मैच (24)
WPL (2)
SA20 (2)
अंडर-19 विश्व कप (6)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (2)
BPL (4)
BBL (2)
Hong Kong All Stars (4)
Super Smash (2)
ख़बरें

T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश दल में तसकीन की वापसी, जाकेर अली बाहर

बांग्लादेश के पहले तीन ग्रुप मैच कोलकाता और आख़िरी मैच मुंबई में होगा, लेकिन ये मुक़ाबले श्रीलंका शिफ़्ट हो सकते हैं

Mustafizur Rahman and Taskin Ahmed were the pacers among the wickets, Bangladesh vs Sri Lanka, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 20, 2025

बांग्लादेश की टीम में तसकीन की वापसी हुई है  •  AFP/Getty Images

फ़रवरी-मार्च में होने वाले T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम से जाकेर अली को बाहर कर दिया है। लिटन दास टीम के कप्तान बने रहेंगे और तसकीन अहमद की वापसी हुई है।
बांग्लादेश के लिए लगातार 45 T20I खेलने के बाद जाकेर अली को मार्च 2024 के बाद पहली बार टीम से बाहर किया गया है। उनका फ़ॉर्म अच्छा नहीं रहा है और अलग-अलग फ़ॉर्मैट की टीम से उनको बाहर कर दिया गया था। उन्हें सिर्फ़ लेग साइड में बल्लेबाज़ी करने के स्टाइल के कारण काफ़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ - लिटन, तंज़िद हसन और सैफ़ हसन, टीम के टॉप तीन रहेंगे। इसके बाद मध्यक्रम में तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन और नुरुल हसन हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे परवेज़ हुसैन इमॉन को भी नंबर 4 पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
बांग्लादेश का सबसे मज़बूत पक्ष उनकी गेंदबाज़ी है। मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तंज़िम हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम और मोहम्मद सैफ़ुद्दीन के साथ तसकीन तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। रिशाद हुसैन स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर नासूम अहमद और ऑफ़ स्पिनर महेदी हसन देंगे।
बांग्लादेश के पहले तीन ग्रुप मैच कोलकाता और आख़िरी मैच मुंबई में होगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि BCB इन मैचों को श्रीलंका शिफ़्ट करने के लिए ICC को चिट्ठी लिखेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि BCCI के कहने पर KKR ने IPL 2026 की अपनी टीम से मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बाहर कर दिया है।
T20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश दल
लिटन दास (कप्तान), सैफ़ हसन, तंज़िद हसन, परवेज़ हुसैन इमॉन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नासूम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, तंज़िम हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, तसकीन अहमद

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं. @isam84