब्वे दौरे से लौटे उप कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान भी टीम से जुड़े।

VVS LaxmanIndiaMen's T20 Asia Cup