फ़ीचर्स

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके राहुल, डकेट और क्रॉली का धमाल

राहुल, गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 11 रन दूर रह गए

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी को 224 रनों पर समेटने के बाद बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर इंग्लैंड को तेज़ शुरुआत दिलाई लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी ने इंग्लैंड को ज़्यादा रनों की बढ़त नहीं लेने दी। दूसरे दिन के खेल में बने आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
7224 - जो रूट ने इंग्लैंड में 7224 रन बना लिए हैं और एक देश में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में अब वह सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। तेंदुलकर ने भारत में 7216 टेस्ट रन बनाए थे। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में 7578 रन बनाए थे।
रूट ने घर पर भारत के ख़िलाफ़ 2006 रन बनाए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन के बाद घर पर टेस्ट में किसी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ 2 हज़ार से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे बल्लेबाज़ हैं। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घर पर 2354 रन बनाए थे।
8 - डकेट और क्रॉली टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ आठ से अधिक 50+ साझेदारी कर चुके हैं जो कि गॉर्डन ग्रीनिज और डेस्मंड हेन्स के साथ किसी सलामी जोड़ी द्वारा भारत के ख़िलाफ़ संयुक्त तौर पर सर्वाधिक 50+ साझेदारी है। क्रॉली और डकेट भारत के ख़िलाफ़ 18 पारियों में 984 रन जोड़ चुके हैं और इस मामले में भी वे सिर्फ़ ग्रीनिज और हेन्स की जोड़ी से पीछे हैं जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ मिलकर 30 साझेदारियों में 1325 रन बनाए थे।
7.16 - डकेट और क्रॉली की 12.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी के दौरान इंग्लैंड ने प्रति ओवर 7.16 रन की दर से रन बनाए। यह पुरुष टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ रन रेट के साथ की गई 50+ सलामी साझेदारी है। (साझेदारीयों द्वारा ओवर का सामना किए जाने का डेटा 1998 से उपलब्ध है)
सबसे तेज़ रन रेट के साथ भारत के ख़िलाफ़ की गई 50+ साझेदारी का रिकॉर्ड शाहिद अफ़रीदी और यासिर हमीद के नाम है जिन्होंने 2005 में बेंगलुरु में 12.4 ओवर में 91 रन जोड़े थे। भारत के ख़िलाफ़ शीर्ष सबसे तेज़ 50+ साझेदारियों में चार डकेट और क्रॉली की जोड़ी के नाम हैं।
539 - क्रॉली और डकेट इस सीरीज़ में अब तक 539 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। 2015 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स की कुल 547 रनों की साझेदारी के बाद यह एक सीरीज़ में 500 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली पहली सलामी जोड़ी है। यह जोड़ी 2010-11 की ऐशेज़ में ऐंड्र्यू स्ट्रॉस और एलेस्टेयर कुक की सलामी जोड़ी के बाद इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में 500 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली पहली सलामी जोड़ी भी है।
48 - क्रॉली ने अर्धशतक तक पहुंचने के क्रम में 48 रन बाउंड्री के ज़रिए बनाए। पुरुष टेस्ट में यह 2002 के बाद बाउंड्री के ज़रिए अर्धशतक बनाने के क्रम में आए दूसरे सर्वाधिक रन हैं। टिम साउदी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2008 में डेब्यू पर अर्धशतक में 50 रन बाउंड्री से बनाए थे।
क्रॉली की 64 रनों की पारी में 56 रन बाउंड्री के ज़रिए आए जो कि उनके कुल स्कोर के 87.50 फ़ीसदी रन थे। पुरुष टेस्ट में यह इंग्लैंड के लिए 50+ स्कोर में बाउंड्री के ज़रिए आए प्रतिशत रनों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। ऐंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 2004 में (54 में 48) 88.89 फ़ीसदी और क्रिस वोक्स ने 2021 में भारत के ख़िलाफ़ (50 में 44) 88 फ़ीसदी रन बाउंड्री के ज़रिए बनाए थे।
6 - अब तक इस सीरीज़ में छह भारतीय गेंदबाज़ चार विकेट हॉल ले चुके हैं, इस सूची में सबसे नया नाम प्रसिद्ध का है। इससे पहले सिर्फ़ एक बार ही भारतीय गेंदबाज़ों ने एक टेस्ट सीरीज़ में इससे ज़्यादा बार चार विकेट हॉल लिए थे। 1960-61 में घर पर सात भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चार विकेट हॉल लिए थे। वहीं 1974-75 में वेस्टइंडीज़ और 2018 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ छह भारतीय गेंदबाज़ों ने चार विकेट हॉल लिए थे।
1066 - के एल राहुल ने इस सीरीज़ में कुल 1066 गेंदों का सामना किया है जो कि इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में किसी भारतीय ओपनर द्वारा खेली गईं दूसरी सर्वाधिक गेंदें हैं। सुनील गावस्कर ने 1979 के दौरे पर कुल 1199 गेंदों का सामना किया था। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ में पारी की शुरुआत करने वाले सिर्फ़ छह विदेशी बल्लेबाज़ों ने एक सीरीज़ में राहुल से ज़्यादा गेंदों का सामना किया है।
इस सीरीज़ में राहुल के 532 रन बीते 22 वर्षों में इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज़ में सलामी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ों की सूची में सिर्फ़ गावस्कर के 542 रन से पीछे हैं जो उन्होंने 1979 के दौरे पर बनाए थे।