IPL 2025 अब अपने उफान पर है और सोमवार को एक बेहद रोमांचक मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और
मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। दोनों टीमों में सितारों से सजी हुई बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी लाइनअप है और
वानखेड़े में मुकाबला विशेष रूप से दिलचस्प हो सकता है। वानखेड़े में 2015 से ही RCB को जीत नहीं मिली है। नए कप्तान रजत पाटीदार के अंडर वे इस आंकड़े को बदलना चाहेंगे। इससे पहले एक नजर डालते हैं उन दिलचस्प आंकड़ों पर जो इस मैच का रुख़ बदल सकते हैं।
RCB के शीर्ष क्रम का सामना बोल्ट और चाहर से
RCB के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन इस सीजन में मिश्रित रहा है। एक तरफ उन्होंने KKR के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं CSK और GT के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन औसत रहा। अब MI के ख़िलाफ़ उन्हें
ट्रेंट बोल्ट और
दीपक चाहर के रूप में एक कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
विराट कोहली का बोल्ट के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है। 12 पारियों में उन्होंने बोल्ट के ख़िलाफ़ 90 रन बनाए हैं, जबकि सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 129 का है।
फ़िल साल्ट का चाहर के ख़िलाफ़ T20 में रिकॉर्ड काफ़ी खराब है। दो पारियों में उन्होंने केवल 7 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 78 है। साल्ट के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा और उन्हें चाहर के स्विंग को खेलते हुए अधिक सतर्क रहना होगा। देवदत्त पड़िक्कल ने बोल्ट के ख़िलाफ़ तीन पारियों में केवल 18 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 106 है।
MI के बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार से खतरा
MI की बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय खेल को पलट सकते हैं। लेकिन वे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के सामने होंगे, जिन्होंने इन सभी बल्लेबाज़ों को T20 क्रिकेट में कम से कम एक बार आउट किया है। रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ 15 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 85 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133 का है। सूर्यकुमार ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ सात पारियां खेली हैं, जिनमें 35 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 135 का है। हार्दिक ने भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ सात पारियां खेली हैं, जिनमें सिर्फ 27 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।
कोहली को सैंटनर से बचना होगा
मिचेल सैंटनर का IPL 2025 में अभी तक प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन वह RCB के लिए एक चुनौती बन सकते हैं। खासकर क्योंकि RCB का शीर्ष क्रम ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों से भरा हुआ है। कोहली ने सैंटनर के ख़िलाफ़ आठ पारियां खेली हैं, जिनमें 72 रन बनाए हैं, लेकिन दो बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124 है। साल्ट का सैंटनर के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। चार पारियों में उन्होंने 25 रन बनाए हैं, जबकि एक बार आउट हुए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 157 है।