मैच (15)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
CPL (2)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (8)
विश्व कप लीग 2 (1)
परिणाम
पांचवां टेस्ट, द ओवल, July 31 - August 04, 2025, भारत का इंग्लैंड दौरा
पिछलाअगला
224 & 396
(T:374) 247 & 367

भारत की 6 रन से जीत

रिपोर्ट

सिराज और प्रसिद्ध ने कराई भारत की वापसी, जायसवाल ने भी जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड की धाकड़ सलामी साझेदारी ने इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन वापसी की

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाज़ी ने भारत को मुक़ाबले में पूरी तरह वापस ला दिया है। इंग्लैंड की पहली पारी को 247 पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ़ 46 गेंदों में अर्धशतक ठोककर भारत को दूसरी पारी में शुरुआती बढ़त दिलाई। स्टंप्स तक भारत दो विकेट पर 75 रन बना चुका था और उसे 52 रनों की अहम बढत हासिल की।
भारत ने दिन की शुरुआत 204 पर 6 विकेट से की लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ आगे रन नहीं जुड़ सके। गस ऐटकिंसन की वापसी शानदार रही जिन्होंने सिर्फ़ 33 रन देकर पांच विकेट लिए और भारत की पारी 224 पर सिमट गई। करुण नायर ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर, सिराज और प्रसिद्ध टिक नहीं पाए और सिर्फ़ 18 गेंदों में चार विकेट गिर गए।
इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी शुरू की। दोनों ने पहले दस ओवर में ही गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ दी। डकेट ने रिवर्स पुल और रैम्प शॉट जैसे रिस्की स्ट्रोक खेलकर रन गति बढ़ाई जबकि क्रॉली ने सिर्फ़ 42 गेंदों में तीसरा अर्धशतक पूरा किया। डकेट 43 रन पर आकाश दीप की गेंद पर आउट हुए। लंच तक इंग्लैंड 109 पर एक विकेट के नुक़सान पर था और भारत से सिर्फ़ 115 रन पीछे था।
दोपहर के सत्र में भारत ने मैच का रुख़ पलट दिया। सिराज और प्रसिद्ध की जोड़ी ने इंग्लैंड के टॉप और मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने ओली पोप, जो रूट और जेकब बेथेल को आउट किया, जिनमें से दो विकेट DRS के ज़रिए तय हुए। रूट ने रिव्यू लेकर अपनी पारी बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें 29 रन पर लौटना पड़ा। प्रसिद्ध ने पहले क्रॉली को मिडविकेट पर कैच करवाया और फिर लंच के ठीक पहले दो विकेट झटककर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया। टी ब्रेक तक स्कोर 215 पर सात विकेट था और इंग्लैंड भारत से सिर्फ़ नौ रन पीछे था।
तीसरे सत्र में इंग्लैंड की पारी टिक नहीं सकी। ब्रूक ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज़ टिककर साथ नहीं दे सका। सिराज और प्रसिद्ध ने चार-चार विकेट झटके और इंग्लैंड की पूरी टीम 247 पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारत को के एल राहुल के रूप में पहला झटका 46 के स्कोर पर लगा, जिन्हें जोश टंग ने आउट किया। लेकिन यशस्वी जायसवाल का इरादा साफ़ था। उन्होंने पहले ओवर से ही इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू किया और 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। साई सुदर्शन के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड ने फ़ील्डिंग में कई ग़लतियां कीं। जायसवाल के दो और सुदर्शन का एक आसान कैच छोड़ा गया। बाद में ऐटकिंसन की अंदर आती गेंद पर सुदर्शन LBW हो गए।
स्टंप्स तक भारत दो विकेट पर 75 रन बना चुका था और कुल बढ़त 47 रन की हो चुकी थी। जायसवाल 51 रन पर नाबाद हैं और तीसरे दिन की सुबह भारत की रणनीति उनके आक्रामक तेवरों पर ही निर्भर होगी।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप