Features

चेन्नई, लखनऊ, मुंबई जैसी टीमें कैसे पहुंच सकती हैं प्लेऑफ़ में?

सात टीमें और जगह हैं सिर्फ़ तीन- अंक तालिका में कौन सी टीमें पहुंचेगीं टॉप 4 में?

क्या धोनी और कोहली आईपीेएल 2023 के प्लेऑफ़ में दिखाई देगें ?  BCCI

आईपीएल 2023 की लीग स्टेज में अब सिर्फ़ सात मैच और खेले जाने हैं और अब भी सात टीमें तीन स्थानों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। आईए एक नज़र डालते हैं कौन सी टीम कहां तक पहुंच सकती है।

Loading ...

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच खेले 13, अंक 15, नेट रनरेट- 0.304

मैच बाक़ी : कोलकाता (अवे मैच)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ की पांच रन की रोमांचक जीत ने, अब सिर्फ़ क्वालिफाई ही नहीं बल्कि उनकी टॉप 2 में जगह बनाने की उम्मीदें ज़िंदा हो गई हैं। यदि वे अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देते हैं, और अगर चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली से हार जाती है तो वे टॉप 2 में पहुंच जाएंगें। अगर लखनऊ और चेन्नई दोनों के 17 अंक हो जाते हैं तो नेट रन रेट (एनआरआर) के आधार पर दूसरी पोज़िशन तय होगी। फिलहाल सुपर जायंट्स का नेट रन रेट 0.304 है और सुपर किंग्स का 0.381 है।

हालांकि, अगर लखनऊ अपना आखिरी गेम हार जाता है, तो मुश्क़िल हो सकता है क्योंकि पांच अन्य टीमें - गुजरात, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब - सभी 16 या अधिक अंकों तक पहुंच सकते हैं। अगर लखनऊ 15 अंकों के साथ ही क्वालीफाई करती है तो, उन्हें उम्मीद करनी होगी कि इनमें से कुछ टीमें 16 अंकों तक ना पहुंच सकें।

मुंबई इंडियंस

मैच खेले 13, अंक 14, नेट रनरेट -0.128

मैच बाक़ी : हैदराबाद (होम मैच)

लखनऊ में उनकी हार का मतलब है कि मुंबई को अब अन्य नतीजों पर निर्भर रहने की ज़रूरत है, भले ही वे रविवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपना मैच जीत जाएं। ऐसा इसलिए है क्योंकि तीन टीमें 16 से अधिक अंकों पर समाप्त कर सकती हैं - और मुंबई अधिकतम 16 अंक ही हासिल कर सकती है - साथ ही बेंगलुरु और पंजाब भी 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं। मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट -0.128 है और इसकी तुलना में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेट रन रेट 0.166 है, और बाक़ी दो मैच जीतने पर ये और बेहतर हो सकता है।

हालांकि, अगर आरसीबी, एलएसजी, सीएसके और पंजाब किंग्स में से कोई एक हार जाती है, तो मुंबई की संभावना काफी बढ़ जाती है। उन्हें लीग स्टेज के आख़िरी दिन 21 मई को खेलने का फ़ायदा मिलेगा। मुंबई ने पूरे सीज़न में संघर्ष किया है लेकिन इस सीजन मुंबई (4-2) से बेहतर घरेलू रिकॉर्ड किसी भी टीम का नहीं है। अगर मुंबई अपना आख़िरी गेम हार जाती है तो हालात और भी जटिल हो सकते है, क्योंकि पांच टीमें संभावित रूप से 14 अंकों पर समाप्त हो सकती हैं, सभी के लिए एक ही स्थान रिक्त होगा।

पंजाब अगर अपने आख़िरी दोनों मैच जीत जाती है तो उनके पास टॉप 4 में पहुंचने का मौक़ा है.  BCCI

पंजाब किंग्स

मैच खेले 12, अंक 12, नेट रनरेट -0.268

मैच बाक़ी: दिल्ली (होम मैच), राजस्थान (होम मैच)

उनके ख़राब नेट रन रेट को देखते हुए, इस बात की संभावना बहुत कम है कि पंजाब 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ जाए। उन्हें अपने अंतिम दो जीतने होंगे और 16 अंकों पर लीग स्टेज का सफर समाप्त करने की आवश्यकता होगी, और फिर शायद उम्मीद है कि अन्य मैचों के नतीजे उनकी मदद कर पाएं, क्योंकि बेंगलुरु काफी बेहतर रन रेट के साथ 12 अंकों पर है।

बुधवार को पंजाब को सबसे निचले पायदान पर मौजूद दिल्ली के ख़िलाफ़ बड़ी जीत की दरकार है। यह किंग्स के लिए होम मैच है, लेकिन मोहाली में नहीं बल्कि धर्मशाला में।

चेन्नई सुपर किंग्स

मैच खेले 13, अंक 15,नेट रनरेट 0.381

मैच बाक़ी: दिल्ली (अवे मैच)

मुंबई की हार से चेन्नई की टॉप 2 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। यदि चेन्नई और लखनऊ दोनों अपना आखिरी गेम जीतते हैं, तो रन रेट तय करेगा कि कौन दूसरे स्थान पर रहेगा। चेन्नई उस मामले में मामूली रूप से लखनऊ से आगे है। यदि चेन्नई अपना अंतिम गेम 10 रन से जीतते हैं, तो लखनऊ को नेट रन रेट में उनसे आगे निकलने के लिए लगभग 29 रन से जीतने की आवश्यकता होगी।

यदि चेन्नई की टीम दिल्ली से हार जाती है, तो वे संभावित रूप से बाहर हो सकते हैं क्योंकि पांच टीमें 15 से अधिक अंकों पर अपना सफर समाप्त कर सकती हैं। हालांकि अगर अन्य परिणाम चेन्नई के पक्ष में जाते हैं तो वे 15 अंकों के साथ भी दूसरे स्थान पर रह सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मैच खेले 12, अंक 12, नेट रनरेट 0.166

मैच बाक़ी: हैदराबाद (अवे मैच), गुजरात (होम मैच)

जो टीमें 16 अंकों तक पहुंचने की लड़ाई लड़ रही हैं उनकी तुलना में बेंगलुरु के पास बेहतर नेट रन रेट है। अब रेस में बने रहने के लिए बेंगलुरु को कम से कम एक मैच जीतना ज़रूरी है। हालांकि दोनों मैचों में जीत से उन्हें अपने शानदार नेट रन रेट के कारण क्वालीफाई करने का एक अच्छा मौक़ा मिलेगा। बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में राजस्थान को शानदार 112 रनों से हराया था जिसकी वजह से उनका नेट रन रेट काफी बढ़ गया।

बेंगलुरु को गुजरात के ख़िलाफ़ अपने घर में लीग स्टेज के आख़िरी मैच खेलने का फायदा मिलेगा।जिसका मतलब है कि उन्हें ठीक-ठीक पता होगा कि उन्हें क्या करना है। हालाँकि, अगर वे गुरुवार को हैदराबाद में अपना मैच नहीं जीत पाते हैं तो वह आखिरी गेम महत्वहीन भी हो सकता है ।

राजस्थान के लिए भी अभी उम्मीदें बाक़ी हैं  BCCI

राजस्थान रॉयल्स

मैच खेले 13, अंक 12, नेट रनरेट 0.140

मैच बाक़ी: पंजाब (अवे मैच)

राजस्थान की टीम अधिक से अधिक 14 अंकों तक पहुंच सकती है, जिसका अर्थ है कि क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अन्य नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। उन पांच टीमों की 14 अंकों पर पहुंचने की संभावना है उनमें से राजस्थान का नेटरनरेट 0.140 का है जो कि बेंगलुरु के नेट रन रेट 0.166 के बाद दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब है कि अगर सितारे पूरी तरह से साथ दें तो उनके पास अभी भी टॉप 4 में आने का मौक़ा है बशर्त है वे शुक्रवार को पंजाब को हरा दें।

कोलकाता नाइट राइडर्स

मैच खेले 13 , अंक 12, नेट रनरेट -0.256

मैच बाक़ी: लखनऊ (होम मैच)

अगर कोलकाता अपना आख़िरी मैच अच्छे अंतर से जीत जाता है, और अगर राजस्थान, बेंगलुरु और मुंबई अपने बाक़ी मैच हार जाते हैं तो उनकी नैया पार हो सकती है। क्योंकि फिर 14 अंकों के साथ कोलकाता, पंजाब और मुंबई तीनों एक साथ होगें। तीनों ही टीमों का इस समय नेगेटिव नेट रनरेट है, और कोलकाता को पंजाब और मुंबई से ऊपर रहने मौका मिल सकता है। उदाहरण के लिए, अगर कोलकाता अपने आख़िरी मैच में 180 रन बनाते हैं और 20 रन से जीतते हैं, तो उनका नेट रनरेट -0.161 हो जाएगा, जो कि मुंबई के वर्तमान (-0.128) नेट रनरेट के क़रीब है।

आईपीएल 2023 के सीज़न में खेल रही कुल 10 टीमों में से, गुजरात पहले ही प्लेऑफ़ में जगह बना चुकी है, वहीं दिल्ली और हैदराबाद प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

Lucknow Super GiantsMumbai IndiansRajasthan RoyalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers Bengaluru

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं @rajeshstats