News

लक्ष्मी रतन शुक्ला बने बंगाल के कोच

डब्लयूवी रमन बल्लेबाज़ी सलाहकार, सौराशीष लाहिड़ी सहायक कोच

'कठिन परिस्थितियों में अपने आप पर कैसे नियंत्रण रखना है, हमें सीखना होगा'  Associated Press

बंगाल के पूर्व हरफ़नमौला लक्ष्मी रतन शुक्ला को 2022-23 सत्र के लिए बंगाल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वह अरूण लाल की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था।

Loading ...

शुक्ला ने कहा, "यह मेरे लिए एक नई ज़िम्मेदारी है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मुझे नई चुनौतियां पसंद हैं। पिछले कुछ समय से हम (बंगाल) ट्रॉफ़ी जीतने के क़रीब आ रहे हैं लेकिन जीत नहीं पा रहे हैं। इसलिए नए सत्र में नई ऊंचाइयों को पाने के लिए हमें एक नई शुरुआत करनी होगी।"

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज़ में शुक्ला ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि किसी भी लक्ष्य को पाना संभव है बशर्ते सभी अपने आप में विश्वास करें। कठिन परिस्थितियों में अपने आपको कैसे नियंत्रित करना है और उससे कैसे निपटना है, हमें वह कला सीखनी होगी। मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी इस स्तर पर पहुंचे हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। यह नया साल, नया सीज़न है और हम सर्वश्रेष्ठ की आशा कर रहे हैं।"

बंगाल 2019-20 में रणजी ट्रॉफ़ी की उपविजेता थी, जबकि इस साल उन्हें सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में वे क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचे थे, जबकि 50 ओवर के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में वे नॉकआउट में जगह नहीं बना पाए थे।

सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, "बोर्ड के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से लक्ष्मी रतन शुक्ला को नियुक्त करने का फ़ैसला किया है। अन्य दावेदारों में उनके जैसा अनुभवी और योग्य कोई नहीं था। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में बंगाल क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा। वह बंगाल से ही खेले हैं तो वह आसानी से खिलाड़ियों से जुड़ सकते हैं।"

वहीं भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्लयूवी रमन को टीम का बल्लेबाज़ी सलाहकार बनाया गया है, जबकि सौराशीष लाहिड़ी टीम के सहायक कोच बने रहेंगे।

रमन इससे पहले 2011-12 में बंगाल टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। 2012 में उनके कार्यकाल के दौरान ही बंगाल ने मुंबई को हराकर विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का ख़िताब जीता था। इस मैच में शुक्ला ने शानदार मैच जिताऊ शतक लगाया था।

इस सीज़न बंगाल बिना ऋद्धिमान साहा के उतरेगा, जिन्होंने अब त्रिपुरा की ओर से खेलने का फ़ैसला किया है।

Laxmi ShuklaArun LalSaurasish LahiriWriddhiman SahaIndiaM. Pradesh vs BengalKarnataka vs BengalMumbai vs BengalRanji TrophyVijay Hazare TrophySyed Mushtaq Ali Trophy