आंकड़े झूठ नहीं बोलते : वॉर्नर vs शमी, मिलर vs दिल्ली का कौन सा गेंदबाज़?
गुजरात के कप्तान हार्दिक दिल्ली के गेंदबाज़ों के सामने खुलकर रन नहीं बना पाते हैं

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंक तालिका के सबसे शीर्ष टीम मेज़बान गुजरात टाइटंस का मुक़ाबला सबसे नीचे की टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा। गुजरात की टीम लगातार तीन जीत के साथ इस मैच में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली की टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुक़ाबले हुए हैं और दोनों में गुजरात ने ही बाज़ी मारी है। ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली की टीम गुजरात के ख़िलाफ़ ख़ाता खोल पाती है या नहीं। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर एक नज़र।
शमी हैं वॉर्नर के विरुद्ध प्रमुख हथियार
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर इस आईपीएल में फ़ॉर्म में बने रहने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं। उन्हें अगर गुजरात को रोकना है तो मोहम्मद शमी को जल्दी ही स्ट्राइक करना है, जो कि आजकल वह कर भी रहे हैं। शमी ने इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान आठ विकेट लिए हैं। वह वॉर्नर को भी टी20 मैचों में दो बार आउट कर चुके हैं, हालांकि वॉर्नर इस दौरान उनके ख़िलाफ़ 53.5 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। गुजरात के एक अन्य तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा के ख़िलाफ़ वॉर्नर का औसत 100 का है, जबकि उनके ख़िलाफ़ वह 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। अल्ज़ारी जोसेफ़ ने वॉर्नर को तीन पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन फ़िलहाल वह गुजरात के एकादश का हिस्सा नहीं हैं।
मिलर को दिल्ली का कौन गेंदबाज़ रोकेगा?
पिछले आईपीएल में गुजरात के लिए फ़िनिशर की भूमिका को सफलतापूर्वक निभाने वाले साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर इस बार भी शानदार फ़ॉर्म में हैं। दिल्ली के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्हें सिर्फ़ अक्षर पटेल और अनरिख़ नॉर्खिए ही एक-एक बार आउट कर पाए हैं, जबकि वह इशांत शर्मा के ख़िलाफ़ 289, अक्षर के ख़िलाफ़ 169, मुस्तफ़िज़ुर रहमान के ख़िलाफ़ 147 और कुलदीप यादव के ख़िलाफ़ 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। अक्षर के ख़िलाफ़ मिलर का औसत भी 54 का है, जो कि वर्तमान समय में दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
दिल्ली के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पंड्या का औसत परेशान करता है
सिर्फ़ नॉर्खिए के ख़िलाफ़ 47 की औसत और 168 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दें तो दिल्ली के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का औसत परेशान करने वाला है। वह मुस्तफ़िज़ुर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 12, कुलदीप के ख़िलाफ़ 14, अक्षर के ख़िलाफ़ 18 की औसत से ही रन बना पाते हैं। ख़लील अहमद के ख़िलाफ़ उनका औसत 2.7 और लुंगी एनगिडी के ख़िलाफ़ 3.5 है, लेकिन ये दोनों फ़िलहाल दिल्ली की एकादश का हिस्सा नहीं हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.