मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : कॉन्वे और अर्शदीप के बीच होगी ज़ोरदार टक्कर

धवन के आगे नहीं चलता जाडेजा का ज़ोर

Kagiso Rabada celebrates the dismissal of KL Rahul, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, IPL, Mohali, April 28, 2023

ऋतुराज टी20 में तीन बार रबाडा का शिकार बन चुके हैं  •  BCCI

रविवार को डबल हेडर के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होंगी। सीएसके एक तरफ़ जहां जयपुर से हार का स्वाद चख कर सा रही है तो दूसरी तरफ़ मोहाली में करारी हार झेलकर पंजाब के हौसले भी पस्त हैं। ऐसे में कुछ ऐसे आंकड़े को टटोलते हैं जोकि इस मुक़ाबले पर अपना असर छोड़ सकते हैं।
कॉन्वे और अर्शदीप के बीच हो सकती है मज़ेदार टक्कर
इस सीज़न में सीएसके के लिए कॉन्वे सबसे अहम कड़ी साबित हुए हैं। हालांकि पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह उन्हें टी20 में तीन बार पवेलियन भी भेज चुके हैं। सीएसके के दृष्टिकोण से एक सकारात्मक बात यह है कि कॉन्वे ने अर्शदीप के ख़िलाफ़ 200 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं।
ऋतुराज को है रबाडा से ख़तरा
कॉन्वे के साथ साथ इस सीज़न ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अधिकतर अवसरों पर सीएसके को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा उनके लिए ख़तरा पैदा कर सकते हैं। ऋतुराज टी20 में तीन बार रबाडा का शिकार बन चुके हैं जबकि उनका स्ट्राइक भी रबाडा के ख़िलाफ़ 120 से कम का है।
धवन के आगे नहीं चलता जाडेजा का ज़ोर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पिछले ही मुक़ाबले में चोट से उबरकर वापस लौटे हैं। ऐसे में पंजाब को उनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी। मुक़ाबला चेपॉक में है, ऐसे में ज़ाहिर है कि जो उम्मीदें पंजाब को धवन से होंगी वैसी ही उम्मीद सीएसके को रवींद्र जाडेजा से होगी। हालांकि इन दोनों के आंकड़े कहते हैं कि पलड़ा धवन का ही भारी है। धवन टी20 में जाडेजा का सिर्फ़ एक बार शिकार बने हैं जबकि उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ 147 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
क्या रहाणे के रास्ते मिलेगी सीएसके को सफलता?
अजिंक्य रहाणे इस आईपीएल सीज़न में अप्रत्याशित फ़ॉर्म में हैं। इस सीज़न में दो सौ से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में उनका स्ट्राइक सबसे अधिक है। रहाणे ने इस सीज़न तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन दोनों के ख़िलाफ़ 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऐसे में चेपॉक पर पंजाब के लिए रहाणे एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं।