IPL 2024: सूर्यकुमार का पहले मैच में खेलना संदिग्ध
वह फ़िलहाल NCA बेंगलुरू में हैं और उन्हें BCCI मेडिकल स्टाफ़ से क्लियरेंस का इंतज़ार है
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Mar-2024
सूर्यकुमार यादव ने आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय मैच दिसंबर में खेला था • Associated Press
एड़ी की सर्जरी से उबर रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ पहले मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। वह अभी पूरी तरह से फ़िट नहीं हो पाए हैं। वह फ़िलहाल NCA बेंगलुरू में हैं और उन्हें BCCI मेडिकल स्टाफ़ से क्लियरेंस का इंतज़ार है।
मुंबई के प्रमुख कोच मार्क बाउचर से जब सूर्यकुमार के फ़िटनेस के बारे में पूछा गया तो वह साफ़ नहीं कर पाए कि सूर्यकुमार को BCCI के मेडिकल स्टाफ़ से क्लियरेंस मिल पाया है। हालांकि वह मुंबई के दो अभ्यास मैचों का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बाद मुंबई की टीम अपने पहले मैच के लिए अहमदाबाद रवाना होगी।
बाउचर ने प्री सीज़न प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए कहा, "सूर्या के फ़िटनेस की निगरानी BCCI भी कर रही है और हमें उनसे अपडेट की दरकार है। हमारे पास भी एक विश्व स्तरीय मेडिकल टीम है, जो इन सबका ध्यान रखती है। सभी टीमें फ़िटनेस से प्रभावित हैं और उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। मुझे अपनी मेडिकल टीम पर विश्वास है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं। यह हो भी सकता है कि हम भी एक या दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले या दौरान खो दें लेकिन यह ऐसा ही है। हमें बस सही रास्ते पर होना होगा और सटीक रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने होंगे।"
सूर्यकुमार ने अपना आख़िरी मैच साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पिछले साल दिसंबर में खेला था, जहां उन्होंने 56 गेंदों में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें स्पोर्ट्स हार्निया और एड़ी की सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिसके कारण वह अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ जनवरी में हुए टी20 सीरीज़ से बाहर भी थे।