परिणाम
दूसरा अनाधिकृत टेस्ट, लखनऊ, September 23 - 26, 2025, ऑस्ट्रेलिया ए का भारत दौरा

भारत ए की 5 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
176*
kl-rahul
रिपोर्ट

राहुल और सुदर्शन के शतकों की मदद से भारत ए की जीत

साई सुदर्शन ने भी जड़ा शतक, जुरेल का अर्धशतक

KL Rahul brought up a century, India A vs Australia A, 2nd unofficial Test, 4th day, Lucknow, September 26, 2025

राहुल ने एक बेहतरीन शतक लगाया  •  Tanuj/ Ekana Cricket Stadium

भारत ए 194 और 413/5 (राहुल 176*, सुदर्शन 100, मर्फ़ी 3/114) ने ऑस्ट्रेलिया ए 420 और 185 को पांच विकेट से हराया
केएल राहुल और साई सुदर्शन के शानदार शतकों की मदद से भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर मैच और सीरीज़ को अपने नाम कर लिया।
मैच के आख़िरी दिन भारत ए को जीत के लिए 243 रन चाहिए थे, जबकि उनके आठ विकेट शेष थे। राहुल 74 रन पर नाबाद तो थे, लेकिन वह थकान के कारण तीसरे दिन शाम रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
चौथे दिन, दिन के सातवें ओवर में जब मानव सुथार (5) टॉड मर्फ़ी की गेंद पर ऑलआउट हुए तो फिर से राहुल बल्लेबाज़ी के लिए आए और बहुत ही आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 136 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं दूसरी तरफ़ गुरूवार को 44 रन पर नाबाद लौटे साई सुदर्शन ने 92 गेंदों में अपना अर्धशतक और 170 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
शतक पूरा करने के तुरंत बाद साई सुदर्शन कोरी रॉकीचॉली की एक शॉर्ट गेंद को पुल करने के चक्कर में कवर पर कैंपबेल केलावे को कैच दे बैठे। वह शॉट के लिए जल्दी चले गए और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर दूसरी तरफ़ कवर की ओर चली गई।
इसके बाद कप्तान ध्रुव जुरेल के आने के बाद भारत ए की टीम तेज़ी से लक्ष्य की तरफ़ बढ़ी। इस दौरान राहुल ने भी थोड़ा और खुलकर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच सिर्फ़ 113 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें जुरेल का योगदान 66 गेंदों में 56 रन था। इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह रॉकीचॉली की एक गेंद को स्वीप करने गए, लेकिन गेंद स्लिप के ऊपर खड़ी हो गई और जैक एडवर्ड्स ने एक आसान कैच लपका। जब वह आउट हुए तो भारत ए को जीत के लिए 30 रन की ज़रूरत थी।
इस औपचारिकता को राहुल ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ पूरा किया। रेड्डी ने कैंपबेल केलावे पर लांग ऑफ़ की दिशा में लगातार दो चौके लगाकर भारत ए को जीत दिलाई।
अब दोनों टीमें वनडे सीरीज़ के लिए कानपुर रवाना होंगी, जहां 30 सितंबर से तीन मैचों की सीरीज़ की शुरूआत होगी।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत ए पारी
<1 / 3>