Features

कई खिलाड़‍ियों की चोटों से जूझ रही मुंबई हार्दिक की घर वापसी को तैयार

टीम के पास स्पिन के कम विकल्‍प, लेकिन जसप्रीत बुमराह और पावर पैक भारतीय बल्‍लेबाज़ी क्रम से वे बहुत आगे जा सकते हैं

पत्रकार वार्ता के समय हार्दिक पंड्या और कोच मार्क बाउचर  Mumbai Indians

पिछले सीज़न मुंबई इंडियंस कहां रही

Loading ...

14 मैचों में आठ जीत के साथ उन्‍होंने लीग स्‍तर में चौथे स्‍थान पर समाप्‍त किया। एलिमिनेटर में उन्‍होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया लेकिन क्‍वालीफ़ायर 2 में गुजरात टाइटंस से हार गए।

IPL 2024 के‍ लिए मुंबई की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्‍तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड*, डेवाल्‍ड ब्रेविस*, नेहाल वढेरा, विष्‍णु विनोद (विकेटकीपर), रोमारिया शेफ़र्ड*, मोहम्‍मद नबी*, शम्‍स मुलानी, नमन धीर, अंशुल कामबोज, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, ल्‍यूक वुड*, गेराल्‍ड कट्ज़ी, दिलशान मदुशंका*, नुवान तुषारा*, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा

*विदेशी खिलाड़ी

उपलब्‍ध खिलाड़ी - शुरुआत में सूर्यकुमार के खेलने पर संदेह

सूर्यकुमार यादव मुंबई के पहले मैच के लिए समय पर फ़‍िट नहीं हो पाएंगे। पिछले तीन महीनों में उनकी एड़ी की सर्जरी हुई है और स्‍पोर्ट्स हार्निया हुआ है और अभी वह राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर हैं।

नेट्स में अपनी टांग तुड़वाने के बाद जेसन बेहरनडॉर्फ़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर इंग्‍लैंड के बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ल्‍यूक वुड को लिया गया है। गेराल्‍ड कट्ज़ी टीम से जुड़ गए हैं लेकिन वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं और उनके शुरुआती कुछ मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। दिलशान मदुशंका को बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ दूसरे वनडे में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और उनके भी शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेलने की संभावना है।

इस साल मुंबई के लिए नया क्‍या?

कप्‍तान के तौर पर हार्दिक पंड्या की मुंबई टीम में वापसी हो गई है, वह रोहित शर्मा की जगह अब इस रोल को निभाएंगे। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कैसे टीम रोहित शर्मा बिना किसी अतिरिक्‍त ज़‍िम्‍मेदारी से प्रदर्शन करते हैं।

यहां पर छह नए विदेशी खिलाड़ी कट्ज़ी, मदुशंका, वुड, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफ़र्ड और मोहम्‍मद नबी शामिल हुए हैं। तुषारा लसिथ मलिंग की तरह ऐक्‍शन में गेंदबाज़ी करते हैं। हाल ही में बांग्‍लादेशक के ख़‍िलाफ़ टी20आइ्र में उन्‍होंने हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए थे। अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों में पीयूष चावला के बैकअप के तौर पर श्रेयस गोपाल को शामिल किया गया है।

अच्‍छा क्‍या - बल्‍लेबाज़ी और बुमराह

टीम के पास भारतीय बल्‍लेबाज़ों का एक अच्‍छा ग्रुप है। जब सूर्यकुमार उपलब्‍ध हो जाएंगे तो उनके पास शीर्ष पांच पर सारे भारतीय खिलाड़ी रोहित, इशान किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक और तिलक वर्मा होंगे। नंबर छह पर टिम डेविड के होने से टीम कितना ही बड़ा स्‍कोर या लक्ष्‍य का पीछा करने में सक्षम होगी, जो उन्‍होंने पिछले सीज़न दिखाया भी था। किशन और तिलक के रहने से बायें-दायें संयोजन बनने से भी मदद मिलेगी।

हार्दिक ने प्री सीज़न पत्रकार वार्ता में कहा था कि वह गेंदबाज़ी के लिए फ़‍िट हैं, जिससे टीम का बेहतरीन संतुलन बनेगा। शेफ़र्ड और नबी के तौर पर मुंबई के पास दो और क्‍वालिटी ऑलराउंडर हैं, लेकिन जैसा कि मार्क बाउचर ने संकेत दिए हैं कि वे कइ्र बार केवल तीन विदेशी खिलाड़‍ियों के ही साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह के तौर पर उनके पास ऐसा तेज़ गेंदबाज़ है जो किसी भी फ़ेज़ में गेंदबाज़ी कर सकता है। 2023 वनडे विश्‍व कप और हाल ही में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ समाप्‍त हुई टेस्‍ट सीरीज़ के बाद बुमराह एक और बाद बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।

तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगे बुमराह  BCCI

ख़राब क्‍या - चोट और स्पिन के कम विकल्‍प

मुंबई चाहेगी कि सूर्यकुमार अधिक मैच मिस ना करें, वहीं किशन नवंबस से कोई बड़ा क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं। उन्‍हें सबसे बड़ा झटका पावरप्‍ले विशेषज्ञ बेहरडॉर्फ़ के तौर पर लगा है। कट्ज़ी और मदुशंका की अनुपस्थिति भी उनको परेशान करेगी।

मुंबई के पास स्पिन के सीमित ही विकल्‍प हैं। चावला पिछले सीज़न उनके लिए अंतर साबित हुए थे जहां उन्‍होंने 16 मैचों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्‍थान पर थे। लेकिन सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफ़ी में उनकी ताज़ा वापसी अच्‍छी नहीं रही, जहां पर उन्‍होंने सात मैचों में 8.40 की इकॉनमी से चार ही विकेट लिए। 35 साल की उम्र में क्‍या वह मुंबई के स्पिन आक्रमण का एक बार फ‍िर नेतृत्‍व कर सकते हैं?

कुमार कार्तिकेय की उम्र और फ़ॉर्म उनके साथ है लेकिन उनका IPL प्रभावी नहीं गया था। पिछले सीज़न उन्‍होंने आठ मैच में 8.73 की इकॉनमी से पांच ही विकेट लिए थे। श्रेयस गोपाल पिछले तीन IPL सीज़न में केवल चार ही मैच खेले हैं।

शेड्यूल पर एक नज़र

7 अप्रैल तक जारी हुए शेड्यूल में मुंबई चार मैच खेलेगी। पहले दो मैच गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ घर के बाहर, जबकि अगले दो मैच वे राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ घर में खेलेंगे। तीसरे मैच के बाद उन्‍हें पांच दिन का ब्रेक मिलेगा।

Mumbai IndiansIndian Premier League

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।