आंकड़े: पारी में दो दोहरे शतक और कैरेबियाई गेंदबाज़ों का फ़्लॉप शो
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े
संपत बंडारुपल्ली
01-Dec-2022
साझेदारी के दौरान स्मिथ • Getty Images
5 ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पांचवीं बार है, जब उनके दो बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आख़िरी बार यह कारनामा रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की जोड़ी ने 2012 में एडिलेड ओवल में भारत के ख़िलाफ़ किया था।
155 29 टेस्ट शतकों के लिए स्मिथ ने 155 पारियां लीं। डॉन ब्रैडमैन ने इसके लिए 79 और सचिन तेंदुलकर ने 148 पारियां ली थीं।
ESPNcricinfo Ltd
4 टेस्ट क्रिकेट में अब स्मिथ के नाम चार दोहरे शतक हो गए हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सर्वाधिक है। ब्रैडमैन के नाम 12 और पोंटिंग के नाम छह दोहरे शतक हैं। ग्रेग चैपल और क्लार्क के नाम स्मिथ के बराबर ही चार शतक हैं।
598/4 यह ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
189 इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों का औसत 189 रहा, जो कि उनका सबसे ख़राब प्रदर्शन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 327 रहा, जो कि फिर से सबसे ख़राब है।
4101 घरेलू ज़मीन पर स्मिथ के 4101 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 66.14 की औसत से बनाए हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में तीसरा सर्वाधिक है। ऑस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन ने 98.22 और गैरी सोबर्स ने 66.80 की औसत से रन बनाए हैं।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं