News

IPL 2024 : क्या MI प्लेऑफ़ में प्रवेश कर सकती है?

अभी तक एक भी टीम की प्लेऑफ़ में जगह पक्की नहीं हुई है

MI को घर पर करो या मरो के मुक़ाबले में KKR की बड़ी चुनौती

MI को घर पर करो या मरो के मुक़ाबले में KKR की बड़ी चुनौती

IPL 2024 में वानखेड़े पर खेले जाने वाले 51वें मुक़ाबले MI v KKR का प्रीव्यू दीप दासगुप्ता के साथ

मुंबई इंडियंस (MI) अभी भी प्लेऑफ़ में प्रवेश कर सकती है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऊपर सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की जीत से उनकी राह कठिन ज़रूर हुई है लेकिन उनके पास अभी भी 14 अंकों के साथ अंतिम चार में जगह पाने का मौक़ा है।

Loading ...

अगर RR और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने अधिकतर मैच जीत जाएं और अंक तालिका में पहले दो स्थान हासिल कर लें तब ऐसा संभव हो सकता है कि MI 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल कर ले।

उदाहरण के तौर पर अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और SRH, 8 मई को खेले जाने वाले मैच को छोड़कर अपने अगले सभी मैच हार जाते हैं तब उस मैच का विजेता 14 अंकों के साथ अंक तालिका को समाप्त करेगा। अगर MI अपने अंतिम चार मैच जीत जाती है तब उसी विजेता के साथ वह भी अंकों के लिहाज़ से तीसरे स्थान पर होगा। ऐसा भी संभव है कि अंतिम छह टीमें भी 12-12 के बराबर अंक हासिल करें।

अगर MI KKR से हार गई तो?

अगर MI शुक्रवार को हार जाती है तब ऐसा हो सकता है कि वह 12 अंक हासिल कर चौथे स्थान के लिए लड़ने वाली अंतिम सात टीमों में से एक हो। इसका मतलब है कि अगर MI को शुक्रवार को हार भी नसीब होती है तब भी वह गणितीय तौर पर प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं होगी।

RCB के लिए क्या संभावनाएं हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास भी MI जितने ही 10 अंक हैं। हालांकि उनके लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और इस समय जीत के रथ पर सवार हैं। जबकि MI को पिछले तीन मैचों में लगातार हार नसीब हुई है। इस समय RCB के पास भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ़ में पहुंचने का मौक़ा है। हालांकि गणितीय तौर पर वह 12 अंकों के साथ भी अंतिम चार में पहुंच सकते हैं।

RR की जगह अब भी पक्की नहीं हुई है

RR इस सीज़न की अब तक की सबसे सफल टीम है। हालांकि अब भी उन्होंने अंतिम चार में प्रवेश नहीं किया है और अभी भी उनके प्लेऑफ़ से बाहर होने की संभावना बची हुई है। अगर RR अपने बाक़ी बचे सभी चार मैच हार जाती है तब KKR, SRH, LSG और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अंक तालिका को 18 या उससे अधिक अंक अर्जित कर समाप्त कर सकते हैं। अगर RR एक मैच भी जीतती है तब भी वह अंक तालिका में पांच टीमों में से ऐसी एक टीम हो सकती है जिसके पास 18 अंक होंगे।

IPL 2024 के 50 मैच खेले जाने के बाद भी अभी तक एक भी टीम की जगह प्लेऑफ़ में पक्की नहीं है और अभी तक एक भी टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है।

Lucknow Super GiantsChennai Super KingsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruKKR vs MIIndian Premier League

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं। @rajeshstats