आंकड़े : गिल सिर्फ़ ब्रैडमैन से पीछे, जाडेजा ने लक्ष्मण और लॉयड को पछाड़ा
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी के तमाम वो कीर्तिमान जो भारतीय बल्लेबाज़ों ने स्थापित किए
जायसवाल-जाडेजा ने तो कर दिया 'सुंदर' काम, 122 साल पुराना टूटेगा रिकॉर्ड?
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया है और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के स्कोर पर एक विकेट है। अब चूंकि सीरीज़ अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में हम उन आंकड़ों पर नज़र डालते हैं जिन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज़ में स्थापित किए।
3809 - इस सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कुल 3809 रन बनाए, यह एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक कुल रन हैं। सर्वाधिक 3877 रन ऑस्ट्रेलिया के नाम है जो उन्होंने 1989 की छह मैचों की ऐशेज़ में बनाए थे। इस सीरीज़ में दोनों टीमों द्वारा बनाए गए कुल रन भी एक सीरीज़ में बने सर्वाधिक कुल रनों के मामले में दूसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1991 में हुई ऐशेज़ है जिसमें कुल 7221 रन बने थे।
8 - भारत ने इस सीरीज़ में कुल आठ बार 300 से अधिक के स्कोर बनाए जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम द्वारा संयुक्त तौर पर बनाए गए सर्वाधिक बार 300+ स्कोर हैं। भारत ने इस सीरीज़ में आठ बार ही 350 से अधिक के स्कोर भी बनाए जो कि किसी भी अन्य टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में बनाए गए सर्वाधिक बार 350+ स्कोर से दो अधिक है।
516 - रवींद्र जाडेजा ने इस सीरीज़ में कुल 516 रन बनाए जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए किसी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए पांचवें सर्वाधिक रन हैं। यह एक टेस्ट सीरीज़ में नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं, ऐसा करते हुए जाडेजा ने वी वी एस लक्ष्मण को पछाड़ दिया है जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2002 में 474 रन बनाए थे।
इस सीरीज़ में जाडेजा ने छह 50+ स्कोर बनाए जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में किसी बल्लेबाज़ द्वारा नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए गए सर्वाधिक 50+ स्कोर हैं। इस छह 50+ स्कोर में से जाडेजा ने चार 50+ स्कोर दूसरी पारी में बनाए गए जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में किसी बल्लेबाज़ द्वारा संयुक्त तौर पर सर्वाधिक है।
1131 - जाडेजा ने टेस्ट में इंग्लैंड में नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1131 रन बनाए थे। यह इस स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए किसी भी देश में किसी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं, जाडेजा ने ऐसा करते हुए क्लाइव लॉयड को पछाड़ दिया जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 1126 रन बनाए थे।
जाडेजा ने टेस्ट में इंग्लैंड में 10, 50+ स्कोर बनाए हैं जो कि नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए किसी भी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए संयुक्त तौर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर हैं। ऐसा करते हुए जाडेजा ने लॉयड की बराबरी कर ली जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10, 50+ स्कोर बनाए थे। भारतीय बल्लेबाज़ों में इंग्लैंड में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर ही जाडेजा से आगे हैं जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड में 12, 50+ स्कोर बनाए थे।
754 - इस सीरीज़ में शुभमन गिल के कुल 754 रन इंग्लैंड में एक सीरीज़ में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन हैं, इस मामले में गिल से आगे डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 1936-37 की ऐशेज़ में कुल 810 रन बनाए थे। इंग्लैंड और भारत के बीच एक सीरीज़ में किसी अन्य बल्लेबाज़ ने गिल से ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं और ऐसा करते हुए गिल ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1990 में भारत के ख़िलाफ़ 752 रन बनाए थे।
470 - भारत ने इस टेस्ट सीरीज़ में कुल 470 बाउंड्री (422 चौके और 48 छक्के) लगाए जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम द्वारा लगाई गईं सर्वाधिक बाउंड्री हैं। ऐसा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है जिन्होंने 1993 की ऐशेज़ में कुल 460 बाउंड्री (451 चौके और नौ छक्के) लगाए थे।
12 - इस सीरीज़ में भारत की ओर से कुल 12 व्यक्तिगत शतक लगे जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम द्वारा लगाए गए संयुक्त तौर पर सर्वाधिक शतक हैं। यह भारत के लिए भी एक टेस्ट सीरीज़ में लगे सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक हैं, ऐसा करते हुए भारत ने 1978-79 में घर पर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लगे कुल 11 व्यक्तिगत शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
5 - इस सीरीज़ में भारत के 5 बल्लेबाज़ों ने 400 से ज़्यादा रन बनाए, इस सूची में नए बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल हैं। इससे पहले सिर्फ़ तीन बार ऐसा हुआ जब किसी टीम के पांच या उससे ज़्यादा बल्लेबाज़ों ने एक टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं। 1993 की ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया के लिए छह, साउथ अफ़्रीका की ओर से 1964-65 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1989 की ऐशेज़ में पांच बल्लेबाज़ों ने 400 से अधिक रन बनाए थे।
इस सीरीज़ में कुल आठ बल्लेबाज़ों ने 400 से अधिक रन बनाए हैं जो कि एक टेस्ट सीरीज़ में संयुक्त तौर पर बनाए गए सर्वाधिक 400 से अधिक रन हैं। इससे पहले 1975-76 की फ़्रैंक वॉरेल ट्रॉफ़ी और 1989 की ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया की ओर से आठ बल्लेबाज़ों ने 400 से अधिक रन बनाए थे।
इस सीरीज़ में कुल तीन भारतीय बल्लेबाज़ों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं - गिल, जाडेजा और के एल राहुल। यह एक टेस्ट सीरीज़ में किसी टीम की ओर से संयुक्त तौर पर सर्वाधिक बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए 500 से अधिक रन हैं। इससे पहले 1989 की ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन बल्लेबाज़ों ने 500 का आंकड़ा पार किया था।
66 - आकाश दीप ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रन बनाए जो कि भारत के लिए टेस्ट में किसी नाइटवॉचमैन द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। सैय्यद किरमानी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वानखेड़े में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि अमित मिश्रा ने 2011 में ओवल में ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 84 रनों की पारी खेली थी।
79.66 - जायसवाल ने 118 रनों की अपनी पारी के दौरान 79.66 फ़ीसदी रन ऑफ़ साइड में स्क्वायर के पीछे बनाए। उस क्षेत्र में जायसवाल ने कुल 94 रन बनाए जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। ESPNcricinfo के गेंद दर गेंद आंकड़े के अनुसार यह 2003 के बाद से पुरुष टेस्ट में किसी बल्लेबाज़ द्वारा शतकीय पारी के दौरान उस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिशत रन हैं।
6 - भारत की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने छह कैच ड्रॉप किए जो कि 2018 के बाद से इंग्लैंड द्वारा एक पारी में ड्रॉप किए गए सर्वाधिक कैच हैं। उन्होंने 2022 के एजबेस्टन टेस्ट में भारत की पहली पारी और 2023 में वेलिंग्टन में न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में छह कैच ड्रॉप किए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.