तिलक वर्मा: मैं वही कर रहा हूं जो मुझे रोहित शर्मा ने करने को कहा है
द्रविड़ और हार्दिक ने भी तिलक को अपने बेसिक्स फ़ॉलो करते हुए खेल का आनंद लेने को कहा है
ESPNcricinfo स्टाफ़
07-Aug-2023
तिलक वर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है। पहले दो टी20 मैचों में वह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ रहे हैं। भारत भले ही दोनों मैच हार गया, लेकिन राहुल द्रविड़ और हार्दिक पंड्या की मदद से तिलक ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी आईपीएल के समय से ही तिलक की काफ़ी मदद की है।
तिलक ने कहा, "मैं अंडर-19 विश्व कप के बाद से राहुल सर के साथ हूं। वह हमेशा कहते हैं कि अपने बेसिक्स का पालन करें और पिच पर अधिक से अधिक समय बिताएं। वह हमेशा कहते हैं कि जितना हो सके अपने खेल का आनंद लें।"
रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान तिलक ने कहा. "जब मैं हार्दिक भाई से भी बात कर रहा था, तो वह भी यही कह रहे थे कि आपने आईपीएल और घरेलू में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब आपको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह करना चाहिए। उन्होंने भी कहा कि अपने बेसिक्स का पालन करें और अपने खेल का आनंद लें।"
अपने डेब्यू मैच में तिलक ने पिच पर आते ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। तीसरे ही गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजते हुए, उन्होंने अपने सकारात्मक मानसिकता की पेशकश कर दी थी। रविवार को भी उनके ही अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत 152 के स्कोर तक पहुंच पाया।
दूसरे मैच के बारे में तिलक ने बात करते हुए कहा, "विकेट धीमा था और थोड़ा दोहरी गति वाला था, और इसीलिए हमने सोचा कि 150 या 160 एक अच्छा स्कोर होगा। मुझे लगता है कि हम दस रन पीछे रह गए, इसके अलावा मुझे लगा कि हमने अच्छा ही खेला।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक की उपस्थिति को सीधे आईपीएल से जोड़ा जा सकता है। आईपीएल से ही उन्होंने एक शानदार बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी छवि बनाई। हालांकि घरेलू क्रिकेट में भी उनका औसत 56.18 का है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए, उन्होंने 2022 में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। साथ ही 2023 में 42.88 की शानदार औसत और 164.11 की धाकड़ स्ट्राइक रेट से उन्होंने 343 रन बनाए थे।
उन्होंने स्वीकार किया, "हर कोई जानता है कि दो आईपीएल सीज़न मेरे लिए महत्वपूर्ण मोड़ थे। उसी प्रदर्शन के कारण मैं यहां हूं। मैं बस उसी आत्मविश्वास के साथ यहां भी खेल रहा हूं और आगे भी मैं वही जारी रखना चाहता हूं।
"मेरे पहले आईपीएल सीज़न में, उन्होंने [रोहित शर्मा] मुझे एक ऑल-फ़ॉर्मेट खिलाड़ी बताया था और यह मेरे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन था। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। उन्होंने मुझे बताया कि निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इसके लिए मुझे मैदान के बाहर अनुशासित रहना होगा। इसलिए मैं उनका मार्गदर्शन लेता हूं और उन चीज़ों का पालन कर रहा हूं जो उन्होंने मुझे करने के लिए कहा है।"
दूसरे टी20 मैच के दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों की तुलना में परिस्थितियों का बेहतर उपयोग करने के लिए वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ी की भी सराहना की।
उन्होंने कहा, ''वे वास्तव में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे। वे धीमी गति और अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने हवा की स्थिति का भी वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग किया।"