मैच (9)
SA20 (2)
महिला ऐशेज़ (1)
BPL (2)
ILT20 (2)
BBL 2024 (1)
Super Smash (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : गुजरात के गेंदबाज़ों के सामने बढ़ जाता है ऋतुराज का पारा

राशिद के सामने मोईन को करनी होगी लय की खोजबीन

Moeen Ali was bowled for a duck by Vaibhav Arora, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2022, Mumbai, April 3, 2022

राशिद टी20 में मोईन को तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं  •  BCCI

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इस सीज़न का 62वां मुक़ाबला खेला जाना है। इस मुक़ाबले से प्लेऑफ़ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हालांकि दोनों ही टीमों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि मैच को दिलचस्प बना सकते हैं और उतने ही दिलचस्प उनके आंकड़े भी हैं। आइए एक नज़र इन आंकड़ों पर डाल लेते हैं।
ऋतुराज के सामने पानी मांगते फिरते हैं गुजरात के गेंदबाज़
देश भर में भीषण गर्मी ने वैसे ही कहर बरपा रखा है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के गुजरात के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आंकड़े भी पारा बढ़ाने योग्य हैं। गुजरात के अधिकतर गेंदबाज़ों के सामने गायकवाड़ तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं। उन्होंने शमी को छोड़कर अधिकतर गेंदबाज़ों के विरुद्ध 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
गायकवाड़ ने टी20 में लॉकी फ़र्ग्युसन (29 गेंदों पर 56), राशिद ख़ान (25 गेंदों पर 43), राहुल तेवतिया (16 गेंदों पर 31) और यश दयाल (12 गेंदों पर 22) के विरुद्ध क्रमशः 193, 172,194 और 183 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। राशिद, तेवतिया और यश उन्हें सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं। हालांकि वह शमी की 44 गेंदों पर 73 के स्ट्राइक रेट से 32 रन ही बना पाए हैं लेकिन शमी इस दौरान उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।
राशिद के सामने मोईन को करनी होगी लय की खोजबीन
राशिद की फिरकी दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को गच्चा देने का माद्दा रखती है। चेन्नई के हरफ़नमौला खिलाड़ी मोईन अली को भी राशिद के सामने अपनी लय की खोजबीन करने की ज़रूरत है क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक राशिद टी20 में मोईन को तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं। उन्होंने राशिद की 31 गेंदों का सामना करते हुए 129 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं।
टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी राशिद को पढ़ने में कठिनाई होती है। वह टी20 मुक़ाबलों में राशिद की 32 गेंदों 72 के स्ट्राइक रेट से 23 रन ही बना पाए हैं। जबकि छह पारियों में से एक बार राशिद उनका विकेट भी ले चुके हैं।
ब्रावो के ख़िलाफ़ फिसड्डी साबित होते हैं ऋद्धि
चेन्नई के ड्वेन ब्रावो के ऋद्धिमान साहा के ख़िलाफ़ आंकड़े काफ़ी अच्छे हैं। ब्रावो ने टी20 में हर बार ऋद्धि की परेशानी में वृद्धि की है। ब्रावो कुल तीन बार साहा को अपना शिकार बना चुके हैं, जबकि उनकी 36 गेंदों पर साहा ने 100 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए हैं।
वहीं डेविड मिलर का ब्रावो के ख़िलाफ़ ट्रैक रिकॉर्ड उतना प्रभावित करने वाला नहीं है। ब्रावो टी20 में कुल चार मर्तबा मिलर को पवेलियन भेज चुके हैं। वहीं उन्होंने 16 पारियों में ब्रावो की 84 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बटोरे हैं।
हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या ब्रावो की गेंदों पर बखूबी प्रहार करते हैं। उन्होंने ब्रावो की 37 गेंदों पर 149 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। 9 पारियों में ब्रावो ने एक बार हार्दिक को पवेलियन भेजा है। जबकि राशिद ख़ान ने ब्रावो की 19 गेंदों पर 142 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए हैं। ऐसे में चेन्नई के डेथ ओवर विशेषज्ञ गेंदबाज़ राशिद और मिलर को कैसी गेंदबाज़ी करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
मुकेश और महीश से बचने की कम है गुंजाइश
मुकेश चौधरी ने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। वह जब भी पावरप्ले में विकेट झटकते हैं अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा देते हैं। इस सीज़न में वह पावरप्ले के दौरान वह सबसे ज़्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
दूसरी तरफ़ महीश थीक्षना भी इस सीज़न में पावरप्ले के दौरान सबसे ज़्यादा 6 विकेट लेने वाले ऑफ़ स्पिनर हैं। वहीं पारी के अंतिम क्षणों में भी उनकी इकॉनमी लाजवाब है। 16 से 20 ओवरों के बीच थीक्षना ने गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही रन ख़र्च किए हैं। कंजूसी के मामले में उनसे आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण हैं जिन्होंने इस अंतराल में 4.6 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं। राशिद ख़ान ने इस अवधि में 6.5 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए हैं।

नवनीत झा (@imnot_nav) ESPNcricinfo हिंदी में ए़डिटोरियल फ़्रीलांसर हैं।