RCB के ख़िलाफ़ मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे बुमराह
शनिवार को ही MI की टीम से जुड़े हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। MI के हेड कोच महेला जयवर्दने ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बुमराह शनिवार को ही टीम के साथ जुड़े हैं और मैच की पूर्वसंध्या पर रविवार को टीम के साथ ट्रेनिंग करते दिखेंगे। MI ने अपने पहले चार में से तीन मैचों में हार का सामना किया है। बुमराह की वापसी IPL 2025 में उनके लिए काफी बड़ा बूस्ट होगा क्योंकि अवुभवहीन भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ टीम संघर्ष कर रही है।
जयवर्दने ने कहा, "वह उपलब्ध हैं, वह आज ट्रेनिंग कर रहे हैं, और RCB मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। वह पिछले रात पहुंचे, उन्होंने एनसीए (अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में अपनी सत्रों को पूरा किया, उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है। वह आज गेंदबाज़ी कर रहे हैं, तो सब कुछ ठीक है।"
जनवरी के पहले सप्ताह में सिडनी टेस्ट के बाद से ही बुमराह ने किसी तरह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। मैच के दौरान उन्हें पीठ में समस्या हुई थी और वह बाहर हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में वह रिकवरी में होने के कारण नहीं खेल सके थे।
जयवर्दने ने कहा, "बूम एक अच्छे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं, इसलिए हमें उन्हें वह स्पेस देना होगा। बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जसप्रीत को जहां तक मैं जानता हूं कि वह इसके लिए तैयार होंगे। हम बहुत खुश हैं कि वह कैंप में हैं, उनका अनुभव, जो अतिरिक्त आवाज वह मैदान पर लाते हैं, जैसे ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर या कोई भी युवा गेंदबाज़ के साथ बात करना और उन्हें सलाह देना, हमारे लिए यह बहुत मूल्यवान है। यही वह चीज है जिसका हम उनसे इंतजार कर रहे हैं।"
बुमराह ने पिछले कुछ हफ्तों में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाज़ी कार्यभार को बढ़ाया है। वह अपनी रिकवरी के प्रति सतर्क रहे हैं, और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फ़िट हों। इससे पहले कि वह एक्शन में लौटें, खासकर भारत के इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए, जो 28 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ है।
बुमराह ने अपनी सारी आईपीएल क्रिकेट MI के लिए खेली है। 2013 से शुरू होकर अब तक 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। IPL सीज़न 2023 को छोड़कर, जब उन्हें पीठ की चोट थी, उन्होंने किसी भी सीज़न को मिस नहीं किया। यह नई चोट मार्च 2023 में पीठ की सर्जरी के बाद उनकी पहली पीठ की चोट है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.