Features

आंकड़े : करुण नायर ने ख़त्म किया 3149 दिनों का सूखा

भारत ने बनाए एक सीरीज़ में सर्वाधिक 3393 रन

हरी घास पर हिल गए भारतीय बल्लेबाज़, 3149 दिन बाद नायर बने नायक ?

हरी घास पर हिल गए भारतीय बल्लेबाज़, 3149 दिन बाद नायर बने नायक ?

पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथ

3393 भारत ने अब तक इस सीरीज़ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कुल 3393 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी टेस्ट सीरीज़ में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन है। यह 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ छह मैचों की घरेलू सीरीज़ में बनाए गए 3270 रनों से ज़्यादा है। 1995 के बाद यह किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में बने सबसे अधिक रन हैं।

Loading ...

3149 2016 में लगाए गए अपने तिहरे शतक के 3149 दिन बाद करुण नायर ने किसी टेस्ट पारी में 50+ का स्कोर बनाया। यह भारत के लिए किसी बल्लेबाज़ द्वारा दो 50+ स्कोर के बीच का दूसरा सबसे लंबा अंतर है (द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ी बाधाओं को छोड़कर)। इससे पहले सबसे लंबा अंतर पार्थिव पटेल का है, जिन्होंने अक्टूबर 2004 में 54 रन और नवंबर 2016 में 67* रन के बीच 4426 दिन लिए थे।

743 शुभमन गिल ने इस सीरीज़ में अब तक 743 रन बनाए हैं, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट सीरीज़ में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सुनील गावस्कर के 732 रनों को पीछे छोड़ दिया। कप्तानों की सूची में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन है। भारत के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है, जो सिर्फ़़ 1971 में गावस्कर के 774 रनों से पीछे है।

15 लगातार 15 टॉस भारत ने सभी फ़ॉर्मेट्स में हारे हैं। इससे पहले भारत ने पिछली बार जनवरी में राजकोट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कोई टॉस जीता था। यह पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबा टॉस हारने का रिकॉर्ड है। इससे पहले सबसे लंबा रिकॉर्ड लगातार 12 टॉस हारने का था, जो 1999 में वेस्टइंडीज़ ने बनाए थे। लगातार 15 टॉस हारने की संभावना सिर्फ़ 0.003% होती है।

5 भारत ने इस टेस्ट सीरीज़ के सभी पांचों मैचों में टॉस हारा है। 2000 के बाद यह सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है कि किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सभी टॉस गंवाए हों। पिछली बार भी ऐसा भारत के 2018 के इंग्लैंड दौरे पर हुआ था। इंग्लैंड में भारत ने पिछले तीन टेस्ट सीरीज़ में 15 मैचों में से सिर्फ़ एक बार टॉस जीता है।

यह चौथी बार है जब भारत ने पांच (या उससे ज़्यादा) मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सभी टॉस गंवाए हैं। इससे पहले ऐसा 1948-49 और 1983 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुआ था।

4 इंग्लैंड और भारत दोनों ने ओवल टेस्ट के लिए चार-चार बदलाव किए। 2003 के बाद यह केवल दूसरी बार है, जब टेस्ट सीरीज़ के बीच में दोनों टीमों ने चार (या उससे अधिक) बदलाव किए हों। इससे पहले 2015 में श्रीलंका और पाकिस्तान ने कैंडी में तीसरे टेस्ट से पहले ऐसा किया था।

Karun NairParthiv PatelShubman GillSunil GavaskarEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo स्टैट्स टीम के सदस्य हैं