आंकड़े झूठ नहीं बोलते : कॉन्वे बन सकते हैं दिल्ली के लिए ख़तरे की घंटी
थीक्षणा ने वॉर्नर को तीन बार अपना शिकार बनाया है
नवनीत झा
09-May-2023
बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक और हाई वोल्टेज मुक़ाबला खेला जाना है। अब आईपीएल में हर मुक़ाबला प्लेऑफ़ को प्रभावित करने वाला है, ऐसे में हम भी कुछ ऐसे आंकड़ों का रुख़ करते हैं जोकि इस मैच को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।
वॉर्नर को रोकने की ज़िम्मेदारी थीक्षणा को लेनी होगी
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर चेन्नई के अधिकतर गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ जमकर रन बरसाते हैं। रवींद्र जाडेजा के विरुद्ध वॉर्नर ने 167 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 92 रन बनाए हैं। जबकि टी20 की सात पारियों में जाडेजा वॉर्नर को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। मोईन अली के ख़िलाफ़ भी उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि पिछले मैच में मुंबई के ख़िलाफ़ चेन्नई को शुरुआती सफलताएं दिलाने वाले दीपक चाहर की 52 गेंदों पर वह 106 के स्ट्राइक रेट से 55 रन ही बना पाए हैं, जबकि एक बार चाहर ने उन्हें अपना शिकार भी बनाया है।
वॉर्नर अगर चाहर के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं तो ऐसी स्थिति में महीश थीक्षणा को आक्रमण पर लाया जा सकता है जिन्होंने छह पारियों में से तीन बार वॉर्नर को पवेलियन भेजा है। हालांकि बेन स्टोक्स ने भी उन्हें दो बार आउट किया है लेकिन उनके खेलने की संभावना कम ही है। थीक्षणा, फ़िल सॉल्ट को भी एक बार पवेलियन भेज चुके हैं। लेकिन उन्होंने सॉल्ट के विरुद्ध 159 के स्ट्राइक रेट के साथ 32 गेंदों पर 51 रन भी खाए हैं।
कॉन्वे बन सकते हैं दिल्ली के लिए ख़तरे की घंटी
चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे इस समय शानदार लय में हैं और आंकड़े कहते हैं कि दिल्ली के ख़िलाफ़ उनकी यह लय बरक़रार रह सकती है। मौजूदा समय में दिल्ली का एक भी गेंदबाज़ टी20 में कॉन्वे को एक भी बार आउट नहीं कर पाया है। सिर्फ़ अनरिख़ नॉर्खिए के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक 150 से कम है, वह भी 142 का है। कुलदीप यादव की 19 गेंदों पर तो कॉन्वे ने 268 के स्ट्राइक रेट से 51 रन जड़े हैं, जबकि मिचेल मार्श, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और अक्षर पटेल के ख़िलाफ़ कॉन्वे ने क्रमशः 200, 200 और 189 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
कुलदीप और इशांत कर सकते हैं चेन्नई की आक्रामकता को शांत
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी इस सीज़न काफ़ी आक्रामक शैली में नज़र आ रही है। ऐसे में आंकड़े कहते हैं कि इशांत शर्मा और कुलदीप यादव चेन्नई की बल्लेबाज़ी लाइन अप के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं। कॉन्वे के ख़िलाफ़ अगर कुलदीप के आंकड़ों को एक बार किनारे कर दें तो वह अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू को टी20 में दो-दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि रहाणे कुलदीप के विरुद्ध महज़ 67 और रायुडू 100 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। वहीं इशांत ने भी रहाणे और जाडेजा को दो-दो बार अपना शिकार बनाया है, जबकि ये दोनों ही बल्लेबाज़ इशांत के विरुद्ध क्रमशः 102 और 94 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं।
कुलदीप की खटिया खड़ी कर सकते हैं मोईन अली
कुलदीप के लिए चेन्नई के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कभी धूप तो कभी छांव जैसा ही रहा है। आंकड़े कहते हैं कि अगर कुलदीप किसी तरह से कॉन्वे से बच भी जाते हैं तब भी उनके लिए मोईन अली जैसी चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है। टी20 में कुलदीप ने मोईन को एक बार आउट ज़रूर किया है लेकिन 16 गेंदों पर उन्होंने 288 के स्ट्राइक रेट से 46 रन भी खाए हैं। टी20 में किसी गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ 40 से अधिक रन बनाते हुए यह मोईन का दूसरा सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है।