हार्दिक पांड्या IPL 2024 के साथ वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस की कप्तानी के लिए तैयार हैं और साथ ही उन्होंने ख़ुद को गेंदबाज़ी के लिए भी फ़िट बताया है। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान हुई एंकल इंजरी के कारण अक्तूबर से ही मैदान से दूर चल रहे हार्दिक ने ख़ुलासा किया है कि वह इस साल की शुरुआत से ही फ़िट हैं।
हार्दिक ने मुंबई में प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "हां, मैं गेंदबाज़ी करूंगा। विश्व कप की मेरी चोट काफ़ी गंभीर थी। इसका मेरे पिछले चोट से कोई लेना-देना नहीं थी, इसका मेरी फ़िटनेस से कोई लेना-देना नहीं था। जब मैं फ़िट हुआ था तो अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ [टी-20] शुरू ही हुई थी। मैं तभी से फ़िट था, लेकिन कोई मैच खेलने के लिए नहीं थे।"
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विश्व कप के लीग चरण मैच में गेंदबाज़ी करते समय फ़ॉलो-थ्रू में हार्दिक चोटिल हुए थे। उनका कहना है कि नॉकआउट के लिए ख़ुद को फ़िट करने की कोशिश में उन्होंने अपनी चोट को और गंभीर कर लिया था।
हार्दिक ने कहा, "मेरी चोट ने पहले दिन से ही दिखा दिया था कि मैं विश्व कप से बाहर हूं, लेकिन भारत के लिए खेलना हमेशा स्पेशल रहा है और ख़ास तौर से विश्व कप में। हमने 10 दिन पुश किया और हमें पता था कि विश्व कप सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल के लिए फ़िट हो पाना पहाड़ चढ़ने जैसा है। जब हमने अधिक कोशिश की तो मेरी चोट और गंभीर हो गई और इसका समय भी बढ़ गया।"
हार्दिक: 'मैं जानता हूं कि हमेशा मेरे कंधे पर होगा रोहित का हाथ'
मुंबई में
रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान के रूप में हार्दिक की वापसी इस सीज़न की सबसे चर्चित चीज़ रही है।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह असहज होगा या फिर किसी तरह अलग होगा। यह एक अच्छा एहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से साथ में खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है और मुझे पता है कि वह अपना एक हाथ मेरे कंधे पर रखने वाले हैं।"
"वो यात्रा कर रहे हैं, खेल रहे हैं। कई महीनों से हमने एक-दूसरे को देखा नहीं है। एक बार वो आ जाते हैं [और मुंबई कैंप ज्वाइन कर लेते हैं] तो हम निश्चित रूप से बात करेंगे।"
मुंबई कोच
मार्क बाउचर का मानना है कि रोहित को ज़िम्मेदारी से मुक्त किया जाना टीम के लिए अहम हो सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शानदार फ़ॉर्म में हैं। मैं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच देख रहा था और जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहे थे और गेंद के लिए उनका मूवमेंट शानदार रहा है। मैं इस चीज़ का इंतज़ार कर रहा हूं कि रोहित खुलकर खेलें और कप्तानी का भार उनके कंधों पर ना हो।"
हालिया IPL सीज़नों में रोहित बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं और पिछले पांच सालों में उनका औसत 24.89 तो वहीं स्ट्राइक-रेट 127.54 का रहा है। बाउचर ने कहा, "अगर हमारे लिए उनका सीज़न अच्छा रहा तो हम टूर्नामेंट के आख़िरी चरण तक जाएंगे।"
क्या MI चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ करेगी शुरुआत?
मुंबई ने जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों पर जमकर पैसे खर्च किए हैं। उन्होंने 17.75 करोड़ रूपये की पर्स में से 14.40 करोड़ रूपये साउथ अफ़्रीका के जेराल्ड कोएत्ज़ी और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका और नुवान तुषारा पर ख़र्च कर दिए थे। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी ख़रीदा है।
बाउचर ने कहा, "अगर आप उन सभी विदेशी खिलाड़ियों पर निगाह डालेंगे जिन्हें हमने अपने साथ जोड़ा है तो हमें काफ़ी सारे विकल्प मिल गए हैं। मेरे हिसाब से इस सीज़न हम परिस्थितियों के हिसाब से टीम का चयन कर सकते हैं। हमें देखना होगा कि अलग-अलग परिस्थितियों में कौन से खिलाड़ी बेस्ट हो सकते हैं।"
बाउचर ने संकेत दिए हैं कि मुंबई संभवतः तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है और ऐसा वे पिछले सीज़न तीन मैचों में कर भी चुके हैं।
"शायद ऐसा समय भी आए जब हम केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरें। संभवतः हम एक या दो विकल्प इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बेंच पर भी रख सकते हैं और फ़िर परिस्थितियों के हिसाब से देखें कि हमारे लिए क्या बेस्ट हो सकता है।"