मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
फ़ीचर्स

PBKS vs LSG रिपोर्ट कार्ड: लखनऊ ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

स्टॉयनिस-मेयर्स का बल्ला बोला, पंजाब को मिली 56 रनों से हार

Marcus Stoinis celebrates his fifty, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, IPL, Mohali, April 28, 2023

मार्कस स्टॉयनिस ने 72 रनों की तू़फ़ानी पारी खेली  •  BCCI

मोहाली में हुए मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स पर 56 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 27 चौकों और 14 छक्कों की मदद से लखनऊ ने 257 रन बनाए। मार्कस स्टॉयनिस ने 72 और काइल मेयर्स ने 54 रन बनाए। इसके साथ ही लखनऊ अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
लखनऊ (A++) - कप्तान राहुल जल्दी आउट हुए लेकिन मेयर्स ने कुछ बड़े शाट्स खेले और चार छक्के और सात चौकों के साथ 54 रन बनाए। इसके बाद आयुष बदोनी और मार्कस स्टॉयनिस ने मिलकर 89 रनों की साझेदारी की और जमकर हाथ खोले। बदोनी ने जहां तीन छक्कों के साथ 43 रन तो स्टॉयनिस ने पांच छक्के और छह चौकों वाली 72 रनों की पारी खेली। पूरन ने 45 रन जोड़े और 20वें ओवर तक इस सीज़न का सबसे बड़ा 257 का स्कोर बना लिया।
पंजाब (B)- शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी सस्ते में लौट गई। इसके बाद अथर्व तायडे और सिकंदर रज़ा ने मिलकर 78 रन जोड़े। रज़ा ने 36 रन बनाए तो तायडे ने 66 रनों की पारी खेली। मगर इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ भरोसा नहीं दिखा पाया। आख़िर में जितेश शर्मा ने तीन छक्के वाली तेज़ पारी खेली लेकिन पंजाब की टीम 20वें ओवर तक 201 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से सिर्फ 8 छक्के और 18 चौके लगे।
गेंदबाज़ी
पंजाब (C)- रबाडा को शुरुआती दो सफलता मिली लेकिन उनकी गेंदों पर पांच छक्के भी पड़े और 52 रन दिए। रनों की बहाव में ना अर्शदीप सिंह बच पाए ना गुरनूर बराड़, राहुल चाहर भी खाली हाथ रहे। महंगा साबित होने की वजह से सिकंदर रज़ा और लिविंगस्टन एक-एक ओवर ही कर पाए। करन को स्टॉयनिस का विकेट मिला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लखनऊ के बल्लेबाजों ने कुल 14 छक्के जमाए।
लखनऊ (A++) - स्टॉयनिस ने उम्दा शुरुआत दिलाई तो यश ठाकुर ने चार विकेट झटककर अपने हुनर का बख़ूबी परिचय दिया। बिश्नोई ने तायडे और लिविंगस्टन को शिकार बनाया। तो नवीन उल हक़ के ख़ाते में 3 विकेट गए जिसमें सैम करन का अहम विकेट भी शामिल रहा। बड़ा स्कोर होने के बावजूद गेंदबाज़ों ने पकड़ ढीली नहीं पड़ने दी और आख़िर तक बल्लेबाज़ों को ज़्यादा हाथ नहीं खोलने दिए।
फ़ील्डिंग
पंजाब (B)- पंजाब ने 14 अतिरिक्त रन दिए, साथ ही 27 मैदानी चौके भी खाए। हवाई शाट्स और रनों के बहाव के बीच खिलाड़ियों के हौसले उतने बुलंद दिखाई नहीं दिए।
लखनऊ (A+) - क्रुणाल पंड्या के हाथों में दो कैच गए तो कप्तान राहुल और बिश्नोई ने अहम कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। गेंदबाज़ों की कसावट में मैदानी फ़ील्डरों ने भी मदद की और ऐसा लगा कि हर शॉट फ़ील्डरों के हाथ में कैच के रुप में ही गया। हालांकि पंजाब के बल्लेबाज़ों ने भी 18 चौके लगाए।
रणनीति
पंजाब (B) - पंजाब ने गुरनूर बराड़ की जगह प्रभसिमरन सिंह को इंपैक्ट प्लेयर के रुप में फ़ील्डिंग के नौंवे ओवर के समय ही ले लिया था पर उनका बल्ला नहीं बोल सका। साथ ही रनों की बाढ़ रोकने के लिए कप्तान और कोच के पास कोई उम्दा रणनीति नहीं दिखाई दी।
लखनऊ (A++) - काइल मेयर्स की जगह अमित मिश्रा को इंपैक्ट प्लेयर के रुप में लिया लेकिन उनकी फिरकी विकेट नहीं दिला पाई। आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद एक मात्र रणनीति यही थी कि कोई बड़ी गलती ना हो और जीत ज्यादा देर तक दूर नहीं रही।