कोहली, पाटीदार और क्रुणाल ने दिलाई RCB को वानखेड़े में एक दशक बाद जीत
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के शानदार प्रयास गए बेकार, MI को मिली सीज़न की चौथी हार
नीरज पाण्डेय
07-Apr-2025
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर वानखेड़े स्टेडियम में एक दशक बाद शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही RCB ने आईपीएल 2025 के सीज़न में अपनी स्थिति को मजबूत किया और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 221/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में MI 209/9 का स्कोर ही बना पाई।
RCB ने दूसरी गेंद पर ही फ़िल साल्ट का विकेट गंवा दिया था, लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को बेहतरीन गति प्रदान की। पाटीदार ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए, जिससे MI के गेंदबाज़ों के लिए रन रोकना मुश्किल हो गया। RCB के मध्यक्रम में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पाटीदार के साथ केवल 27 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी कर डाली। जितेश ने दो चौके और चार छक्के लगाते हुए RCB का स्कोर 200 रन के पास पहुंचाया।
MI के गेंदबाज़ों में लबे समय बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा। बुमराह ने अपने चार ओवरों में केवल 7.2 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 29 रन दिए। हालांकि, बाकी गेंदबाज़ों की इकॉनमी 10 से ऊपर रही। MI की पारी की शुरुआत ही संघर्षपूर्ण रही। ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकलटन दोनों ने 17-17 रन ही बनाए। पहले 12 ओवरों के बाद उनका स्कोर 99/4 था। हालांकि, तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेलकर MI को उम्मीद की किरण दी। तिलक वर्मा के शॉट्स ने RCB के गेंदबाज़ों को परेशान किया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया।
हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के मारे। हालांकि, हार्दिक का विकेट गिरने के बाद MI की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। RCB के लिए गेंदबाज़ी में क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से RCB के मध्यक्रम को परेशान किया और चार विकेट चटकाए। ख़ास बात यह थी कि तीन विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में लिए, जिससे मैच में एक रोमांचक मोड़ आ गया। क्रुणाल ने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे।