बांग्लादेश के लिए लगातार 45 T20I खेलने के बाद जाकेर अली को मार्च 2024 के बाद पहली बार टीम से बाहर किया गया है। उनका फ़ॉर्म अच्छा नहीं रहा है और अलग-अलग फ़ॉर्मैट की टीम से उनको बाहर कर दिया गया था। उन्हें सिर्फ़ लेग साइड में बल्लेबाज़ी करने के स्टाइल के कारण काफ़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ - लिटन, तंज़िद हसन और सैफ़ हसन, टीम के टॉप तीन रहेंगे। इसके बाद मध्यक्रम में तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन और नुरुल हसन हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे परवेज़ हुसैन इमॉन को भी नंबर 4 पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बांग्लादेश का सबसे मज़बूत पक्ष उनकी गेंदबाज़ी है। मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तंज़िम हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम और मोहम्मद सैफ़ुद्दीन के साथ तसकीन तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। रिशाद हुसैन स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर नासूम अहमद और ऑफ़ स्पिनर महेदी हसन देंगे।
T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश दल
लिटन दास (कप्तान), सैफ़ हसन, तंज़िद हसन, परवेज़ हुसैन इमॉन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नासूम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तंज़िम हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, तसकीन अहमद