फ़ैंटसी XI: मैक्सवेल पर भरोसा जताइए फ़ायदे में रहेंगे
डबल हेडर में दूसरे मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

23 अप्रैल : बेंगलुरु बनाम हैदराबाद, ब्रेबोर्न स्टेडियम
सुरक्षित XI : दिनेश कार्तिक, निकोलस पूरन, केन विलियसमन, फ़ाफ़ डुप्लेसी, राहुल त्रिपाठी (उप कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), एडन मारक्रम, जॉश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, टी नटराजन, उमरान मलिक
कप्तान : ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल इस सीज़न अच्छी लय में दिखे हैं। उन्होंने अब तक 193.10 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। पिछले सीज़न उन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 40(25) और 59(41) का स्कोर किया था। आईपीएल 2021 में वह मध्य ओवरों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने 13 पारियों में 135.24 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे।
उप कप्तान : राहुल त्रिपाठी
राहुल इस सीज़न हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह मैचों में 173.72 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। राहुल आईपीएल में एक ऐसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ नौ पारियों में 40.67 के औसत से 244 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक: दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में बेहतरीन पारियां खेलकर टी20 टीम में वापसी की दस्तक दी है। वह इस सीज़न केवल एक बार आउट हुए हैं और उन्होंने सात मैचों में 205.88 के स्ट्राइक रेट से 210 रन ठोक दिए हैं। ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ों पर उन्होंने 238.23 के स्ट्राइक रेट से 162 रन निकाले हैं।
जॉश हेज़लवुड: बेंगलुरू के लिए शुरुआती कुछ मैच चूकने के बाद हेज़लवुड ने पिछली दो जीत में अहम भूमिका निभाई है, जहां उनके गेंदबाज़ी आंकड़ें 4/25 और 3/28 रहे हैं। वह 2022 में टी20 में शानदार लय में हैं, जहां पर उन्होंने छह मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
ज़रा हट के
उमरान मलिक: उमरान मलिक ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए थे, जहां एक मेडन ओवर में तीन विकेट शामिल थे। उन्होंने हैदराबाद के लिए इस सीज़न छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं।
निकोलस पूरन: इस सीज़न ज़्यादा गेंद खेलने को नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने छह मैचों में 113 रन बनाए हैं, जिसमें वह केवल दो बार आउट हुए। वह 2022 में अच्छी लय में हैं, जहां पर उन्होंने 14 टी20 मैचों में 51.22 के औसत से 461 रन बनाए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: दिनेश कार्तिक (उप कप्तान), राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एडन मारक्रम, शाहबाज़ अहमद, टी नटराजन, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.