ख़बरें

बाबर आज़म ने छोड़ी पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी

T20 वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के बीच एक साल में दूसरी बार बाबर ने अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया है

Babar Azam flung his bat in frustration after being dismissed, Canada vs Pakistan, T20 World Cup 2024, New York, June 11, 2024

बाबर ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाज़ी पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं  •  Associated Press

वर्कलोड कम करने और बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए बाबर आज़म ने एक साल के भीतर दूसरी बार पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है। X पर अपनी लंबी पोस्ट में बाबर ने बताया है कि उन्होंने पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस संबंध में सूचित कर दिया था।
बाबर ने दोबारा पाकिस्तान के सीमित ओवरों का कप्तान बनने के लगभग छह महीने के भीतर ही कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शाहीन शाह अफ़रीदी को नया T20I कप्तान बनाया गया था। हालांकि अप्रैल महीने में बाबर को एक बार पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कमान सौंप दी गई थी।
बाबर की कप्तानी के पहले कार्यकाल में पाकिस्तान ने काफ़ी उपलब्धियां हासिल की थी। साउथ अफ़्रीका में अलग प्रारूपों सीरीज़ जीत और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ जीतने के अलावा बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने लगातार दो T20 वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेला। हालांकि उनका दूसरा कार्यकाल उतना ख़ास नहीं रहा। पाकिस्तान ने बाबर की कप्तानी में 13 T20I में सिर्फ़ छह मैच ही जीते और इसमें शर्मनाक T20 वर्ल्ड कप अभियान भी शामिल था।
औपचारिक तौर पर बाबर को T20 और वनडे दोनों का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें वनडे कप्तानी करने का अवसर नहीं मिला। पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन T20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इससे पहले पाकिस्तान को नए कप्तान की ख़ोज करने होगी।